Vivo V30 Lite 5G Launch Date In India: DSLR कैमरे के छक्के छुड़ा देगा Vivo का ये धांसू फोन, देखें फीचर्स!

Vivo V30 Lite 5G Launch Date In India: नया साल आने से पहले ही Vivo अपने यूजर्स के लिए एक और शानदार नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। फिन्हाल Vivo ने मेक्सिको के मार्केट में V सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo V30 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। V30 Lite 5G स्मार्टफोन अब हमारे भारतीय मार्केट में भी जल्द ही देखने को मिलेगा।

Vivo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी साल के आखिरी में मेक्सिको के मार्किट में नया सरप्राइज V सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo V30 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। Vivo का यह फोन जल्द ही हमारे भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है। V सीरीज के इस स्मार्टफोन में 64 Megapixels का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। साथ ही इसमें 44W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा। आइये आगे अब हम इन स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स और कीमत को जानते हैं। आप चाहें तो इस स्मार्टफोन्स की डिटेल्स अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, और अन्य सभी को शेयर कर सकते है।

Vivo V30 Lite 5G Launch Date In India

Vivo V30 Lite 5G Launch Date In India
Vivo V30 Lite 5G Launch Date In India

Vivo ने मेक्सिको के मार्केट में V सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo V30 Lite 5G फोन को लॉन्च कर दिया है। फिन्हाल Vivo कंपनी में अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन का टीचर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि भारतीय मार्केट में यह फोन आने वाले नए साल के 2024 में लॉन्च होगा। फिन्हाल, अभी लॉन्च डेट के बारे में Vivo ने खुलासा नहीं किया है।

Vivo V30 Lite 5G स्पेसिफिकेंशन (Specification)

Vivo ने V30 Lite 5G फोन में Android 13 और फनटच OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। साथ ही इस फोन का वजन 190 ग्राम और डायमेंशन 162.35 x 74.85 x 7.69mm है। Vivo का दो सिम स्लॉट वाला यह शानदार फोन 5G तकनीक, IP54 रेटिंग, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, NFC, GPS, एक USB-C पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। Vivo V30 Lite 5G इस फोन से रिलेटेड सभी डिटेल्स हम नीचे इस टेबल में देखेंगे।

Vivo V30 Lite 5G Launch Date In India

ComponentSpecification
SmartphoneVivo V30 Lite 5G
Display6.67 inches (2400×1080 pixels)
Refresh Rate120 Hz
Brightness1150 Nits
Ram12 GB
Storage256 GB
ChipsetQualcomm Snapdragon 695
Dimension162.35 x 74.85 x 7.69
SkinFuntouchOS 13
Resolution StandardFHD+
OSAndroid 13
Rear Camera64 Megapixel + 8 Megapixel + 2 Megapixel
Front Camera50 Megapixel
Battery4,800 mAh
Charger44W Fast Charger
Weight190.00
Colours OptionDust Resistant, Water Resistant
Wi-Fi standard support802.11 a/b/g/n/ac
SensorsFingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
No. of Rear Cameras3
Vivo V30 Lite 5G Launch Date In India

Vivo V30 Lite 5G Display

Vivo V30 Lite 5G Launch Date In India
Vivo V30 Lite 5G Launch Date In India

Vivo ने इस फोन में 6.67 इंच की कर्व्ड-एज AMOLED E4 डिस्प्ले दिया है, जो सेंटर पंच-होल कटआउट के साथ आता है। साथ ही डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सेल के फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। इस फोन में 394 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 1150 Nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है।

Vivo V30 Lite 5G Processor

Vivo ने इस बार भी Vivo V30 Lite में भी तेज Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस फोन के साथ 12GB की बड़ी LPDDR4x रैम और 256GB का UFS 2.2 स्टोरेज मिल रहा है। Vivo V30 Lite 5G Launch Date In India

Vivo V30 Lite 5G बैटरी (Battery)

Vivo ने V30 Lite 5G फोन में पावरफुल बैटरी भी दी है। इस फोन को पावर देने के लिए Vivo के द्वारा 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Vivo V30 Lite 5G Launch Date In India साथ ही इसमें डुअल सिम कार्ड सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP54 रेटिंग मिलती है। इस फोन में USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

Vivo V30 Lite 5G कैमरा (Camera)

Vivo ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसका मेन लेंस 64MP का है। साथ ही इस फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। इस फोन के फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Vivo V30 Lite 5G Colours Option

Vivo V30 Lite 5G दो कलर्स में फोन लॉन्च हुए हैं। दो कलर्स Dust Resistant, Water Resistant हैं। Vivo V30 Lite 5G Launch Date In India

Vivo V30 Lite 5G Launch Date In India

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

More Read:

Flipkart Year End Sale: Infinix के इस शानदार कैमरा वाले फोन पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट !

Upcoming Smartphones In January 2024: इस नए साल में तहलका मचा देंगे दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स !

Realme 9i 5G Price In India: बवाल लुक और महंगे फ़ोन वाले फ़ीचर्स के साथ बस इतने रुपए में

Realme 11x 5G Price In India: Flipkart Sale में मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, घर ले जाए मात्र इतने में !

OnePlus 12 Launch Date In India: DSLR कैमरा के छक्के छुड़ा देगा यह बेहतरीन फोन!

Vivo X 100 Series Launch Date In India: सैमसंग की नैया डुबो देगा ये फोन!

Leave a comment