IIM CAT EXAM Admit Card: कैट परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड जल्द ही आने वाला है, ऐसे होगा डाउनलोड !

IIM Common Admission Test exam का प्रवेश पत्र (Admit Card)  7 November 2023 को शाम में जारी किया जायेगा। IIT CAT परीक्षा का आयोजन 26 November को होना है।IIM CAT EXAM Admit Card कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का प्रवेश पत्र (Admit Card), भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ (Lucknow) के द्वारा जारी किया जायेगा। IIT CAT का प्रवेश पत्र (Admit Card) आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार, एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद नीचे बताये गए नियम के अनुसार डाउनलोड (Download) कर सकते हैं। 

Admit Card लेने के लिए इन चीजों की तैयारी कर लें 

जिन भी उम्मीदवारों को IIM CAT की परीक्षा (Exam) देनी है, IIM CAT EXAM Admit Card वे पंजीकृत उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि की मदद से प्रवेश पत्र (admit card) डाउनलोड कर सकेंगे। IIT CAT की परीक्षा 26 नवंबर 2023 को होने वाली है CAT एग्जाम लगभग 155 परीक्षण शहरों में आयोजित किया जायेगा। CAT के उम्मीदवारों को लगभग किसी भी छ: परीक्षण स्थानों का चयन करने की अनुमति होगी। CAT परीक्षा से पहले, उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र (admit card) जरूर ले लें। 

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सूचना-

जो भी उम्मीदवार CAT का एग्जाम देना चाहते हैं, उन परीक्षार्थियों को एक आधिकारिक नोटिस आया है, IIM CAT EXAM Admit Card जिसमें कहा गया है कि, ” CAT के उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन में प्रश्नों का उत्तर IIM CAT EXAM Admit Card देने के लिए केवल 40 मिनट का समय मिलेगापरीक्षार्थियों को एक सेक्शन में प्रश्नों का उत्तर देते समय एक सेक्शन से दूसरे सेक्शन में जाने की अनुमति नहीं होगीउम्मीदवारों को परीक्षण के प्रारूप को समझने के लिए ट्यूटोरियल कैट (CAT) वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिया जाएगा। CAT परीक्षार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि, वे कैट (CAT) वेबसाइट पर उपलब्ध ट्यूटोरियल पर पहले से ही काम कर लें।

IIM CAT EXAM Admit Card
IIM CAT EXAM Admit Card

IIM CAT एडमिट कार्ड (Admit Card) कैसे डाउनलोड करें?

CAT के उम्मीदवार नीचे दिए गए नियम के अनुसार, प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड (Download) कर सकते हैं। 

1- सबसे पहले IIM CAT EXAM Admit Card वह आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं। 

2- फिर दिख रहे होम पेज पर, “आईआईएम कैट (IIM CAT) एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड करें” इस लिंक पर क्लिक करें। 

3- उसके बाद IIM CAT EXAM Admit Card अपनी लॉगिन की जानकारी दर्ज करें

4- फिर आपका प्रवेश पत्र (Admit Card) स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा। 

5- उसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और IIM CAT EXAM Admit Card भविष्य के लिए इसे प्रिंट भी कर लें। 

6- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले, उम्मीदवारों के पास उनकी कैट (CAT) लॉगिन आईडी (ID)और पासवर्ड (Password) होनी चाहिए। 

CAT परीक्षा का शेड्यूल क्या है?

कैट एग्जाम उम्मीदवारों के लिए IIM लखनऊ के तरफ IIM CAT EXAM Admit Card से पूर्व में जारी शेड्यूल के मुताबिक CAT परीक्षा तीन पालियों में जारी की जाएगी। यह परीक्षा पहली पाली में सुबह 08:30 बजे से सुबह 10:30 बजे तक होगी। उसके बाद यह परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक चलेगी। इसके बाद यह परीक्षा तीसरी पाली में शाम 04:30 बजे से शाम 06:30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। 

CAT एग्जाम, एडमिट कार्ड रिलीज की तारिख और समय यहाँ देखें-

IIM CAT के जो भी उम्मीदवार इसकी तारिक और समय रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे, उन उम्मीदवारों के लिए नीचे उपलब्ध करा दी गयी है।

विषयविवरण
कैट एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख (CAT admit card release date)07 नवंबर, 2023 (जारी)
कैट परीक्षा तिथि 2023 (CAT exam date 2023)26 नवंबर, 2023
कैट परीक्षा का समय 2023 (CAT exam time 2023)स्लॉट 1 – प्रातः 08:30 बजे सुबह 10:30 बजे तक स्लॉट 2 – दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक स्लॉट 3 – शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक
आईआईएम कैट एडमिट कार्ड 2023 स्थिति (IIM CAT Admit Card 2023 Status)जारी
कैट एग्जाम एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियलकैट लॉगिन आईडी और पासवर्ड
वेबसाइट पर कैट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक (CAT admit card download link on website)iimcat.ac.in
कैट 2023 हेल्पलाइन नंबर (CAT 2023 helpline number)1800-2090-830

CAT एग्जाम एडमिट कार्ड रिलीज पर एक आवश्यक विवरण

CAT एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद यह सुनिश्चित कर लें कि इसमें सभी आवश्यक विवरण उपलब्ध है या नहीं। CAT exam के एडमिट कार्ड पर नीचे दी गयी निम्नलिखित जानकारी का उल्लेख किया जायेगा।

1- उम्मीदवार का नाम

2- आवेदन संख्या

3- जन्म की तारीख

4- उम्मीदवार की श्रेणी

5- PWD स्थिति

6- परीक्षा की तिथि और दिन

7- परीक्षा का समय और सत्र

8- केंद्र पर रिपोर्टिंग/प्रवेश का समय

9- केंद्र का गेट बंद होने का समय

10- गूगल मैप लिंक

11- परीक्षा का शहर

12- परीक्षा केंद्र

13- उम्मीदवार की तस्वीर लगाने और हस्ताक्षर करने के लिए प्रदान किया गया स्थान

14- कैट परीक्षा 2023 के दिन उम्मीदवारों को कैट प्रवेश पत्र संबंधी निर्देशों का पालन करना चाहिए।

CAT एग्जाम में कैट प्रवेश पत्र (Admit Card) के साथ कौन-सी जरूरी चीज ले जानी है ?

प्रवेश पत्र (Admit Card) के साथ वैध फोटो आइडी के रूप में निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज को जरूर लेकर जाएं।

1- आधार कार्ड

2- मतदाता पहचान पत्र

3- पैन कार्ड

4- कॉलेज/यूनिवर्सिटी आईडी

5- पासपोर्ट

6- ड्राइविंग लाइसेंस

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) IIM CAT EXAM Admit Card


Q1- कैट के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

कैट में आवेदन करने के लिए कुल 50% अंक के साथ उम्मीदवार स्नातक किया हुआ हो।

Q2- कैट 2023 की परीक्षा कब होगी?

कैट 2023 परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को तीन स्लॉट में किया जाएगा।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment