जल्दी से इस Great Republic Day Sale में इस 128GB स्टोरेज के दमदार फोन के ऑफर्स को झपट लें !

Amazon Great Republic Day Sale : इस नए साल के गणतंत्र दिवस पर Amazon के द्वारा Great Republic Day Sale की शुरुआत होने जा रही है। यह सेल 13 जनवरी (January) से सभी यूजर के लिए चालू हो गया है। Amazon के इस सेल में स्मार्टफोंस पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। यह ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 26 जनवरी (January) तक चालू रहेगा। अमेज़ॉन पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में Poco C51 स्मार्टफोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन की पूरी डिटेल्स नीचे दी गयी है।

Poco C51 स्पेसिफिकेंशन (Specification)

इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेंशन बहुत मस्त है। Poco C51 स्मार्टफोन में 6.52-इंच HD+ (1600 x 720 पिक्सल) की डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 120Hz के टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल का एपोर्ट मिला है। यह स्मार्टफोन Android 13 (गो एडिशन) आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करता है।

Amazon Great Republic Day Sale

ComponentSpecification
SmartphonePoco C51
Display TypeWaterdrop Notch
Display6.52 inches
Refresh Rate60Hz
Ram4 GB LPDDR4X
Storage128 GB eMMC 5.1
ProcessorOcta core (2.2 GHz, Quad core, Cortex A53 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A53)
ChipsetMediaTek Helio G36
Network4G voLTE, 3G, 2G
OSAndroid v13
Rear Camera8 MP + 0.08 MP Dual Camera Setup
Front Camera5 Megapixel
Battery5000 mAh
Fast Charging10W Fast Charging
Reverse ChargingNo
Form factorTouchscreen
WiFiYes
Resolution720 x 1600 pixels
Pixel Density269 ppi
Amazon Great Republic Day Sale
Amazon Great Republic Day Sale
Amazon Great Republic Day Sale

Poco C51 डिस्प्ले (Display)

Poco C51 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.52 inches का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जाता है। जिसमे 720 x 1600px रेजोल्यूशन और साथ में 400ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है। यह स्मार्टफ़ोन वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ आता है। Poco C51 में अधिकतम 400 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 60Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है।

Amazon Great Republic Day Sale
Amazon Great Republic Day Sale

Poco C51 प्रोसेसर (Processor)

प्रोसेसर के लिए यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G36 SoC से लैस है। साथ ही इस फोन में 4GB RAM दी गई है, जिसे 3GB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Android 13 GO Edition पर यह काम करता है।

Amazon Great Republic Day Sale
Amazon Great Republic Day Sale

Poco C51 बैटरी (Battery)

अगर इस स्मार्टफोन में बैटरी की बात की जाये तो इस स्मार्टफ़ोन में 5000 mAH का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलता है। यह नॉन रिमूवेबल है, साथ ही इस फोन के साथ एक 10W का नार्मल चार्जर दिया जाता है।

Poco C51 कैमरा (Camera)

Poco C51 की कैमरे की बात की जाये तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिसमें इसका प्राइमरी कैमरा 8MP का वाइड एंगल और दूसरा 0.08MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। इस फोन में कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इस फोन में फ्रंट कैमरा एक 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे आप 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Amazon Great Republic Day Sale On Poco C51 Offer

Amazon पर Great Republic Day Sale में Poco C51 स्मार्टफोन का बहुत अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। Poco C51 स्मार्टफोन के लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत ₹8,999 थी लेकिन Amazon Great Republic Day Sale में इस पर ₹3,000 का भारी डिस्काउंट मिलकर यह फ़ोन मात्र ₹5,999 में मिल रहा है। अगर कस्टमर्स इस स्मार्टफ़ोन को खरीदते समय SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है, तो इस स्मार्टफ़ोन पर और 500 का डिस्काउंट मिल जायेगा।

Amazon Great Republic Day Sale

आप चाहें तो इस स्मार्टफोन की डिटेल्स अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, और अन्य सभी को शेयर कर सकते हैं, ताकि अगर वो इस नए साल में कम बजट अच्छे स्मार्टफोन्स को खरीदने की सोच रहे होंगे तो उनको भी इस Amazon Great Republic Day 2024 Sale का फायदा मिल सके।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

More Read:

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 1: गुंटूर कारम ने Box Office पर पहले दिन कलेक्शन का बनाया नया रिकॉर्ड

Flipkart Republic Day Sale 2024: अबकी गणतंत्र दिवस पर मिलेगा बम्पर डिस्काउंट, इस दिन से शुरू हो रही है सेल

Amazon Republic Day Sale 2024 में मिल रहा है 80%-90% का डिस्काउंट जाने कब से सुरु होगा सेल

Flipkart के इस बम्पर सेल में इन ब्रांडेड स्मार्टफोन्स पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट !

Leave a comment