यह है सबसे सस्ता 5G फ़ोन, घर ले जाये मात्र इतने में !

Sabse Sasta 5G Phone: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 5G फोन फेमस हो चुका है। इसीलिए itel कंपनी अपने यूजर्स के लिए 5G फोन लॉन्च करने जा रही है। itel का यह पहला 5G फोन होगा और साथ ही स्मार्टफोन मार्केट में सबसे सस्ता 5G फोन होगा। यह कंपनी इस 5G फोन को 10,000 रूपये से भी कम बजट में ला सकती है।

Sabse Sasta 5G Phone

भारत में जल्द ही यूजर्स के लिए 5G फोन लॉन्च होने वाला है। हालांकि कई कम्पनियों ने अफोर्डेबल 5G फोन्स लॉन्च किये हैं लेकिन itel कम्पनी पहली बार अपना 5G फोन लाने वाली है और ये 10 हजार से कम के बजट में ही लॉन्च कर सकती है। इस 5G फोन के बारे में itel कंपनी ने ज्यादा कुछ नहीं बताया है। यह itel का पहला 5G फोन होगा। आगे हम इस 5G फोन की डिटेल्स देखेंगे।

itel P55 5G स्पेसिफिकेंशन (Specification)

itel ने इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंशन 6080 SoC माली-G57 MP2 GPU प्रोसेसर दिया है। साथ ही इसमें 6.6 inch डिस्प्ले, एचडी+ 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट हैं।

ComponentsSpecification
Smartphoneitel P55 5G
Launch Date in India26 September, 2023
Display Size6.60 inches (720×1600 pixels)
ProcessorMediatek Dimension 6080
RAM8 GB
Storage128 GB
Rear Camera50 Megapixels
No. of Rear Cameras2
Front Camera8 Megapixels
No. of Front Cameras1
Battery5000 mAh
Refresh Rate90 Hz
Fast ChargingProprietary
Resolution StandardHD+
Expandable Storage TypeMicroSD
Operating SystemAndroid
PriceRs. 9,999
Colors OptionGalaxy Blue, Mint Green

itel P55 5G डिस्प्ले (Display)

itel ने P55 5G में 5.6 inches की HD+ डिस्प्ले दिया है। साथ ही 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600* 720 है।

itel P55 5G Processor

itel के द्वारा इस 5G फोन में Mediatek Dimensity 6080 का प्रोसेसर दिया गया है। itel ने इस 5G फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए माली G57 MP2 GPU का इस्तेमाल हुआ है .

Sabse Sasta 5G Phone
Sabse Sasta 5G Phone

itel P55 5G बैटरी (Battery)

itel कंपनी ने इस 5G फोन में एक पावरफुल बैटरी दी है जो 5000mAh की है। इसी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में मल्टी टॉस्किंग के दौरान स्मूथ एक्सपीरिएंस मिलता है।

itel P55 5G कैमरा (Camera)

itel के द्वारा 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में फिल्म, वीडियो, AI कैम, ब्यूटी, पोर्टेट, सुपर नाइट, शार्ट वीडियो, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, एआर शूट, प्रो, ड्यूल वीडियो, पैनोरोमा जैसे कैमरा मोड दिया है।

Sabse Sasta 5G Phone
Sabse Sasta 5G Phone

itel P55 5G Launch Date In India

itel कंपनी Power 55 5G फोन को 26 September, 2023 को लॉन्च हुआ था। साथ ही भारत में इसकी सेल 4 अक्टूबर से शुरू होगी। इस फोन के रियर में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

itel P55 5G Price

itel ने अपने यूजर्स के लिए दो वैरियंट (two variants) पेश किये हैं। itel के द्वारा P55 5G फोन के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है। Power 55 5G फोन में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,699 रुपये है। इस 5G की बिक्री 4 अक्टूबर 2023 से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर शुरू हो जाएगी।

itel P55 5G Colors Option

itel ने P55 5G फोन के दो कलर्स पेश किये हैं। itel ने P55 5G फोन के दो कलर्स गैलेक्सी ब्लू (Galaxy Blue) और मिंट ग्रीन (Mint Green) पेश किया है।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment