iQOO Neo 9 Launch Date In India: 50 MP दमदार कैमरे के साथ लॉन्च होगा iQOO Neo 9 स्मार्टफोन, देखें फीचर्स!

iQOO Neo 9 Launch in India: आने वाले नए साल में एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे और इसी बिच iQOO भी अपनी नई शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। iQOO सीरीज के दो वैरिएंट लॉन्च होंगे। iQOO अपने यूजर्स के लिए बहुत ही अच्छी क्वालिटी के फोन लांच करता है।

iQOO अपने यूजर्स के लिए एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। iQOO Neo 9 में आपको काफी अमेजिंग कैमरा देखने को मिलने वाली है। अगर आप आने वाले नए साल में शानदार स्मार्टफोन खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इस फोन के लांच होने के बाद आप इसको खरीद सकते हैं। इस फोन में प्राइमरी कैमरा आपको 50 मेगापिक्सल का देखने को मिल सकता है और इस फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग भी काफी अच्छी होगी। आइये जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन, डिस्प्ले, कैमरा बैटरी की डिटेल्स।

iQOO Neo 9 स्पेसिफिकेंशन (Specification)

iQOO की तरफ से नया स्मार्टफोन iQOO Neo 9 लॉन्च होने वाला है। ऐसा लग रहा है कि आगामी स्मार्टफोन्स में 24GB RAM और 1TB स्टोरेज मिल सकती है। iQOO Neo 9 में 6.78 इंच की विजनॉक्स OLED डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है।

ComponentsSpecification 
SmartphoneiQOO Neo 9
Launch Date in India (Expected)Coming Soon
Display Size6.78 inches
ProcessorSnapdragon 8 Gen 2
RAM12 GB
Storage256 GB
Rear Camera50-Megapixel + 2-Megapixel + 2-Megapixel
Front Camera32-Megapixel
Battery5500 mAh
Refresh Rate120 Hz
Resolution2800×1260 Pixels
OASAndroid 14
Charger150W Fast Charging With USB Type-C Part
Supported Network5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint LockAvailable
Face LockAvailable
Flash LightLED
SIM CardDual
GPU/CPU3.2 GHz
Screen Brightness1600 Nits
Color OptionBlack, Blue & Red White Dual Tone

iQOO Neo 9 डिस्प्ले (Display)

iQOO ने iQOO Neo 9 सीरीज की डिस्प्ले की जानकारी दे दी है। iQOO के फोन में 6.8 इंच का बड़े साइज में AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन मिल सकता है। इस फोन के सीरीज के दोनों ही मॉडल्स में 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8T ऑल वेदर सुपर सेंसिंग डिस्प्ले देखने को मिलेगी। जो LTPO तकनीक के साथ यूजर्स के एक्सपीरियंस को भी बढ़ाएगी।

iQOO Neo 9 Processor

iQOO Neo 9 सीरीज के प्रोसेसर के बारे में कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है। iQOO Neo 9 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 (Snapdragon 8 Gen 2) चिपसेट लगाया जा सकता है। इस पावरफुल प्रोसेसर के साथ 5G नेटवर्क का भी सपोर्ट मिल सकता है।

iQOO Neo 9
iQOO Neo 9

बैटरी (Battery)

इस फोन की बैटरी काफी पावरफुल होगी। कंपनी ने इस फोन में 5160 mAh की बड़ी बैटरी दी है। साथ ही चार्जिंग के लिए 150W वाट का चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। इसमें USB Type-C भी मिलेगा। इस फोन में 0% से 100% तक फुल चार्जिंग मिल रही है और यह मात्र 15 से 20 मिनट (minute) में फुल चार्जिंग कर लेगा। यह फोन फुल चार्ज होने के बाद 11 से 12 घंटे (hours) तक आप इस फोन को यूज कर सकते हैं।

कैमरा (Camera)

इस फोन की कैमरा क्वालिटी भी अमेजिंग होगी। इस स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX920 कैमरा मिलेगा। साथी ही इसमें 2MP + 2MP का मैक्रो टेलीफोन कैमरा मिल सकता है। आप iQOO Neo 9 फोन में 4k @ 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। इस फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा जोड़ा गया है। आप सेल्फी कैमरे के द्वारा भी 4k @30fps तक का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

iQOO Neo 9
iQOO Neo 9

iQOO Neo 9 Launch In India

iQOO Neo 9 स्मार्टफोन जल्दी ही लॉन्च होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है की यह स्मार्टफोन 27 दिसंबर (December) को चीनी मार्केट में लॉन्च हो जाएगा। यह फोन चीन में लांच होने के बाद जनवरी (January) 2024 में भारत में भी एंट्री कर सकता है।

iQOO Neo 9 Price In India

इस फोन के कीमत का कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। कुछ फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों के मुताबिक पता चला है की iQOO इस फोन को 43,990 रूपये का बजट लॉन्च कर सकती है।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment