Neo9 And Neo9 Pro Launch Date कंपनी के इस फोन में एक शानदार डिस्प्ले देखने को मिलेगा। साथ ही इस फोन में 120W की चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी ऑफर कर रही है। iQOO के नए फोन का स्पीसिफिकेशन भी काफी जबरदस्त है।
iQOO अपने नए फोन को भारत में पहली बार लॉन्च करने जा रहा है। iQOO के नए फोन का नाम iQOO 12 है। यह फोन 12 दिसंबर (December) को भारत में लॉन्च होगा। Neo9 And Neo9 Pro Launch Date इस फोन की प्री-बुकिंग 5 दिसंबर से शुरू हो गई है। इस नए फोन के लांच होने से पहले iQOO कंपनी की नए स्मार्टफोन सीरीज- iQOO Neo9 की चर्चा शुरू हो गई है। सुनने में आया है कि इस सीरीज में iQOO कम्पनी दो हैंडसेट लॉन्च करने वाली है। iQOO Neo9 और iQOO Neo 9 Pro लॉन्च करने वाली है।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन में वेरिएंट के खास स्पेसिफिकेशन को लिक कर दिया है। हालांकि, इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। Neo9 And Neo9 Pro Launch Dateकंपनी इस फोन में 120 Watt की चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करने वाली है। आईए इस फोन की खास खबर को जानते हैं।
iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Proस्पेसिफिकेंशन (Specification)
iQOO Neo 9 स्मार्टफोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। iQOO Neo9 100W Fast Charging फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Neo9 And Neo9 Pro Launch Date यह फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए iQOO Neo 9 में वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, इंफ्रारेड डायरेक्ट और यूएसबी टाइप सी है।
iQOO Neo 9 Pro बरार के लीक के अनुसार iQOO डिवाइस को हाई 144Hz रिफ्रेश रेट पैनल से लैस करेगा। हुड के तहत, यह फोन डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट से लैस होगा। Neo9 And Neo9 Pro Launch Date टिप्सटर ने कहा है कि Neo9 Pro में कंपनी LPDDR5x रैम (RAM) और UFS 4.0 स्टोरेज देने वाली है। कंपनी इस फोन में शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए Q1 चिप भी देगी। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में डायमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया जाएगा।
Components | Specification |
Smartphone | iQOO Neo 9 & iQOO Neo 9 Pro |
Launch Date | Soon |
Display Size | 6.78″ 1.5K OLED Display |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 |
RAM & Storage | 256GB 12GB RAM & UFS 4.0 Storage LPDDR5x |
Rear Camera | 50 MP Sony IMX920 Primary Camera50 MP Ultra-Wide Angle Camera64 MP Periscope |
Front Camera | 16 MP Wide Angle Lens |
Battery | 5000mAh Battery |
iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro Processor Neo9 And Neo9 Pro Launch Date
इन दोनों फोन का प्रोसेसर iQOO Neo 9 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और iQOO Neo 9 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट के साथ आ सकता है। डाटा स्टोरेज के मामले में ये Neo9 And Neo9 Pro Launch Date दोनों फोन 12जीबी तक रैम +256जीबी या 512जीबी तक स्टोरेज सपोर्ट कर सकते हैं। इन दोनों फोन का कैमरा नियो सीरीज डिवाइस OIS सपोर्ट वाले रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकते हैं।
iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro डिस्प्ले (Display)
लीक के अनुसार iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 1.5 के रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। Neo9 And Neo9 Pro Launch Date इन दोनों फोन का कैमरा फीचर्स की बात करें तो लीक में सामने आया है कि नियो सीरीज डिवाइस OIS सपोर्ट रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकते हैं।
iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro बैटरी (Battery)
iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro ये दोनों स्मार्टफोन्स के डिवाइस 5000mAh बैटरी से लैस हो सकते हैं। जबकि चार्जिंग स्पीड के मामले में Neo 9 Pro में शानदार 120वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro कैमरा (Camera)
iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro ये दोनों स्मार्टफोन्स के कैमरा फीचर्स की बात करें तो लीक में सामने आया है कि Neo सीरीज डिवाइस OIS सपोर्ट रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकते हैं। ये दोनों स्मार्टफोन्स 50 मेगापिक्सल का Sony IMX9820 प्राइमरी लेंस लगाया जा सकता है और इसके साथ ही इन दोनों फोन्स में अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया जा सकता है।
ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !