Realme GT 5 Pro Launch Date In India: 5400 mAh पॉवरफ़ुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ खूबसूरत लुक वाला Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन!

Realme GT 5 Pro Launch Date In India: Realme एक और तगड़ा स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro लॉन्च किया है। Realme ये तगड़ा स्मार्टफोन 7 दिसंबर, 2023 को लॉन्च हुआ है। इस फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग दी जाएगी। साथ ही कंपनी द्वारा इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।

Realme की तरफ से शानदार Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन का लुक बहुत शानदार होगा। Realme GT 5 Pro Launch Date In India 7 दिसंबर, 2023 को लॉन्च हुआ है। कंपनी का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट वाला मोबाइल भी बनने वाला है। इस फोन के लॉन्चिंग के बाद आप Realme GT 5 Pro को खरीद सकते हैं। इस फोन में IMX 890 सेंसर भी मिलेगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में पेरिस्कोप लेंस जैसे कई तगड़े स्पेसिफिकेशंस मिलने की डिटेल कंफर्म है।

Realme GT 5 Pro स्पेसिफिकेंशन (Specification)

Realme के द्वारा इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 8T LTPO 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग, 2160Hz टच सैंपलिंग रेट, डीसी डिमिंग और 1600 निट्स तक ब्राइटनेस है। साथ ही इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC शामिल है और इस फोन में 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज है।

ComponentsSpecification
SmartphoneRealme GT 5 Pro
Launch Date in India7 December, 2023
Display Size6.78 inches (17.22 cm)
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
RAM12 GB
Storage256 GB
Rear Camera50 MP + 8 MP + 50 MP
Front Camera32 MP Front Camera
Battery5,400 mAh
Refresh Rate144 Hz Refresh Rate
Charger100W: 50 % in 12 minutes
Operating SystemAndroid v14
CPUOcta core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
Resolution1264 x 2780 pixels
Camera SetupTriple
Network Support5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
Price (Expected)Rs. 39,890
ColoursRed Rock, Bright Moon, Starry Night
Realme GT 5 Pro Launch Date In India

Realme GT 5 Pro डिस्प्ले (Display)

Realme के इस फोन में कंपनी ने Realme के इस फोन में कंपनी ने 6.78 इंच की 8T LTPO 1.5K OLED दमदार डिस्प्ले दी है। इसके साथ ही डिस्प्ले पैनल में कंपनी ने 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया है जबकि इसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही इसके डिस्प्ले में कंपनी ने 2160Hz टच सैंपलिंग रेट उपलब्ध कराया है। इसी के साथ इसमें आपको बेहद क्विकली रिस्पॉंस देखने को मिलेगा।

Realme GT 5 Pro Processor

Realme GT 5 Pro मोबाइल 7 दिसंबर 2023 में लॉन्च हुआ था। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन 144 Hz रिफ्रेश रेट 6.78-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1200×2780 पिक्सल (QHD) है और इसी के साथ आस्पेक्ट रेशियो हैं।

Realme GT 5 Pro Launch Date In India
Realme GT 5 Pro Launch Date In India

Realme GT 5 Pro बैटरी (Battery)

Realme के द्वारा इस फोन में पावर के लिए 5400mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही यह 100W के वायर्ड चार्जर देता है और 50W वायरलेस चार्जर के जरिए तुरंत रिचार्ज किया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है और इसका IP64-रेटेड है।

Realme GT 5 Pro कैमरा (Camera)

Realme GT 5 Pro में फोटोग्राफी केलिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। इसी के साथ इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme GT 5 Pro Launch Date In India
Realme GT 5 Pro Launch Date In India

Realme GT 5 Pro Launch Date In India

Realme ने Realme GT 5 Pro Launch Date In India स्मार्टफोन को 7 दिसंबर 2023 में लॉन्च हुआ था।

Realme GT 5 Pro Price

Realme GT 5 Pro फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3399 युआन (लगभग 39,800 रुपये) से शुरू होती है। इसके अलावा Realme GT 5 Pro तीन अन्य कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 3,999 युआन (लगभग 46,800 रुपये) में मिलता है।

Realme GT 5 Pro Colors Option

Realme GT 5 Pro तीन कलर्स में उपलब्ध है। Realme GT 5 Pro Launch Date In India इस फोन का कलर Red Rock, Bright Moon, Starry Night है।

Realme GT 5 Pro Launch Date In India

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment