Dunki vs Salaar: Salaar की दहाड़ से Shah Rukh Khan की बढ़ेगी टेंशन, एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही किया छप्परफाड़ कलेक्शन जाने पूरा डिटेल्स

नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगो का हमारे इस नये आर्टिकल में स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम लोग Salaar की एडवांस बुकिंग के सम्बन्ध में जानेंगे तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें ताकि आपको इस आर्टिकल में बताई गयी सारी जानकारी मिल सके |

Salaar Advance Booking

तो मै आपको एक धमाकेदार बात बताना चाहता हूँ की बॉक्स ऑफिस पर Prabhas की फिल्म Salaar और Shah Rukh Khan की Dunki की टक्कर होने वाली है. दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है जो कि काफी धमाकेदार है. तो आप कौन सा फिल्म देखना पसंद करेंगे कमेंट में जरूर बताएं |

Dunki vs Salaar: Salaar First Day Advance Booking Report

अभी तक के रिपोर्ट के अनुसार सालार’ की रिलीज से एक हफ्ते पहले यानी 16 दिसंबर से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. बता दें कि प्रभास की फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी जिसका सभी फैन्स को बेसब्री से इंतजार था.

और वही अगर रिलीज की बात करें तो डंकी 21 दिसंबर को तो वहीं सालार 22 दिसंबर को रिलीज होगी. अब तक दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर, टीजर और कुछ पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं. सालार में प्रभास के अलावा इसमें श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम रोल में हैं. वहीं डंकी में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर नजर आने वाले हैं तो इन दोनों फिल्मो का टक्कर होने वाला है देखना है कि कौन सा फिल्म बाजी मरेगा |

Dunki vs Salaar: सालार एक आगामी बॉलीवुड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रशांत नील द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में साउथ अभिनेता और बाहुबली फेम प्रभास एक्शन करते आयेंगे। प्रभास के अलावा इस फिल्म में मलयालम सिनेमा के जाने माने अभिनेता ‘पृथ्वीराज सकुमारन’ भी एक्टिंग करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म में श्रुति हासन कैमियो रोल में नजर आने वाली हैं।  

साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार’ 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है.इस फिल्म का ट्रेलर 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुआ है। बता दें यह फिल्म KGF चैप्टर 1 और 2 के फिल्ममेकरों ने बनाई हुई है। कई बार फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन होने के बाद अब आखिरकार यह पर्दे पर आने वाली है. इससे पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया था और अब एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है जिसमें ‘सालार’ धांसू कलेक्शन कर रही है.

‘सालार’ की रिलीज से एक हफ्ते पहले यानी 16 दिसंबर से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. पहले दिन की एडवांस बुकिंग में प्रभास की फिल्म ने 31 हजार से ज्यादा टिकट बेच डालें हैं और 60 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली है.

भाषाफॉर्मेटकलेक्शनटिकटों की बिक्री
तेलुगू2D53.68 लाख22497
मलयालम2D12.09 लाख8114
तमिल2D10.33 लाख675
कन्नड़00
कुल66.81 लाख31286
Salaar First Day Advance Booking Report

तो वही अगर इस फिल्म के एडवांस बुकिंग की बात करें तो तेलुगु भाषा में 22497 टिकटों की बिक्री की है और वही अगर मलयालम और तमिल की बात करें तो क्रमशः 8124, 675 टिकटों की बिक्री की है तो कुल मिलाकर 31286 एडवांस बुकिंग हो चुकी है |

Dunki Vs Salaar

Dunki vs Salaar: मै आशा करता हूँ कि आप सभी लोगो को ये आर्टिकल पसंद आया होगा आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के पास शेयर करें ताकी उन सभी लोगो को ये महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके |

ऐसे ही और लेटेस्ट जानकारी के लिए आप बने रहें हमारे साथ akhabartime.com पर यहाँ पर आपको ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी मिलती रहेंगी धन्यवाद |

Leave a comment