Amazon Year End Sale: अमेजॉन पर मची लूट, Motorola के इस फोन पर ₹10,000 की बंपर छूट!

Amazon Year End Sale: Amazon की ओर से इन स्मार्टफोन पर बम्पर डिस्काउंट मिल रहा है। हर साल वर्ष के अंतिम महीने (Last Month) में कुछ कम्पनियां सभी प्रोडक्ट्स पर बम्पर डिस्काउंट देती हैं। Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन्स को आप Amazon पे अच्छे डिस्काउंट (Discount) के साथ आप खरीद सकते हैं।

Motorola ने इसी साल 2023 जुलाई महीने में Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। Motorola एक बहुत स्मार्टफोन कंपनी है। साथ में इसकी सभी भी बहुत शानदार हैं। ये दोनों स्मार्टफोन्स आपको Amazon Year End Sale में बहुत अच्छे डिस्काउंट के साथ मिल जायेगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स की फीचर्स, डिस्प्ले, कैमरा और सभी चीजें बहुत शानदार हैं।

Amazon Year End Sale Motorola Phones

Motorola कंपनी ने जुलाई 2023 में इसी साल दो स्मार्टफोन्स Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra लॉन्च किया था। कुछ रिपोर्ट के अनुसार, Motorola कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतों में गिरावट की है। इस कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स पर टोटल 10000 रूपये की कीमत कम की है।

Motorola Razr 40 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग टाइम प्राइस 59,999 रूपये थी और Amazon Year End Sale अब इस फोन की कीमत Motorola कंपनी ने 44,999 रूपये कर दी है। साथ में Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन की लॉन्चिंग टाइम कीमत लगभग 89,999 रूपये थी और अब इन फोन की कीमत 72,999 रूपये है।

Motorola Razr 40Motorola Razr 40 Ultra
Launch Price Rs. 59,999Launch Price Rs. 44,999
Prices Down 10,000Prices Down 10,000
New Prices Rs. 44,999New Prices Rs. 72,999
Amazon Year End Sale

आप Motorola Razr 40 स्मार्टफोन को EMI के द्वारा 9 महीने के लिए फाइनेंस भी कर सकते हैं। अगर आप इन स्मार्टफोन पर फाइनेंस कराना चाहते है तो आपको हर महीने 5,000 रूपये देना होगा। यह आपको 16 % परसेंट ब्याज के साथ पड़ेगा। अगर आप HDFC Bank से फाइनेंस करते हैं तो आपको 2859 रूपये का डिस्काउंट मिल जायेगा। इसका मतलब यह हुआ कि डिस्काउंट के बाद 0% परसेंट का ब्याज होगा।

आप Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन को EMI के द्वारा 9 महीने के लिए फाइनेंस भी कर सकते हैं। अगर आप इन स्मार्टफोन पर फाइनेंस कराना चाहते है तो आपको हर महीने 8,111 रूपये देना होगा। यह आपको 16 % परसेंट ब्याज के साथ पड़ेगा। अगर आप HDFC Bank से फाइनेंस करते हैं तो आपको 4,638 रूपये का डिस्काउंट मिल जायेगा। इसका मतलब यह हुआ कि डिस्काउंट के बाद 0% परसेंट का ब्याज होगा।

Motorola Razr 40 EMI PlanMotorola Razr 40 EMI Plan
Rs. 5,000 x 9mRs. 8,111 x 9m
Rs. 2,859 (16%) InterestRs. 4,638 (16%) Interest
HDFC Credit Card Rs. 2,859 DiscountHDFC Credit Card Rs. 4,638 Discount
Amazon Year End Sale

Motorola Razr 40 Specification

Motorola के इस स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए दोनों हैंडसेट में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,800mAh की बैटरी है।

Components Specification
SmartphoneMotorola Razr 40
Display Size6.9″” FHD+ pOLED Display
Processor Snapdragon 7 Gen 1 Mobile Platform
RAM8 GB LPDDR4X
Storage256 GB built-in5 UFS 2.2 S
Rear Camera64 MP (f/1.7, 0.7 µm or 16 MP 1.4 µm Quad Pixel) | OIS | Laser Autofocus + Ambient Light Sensor
13 MP (f/2.2, 1.12 µm) | Ultra wide/ macro | FOV 120° Single LED flash
Front Camera32 MP selfie camera
UHD(30fps) | FHD(30fps), FHD(60fps)
ColorSage Green, Vanilla Cream, Summer Lilac
Operating System
Android 13
Amazon Year End Sale

Motorola Razr 40 Processor

Motorola के इस फोन में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर का सपोर्ट है। साथ में इस फोन में 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है।

Amazon Year End Sale
Amazon Year End Sale

Motorola Razr 40 Camera

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ भी डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। साथ में इस फोन में ऑटोफोकस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 120 डिग्री FOV के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है।

Amazon Year End Sale
Amazon Year End Sale

Motorola Razr 40 Battery

इस फोन के डिवाइस में 4,200mAh की बैटरी है जिसके साथ में कंपनी ने 30W फास्ट चार्जिंग दी है। साथ में इसमें 8W की वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। आउट ऑफ द बॉक्स यह Android 13 OS के साथ आता है। Amazon Year End Sale इसके कनेक्टिविटी ऑप्शंस में USB-C पोर्ट, NFC, WiFi-6E, 5G, डुअल 4G VoLTE, MIMO और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment