Vivo S18: Vivo कंपनी अपने S सीरीज के दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। चीनी मार्केट में इन दो नए स्मार्टफोन Vivo S18 और Vivo S18 Pro लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फोन में 64 MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। इस फोन का प्रोसेसर भी काफी तगड़ा है। इस फोन का डिस्प्ले 6.8 इंच का है।
भारत में जल्द ही Vivo के दो नए स्मार्टफोन दस्तक देने वाले हैं। Vivo ने दो नए स्मार्टफोन Vivo S18 और Vivo S18 Pro लांच कर दिया है। वीवो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को Vivo V30 se रिब्रांडिंग करके भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगा। आगे इस कॉन्टेंट में आपको Vivo S18 से संबंधित सारी डिटेल्स मिलने वाली है। इस फोन से रिलेटेड स्पेसिफिकेशन, प्रोसेसर, डिस्प्ले और भी सारी डिटेल्स मिलने वाली है।
Vivo S18 स्पेसिफिकेंशन (Specification)
Vivo कंपनी के फोन ऑलमोस्ट सभी को पसंद आते हैं। इस फोन में आपको Qualcomm का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा। कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है।
Components | Specification |
Smartphone | Vivo S18 |
Display Size | 6.81 inches, OLED Display, 1080 x 2400 Px, Pixel Density (386 PPI), Bezel-less With Punch-Hole |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
RAM & Storage | 12GB & 256Gb |
Rear Camera | 64 MP Primary Camera, 8MP Ultra Wide Angle Camera & 2 MP Depth Camera |
Front Camera | 32 MP |
Battery | 5000 mAh |
Refresh Rate | 120 Hz |
Supported Network | 5G Supported in India + 4G VoLTE 3G, 2G |
Flashlight | LED |
CPU, GPU | Octa core (2.63GHz, Single Core+2.4 GHz, Tri |
Fingerprint Lock | Available |
Face Lock | Available |
Colour Option | Blue, White, Black |
Vivo S18 फीचर्स (Features)
इस फोन में आपको 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। S18 में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट और Vivo S18e में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर मिलता है।
Vivo S18 डिस्प्ले (Display)
इस फोन में आपको 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है और ये फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में रेजोल्यूशन 1080×2400 और पिक्सल डेंसिटी (386 PPI) है। साथ ही इसमें Bezel-Less के साथ पंच होल डिस्पले स्क्रीन भी दिया गया है।
Vivo S18 Processor
कंपनी ने इस फोन के प्रोसेसर में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और Adreno 720 जीपीयू लगाया है। साथ ही 2800 x 1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है।
Vivo S18 बैटरी (Battery)
इस फोन की बैटरी की बात करें तो S18 और S18 Pro मॉडल में आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast Charging Support) के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में 80W फ्लैश चार्जिंग के साथ 4800mAh की बैटरी है।
कैमरा (Camera)
कैमरा सेटअप की बात करें Vivo के इस फोन के रियर में 50MP का पहला कैमरा, 2MP का दूसरा कैमरा होगा। वहीं 50MP का पहला कैमरा और 8MP का दूसरा कैमरा दिया जाएगा और S18 Pro में 50MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 12MP का तीसरा कैमरा होगा। Vivo के आगामी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करेंगे।
Launch Date In India
कई फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार, कंपनी स्मार्टफोन को 2024 में 15 जनवरी (January) को भारतीय मार्केट में पेश कर सकती हैं।
Price In India
चीनी मार्केट में Vivo ने इस स्मार्टफोन को 3199 CNY में लॉन्च किया है। भारतीय रुपए में लगभग Rs. 38,000 के आसपास होता है। कुछ एक्सपर्ट टेक्नोलॉजी वेबसाइटों (Expert Technology Websites) के द्वारा कंपनी फोन को इसी बजट के बीच में लॉन्च कर सकती हैं।
ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !