Dunki Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ रही शाहरुख़ की डंकी !

Dunki Box Office Collection: आप सभी लोगो का हमारे इस नये आर्टिकल में स्वागत है . आज के इस आर्टिकल में हम डंकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Day 2 (Dunki Box Office Collection Day 2) के बारे में पूरी जानकारी को जानेंगे. यह एक बहु प्रतीक्षित फिल्म है. लोग इसकी प्रतिक्षा बड़े लंबे समय से कर रहे थे. यह इस साल की सबसे ज्यादा हाइप वाली फिल्म है. इस फिल्म में हमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दिख रहे हैं.

यह उनकी इस वर्ष की तीसरी फिल्म होने वाली है. इससे पहले भी वह दो फिल्में कर चुके हैं. उनकी दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. दोनों फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई कर सफलता के झंडा गाड़े हैं. तो आप हमारे साथ अंत तक इस आर्टिकल में बने रहें ताकी इस आर्टिकल में बताई गयी सारी जानकारी आपको मिल सके.

Dunki Box Office Collection

Dunki Box Office Collection Day 2:आपको बता दें की शाहरुख खान की साल की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ गुरुवार को काफी धूमधाम के बीच सिनेमाघरों में पहुंची जिसे लोगो के द्वारा काफी जादा पसंद किया जा रहा है. भारत में राजकुमार हिरानी की फिल्म का पहला शो सुबह 5:55 बजे मुंबई के आइकॉनिक सिंगल-स्क्रीन थिएटर गेयटी गैलेक्सी में था, और जैसे ही सिनेमा हॉल की क्लिप इंटरनेट पर वायरल हुए, यह किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं था. हालांकि, पूरे दिन फिल्म को उतने दर्शक नहीं मिले. चलिए अब हम लोग यहाँ जानते हैं ‘डंकी’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है.

Dunki Box Office Collection Day 9

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 9वे दिन ₹ 7.25 Cr की कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 8

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 8वे दिन ₹ 9.00 Cr की कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 7

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 7वे दिन ₹ 9.75 Cr की कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 6

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 6वे दिन ₹ 10.25 Cr की कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 5

एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने पांचवे दिन पर 22.50 Cr रूपये की कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 4

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने चौथे दिन ₹ 31.50 Cr  की कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 3

तीसरे दिन फिल्म ने ₹ 25.5 Cr की कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 2

दुसरे दिन फिल्म ने ₹ 20.5 Cr की कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 1

पहले दिन फिल्म ने ₹ 29.2 Cr की कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Table

DayIndia Net Collection (in Crores)
Day 1 [1st Thursday]₹ 29.2 Cr
Day 2 [1st Friday]₹ 20.5 Cr 
Day 3 [1st Saturday]₹ 25.5 Cr 
Day 4 [1st Sunday]₹ 31.50 Cr 
Day 5 [1st Monday]₹ 22.50 Cr 
Day 6 [1st Tuesday]₹ 10.25 Cr
Day 7 [1st Wednesday]₹ 9.75 Cr 
Day 8 [1st Thursday]₹ 9.00 Cr 
Total Collection₹ 161.01 Cr
Dunki Box Office Collection Table

शाहरुख खान की ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं ये लोग?

आप को बता दूँ की अब उन्हें अपनी तीसरी फिल्म से भी वैसे ही उम्मीदें हैं. इस फिल्म में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं. इस लिए ये फिल्म काफी दमदार होने वाली है. शाहरुख के साथ ही हमें इस फिल्म में फीमेल लीड रोल में तापसी पन्नू दिख रही है. वहीं आप को बता दूँ की दूसरी तरफ हमें बोमन ईरानी और विकी कौशल जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे.

तो ये फिल्म काफी जादा दमदार होने वाल है. लोगों ने इस फिल्म की एडवांस टिकट भी बुक कर रखी है. इसकी एडवांस बुकिंग चार-पांच दिन पहले से ही चालू हो चुकी थी. लोगों ने भर भर के इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी जादा हो रही है .

Dunki Director

अब मै आपको एक खास जानकारी बताता हूँ की डंकी फिल्म को बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. राजकुमार हिरानी एक अव्वल दर्जे के डायरेक्टर हैं. उनकी फिल्मों में हमें तरह-तरह के प्रयोग देखने को मिलते हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रहती हैं. इन्होंने बॉलीवुड में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. राजकुमार हिरानी प्रयोग वाली फिल्में बनाने में विश्वास रखते हैं. राजकुमार हिरानी के वजह से Dunki Box Office Collection पर प्रभाव पड़ सकता है.

Dunki Box Office Collection Day 2

Dunki Box Office Collection Day 2: मै आशा करता हूँ कि आप सभी लोगो को ये आर्टिकल पसंद आया होगा आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के पास शेयर करें ताकी उन सभी लोगो को ये महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके |

ऐसे ही और लेटेस्ट जानकारी के लिए आप बने रहें हमारे साथ akhabartime.com पर यहाँ पर आपको ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी मिलती रहेंगी धन्यवाद |

Leave a comment