Best 5G Phone Under10000: 10000 रुपये में पांच बेस्ट मोबाइल फोन्स, जानें स्पेसिफिकेशन और बैटरी क्वालिटी!

Best 5G Phone Under10000 अगर आप एक बेस्ट स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10000 रुपये तक ही है, तो आप इतने रुपए के अंदर में एक बेस्ट स्मार्टफोन ले सकते हैं। आज कल के स्मार्टफोन मार्केट में महंगे फोन का बोलबाला रहता है लेकिन सबसे ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री बजट सेगमेंट में ही होती है। 10000 रुपये के अंदर में बहुत सारे बेस्ट स्मार्टफोन आते हैं।

अब दस हजार के अंदर में इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन में भी आपको लगभग वह सभी स्पेसिफिकेशंस मिल रहे हैं, जो आपको किसी महंगे फोन में मिलते हैं। Best 5G Phone Under10000 मोबाइल डेटा के अफोर्डेबल होने से बजट सेगमेंट में आने वाले फोन्स की बिक्री बढ़ी है। इस फोन में 4G कनेक्टिविटी (Connectivity), अच्छा कैमरा (Good Camera), हाई रिजॉल्यूशन स्क्रीन (High Resolution Screen) और फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor) शामिल हैं। आगे हम आपको पांच बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रही हूँ।

1- Realme Narzo N53

Realme Narzo N53 में 6.74-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है और यह HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इस फोन में मिनी कैप्सूल फीचर भी मिलता है और यह iPhone के डायनैमिक आईलैंड फीचर की तरह काम करता है। यह इतने डिवाइस UniSoC T612 प्रोसेसर पर काम करता है। Best 5G Phone Under10000 इस फोन को आप 4GB, 6GB और 8GB RAM ऑप्शन में खरीद सकते हैं।  इस फोन में 50MP का प्राइमरी और एक AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो

कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में N53 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। रियलमी का यह फोन 33W USB Type C चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

Realme Narzo N53 स्पेसिफिकेशन (Specification)
Display6.74 inch
RAM4 GB
Storage64 GB
Battery Capacity5000 MAH
Rear Camera50 MP
Front Camera8 MP

2- Motorola Moto E13 Best 5G Phone Under10000

कंपनी का मानना है कि यह स्मार्टफोन Motorola moto E13 बेहद शानदार क्वालिटी, एडवांस टेक्नोलॉजी और जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला फोन है। इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और साथ ही UNISOC T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, प्रीमियम ऐक्रेलिक ग्लास (PMMA) बॉडी, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो और 5000mAh की बैटरी मौजूद है। कैमरा की बात करें तो Moto E13 में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Best 5G Phone Under10000 डाइमेंशन के लिए इस मोटोरोला फोन की लंबाई 164.19 mm, 74.95 mm, 8.47mm और वजन 179.5 ग्राम है।

Motorola Moto E13 स्पेसिफिकेशन (Specification)
Display6.50 inch, 720
RAM2 Gb
Storage64 GB
Battery Capacity5,000 MAH
Rear Camera13 MP
Front Camera5 MP

3- LAVA Yuva 2 Pro

LAVA Yuva 2 Pro 6.5-इंच HD+ नॉच डिस्प्ले है, जिसमें 720×1600 रेजोल्यूशन और 269 ppi है। साथ ही ये MediaTek Helio G37 SoC प्रोसेसर पर रन करता है। स्टोरेज की बात करें, तो इसमें इनबिल्ट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज है। LAVA Yuva 2 Pro में आपको काफी शानदार कैमरा भी मिलता है। Best 5G Phone Under10000 इसमें 13MP AI Triple Rear Camera दिया गया है। अगर हम कैमरा को लेकर अपना एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर करें तो इसके कैमरा में आपको कुछ कलर्स जरूर लाइट मिलते हैं। लेकिन पिक्चर क्वालिटी को लेकर आपको कोई शिकायत नहीं होगी।

 

Best 5G Phone Under10000
Best 5G Phone Under10000
LAVA Yuva 2 Pro स्पेसिफिकेशन (Specification)
Display6.50 inch, 720
RAM4 GB
Storage64 GB
Battery Capacity5000 MAH
Rear Camera13 MP
Front Camera5 MP
Best 5G Phone Under10000

4- LAVA Blaze 5G

LAVA Blaze 5G में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ फोन में 6.5 इंच की 2.5डी कर्व्ड एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है। इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस लेटेस्ट 5जी फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MC2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। Best 5G Phone Under10000 इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन का पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। इसका दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और तीसरा VGA कैमरा है। दिन की रोशनी की बात करें तो इस फोन से आप अच्छी फोटोज कैप्चर कर सकते हैं। 

LAVA Blaze 5G स्पेसिफिकेशन (Specification)
Display6.5 inch, 720
RAM4 GB
Storage128 GB
Battery Capacity5000 MAH
Rear Camera50MP + 2MP+ 0.3MP
Front Camera8MP
Best 5G Phone Under10000
Best 5G Phone Under10000
Best 5G Phone Under10000

5- Poco C51

स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन) आउट-ऑफ-द-बॉक्स रन करता है। इस फोन में प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 SoC चिपसेट दिया गया है। इस फोन में स्टोरेज की बात करें तो फोन में 6GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Poco C51 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक VGA डेप्थ सेंसर शामिल है। अच्छी रोशनी में मेन कैमरा अच्छा काम करता है।

Poco C51 स्पेसिफिकेशन (Specification)
Display6.52 inch, 1600
RAM4 GB
Storage64 GB
Battery Capacity5,000 MAH
Rear Camera8MP
Front Camera5MP
Best 5G Phone Under10000

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment