बम्पर ऑफर्स के साथ 13 जनवरी से शुरू हो गई iPhone की सेल !

Republic Day Sale Date 2024: अगर आप iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस गणतंत्र दिवस के मौके पर Flipkart बढ़िया ऑफर दे रहा है। इस ऑफर का इस्तेमाल करके आप iPhone को कम बजट में खरीद सकते हैं।

Republic Day Sale Date 2024 Starting Date

इस नए साल के गणतंत्र दिवस पर Flipkart के द्वारा Republic Day Sale Date 2024 की शुरुआत होने जा रही है। यह सेल आज से यानि की 14 जनवरी (January) से सभी यूजर के लिए चालू हो गया है। Flipkart के इस सेल में स्मार्टफोंस पर बपंर डिस्काउंट मिल रहा है। यह रिपब्लिक डे सेल 19 जनवरी (January) तक जारी रहेगा। Flipkart पर रिपब्लिक डे सेल में iPhone स्मार्टफोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन की पूरी डिटेल्स नीचे दी गयी है।

iPhone 13

इस नए साल में भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर Flipkart Republic Day Sale 2024 में iPhone 13 स्मार्टफोन पर 3,000 रुपए के अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। ग्रीन कलर (Green Color) वाले ऑप्शन में इस शानदार स्मार्टफोन के 128GB, 256GB, 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की Flipkart पर यह 52,999 रुपए में लिस्टेड है। Republic Day Sale के दौरान इस फोन को 44,400 रुपए में बेचा जाएगा। इसके अलावा कस्टमर्स को इस फोन पर बैंक ऑफर्स HDFC और एक्सिस बैंक कार्ड पर भी छूट है।

Republic Day Sale Date 2024
Republic Day Sale Date 2024

iPhone 14

इस नए साल में भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर Flipkart Republic Day Sale 2024 में iPhone 14 स्मार्टफोन पर 15 प्रतिशत छूट अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर (Blue, Midnight, Purple, Starlight and Product Red Color) वाले ऑप्शन में इस शानदार स्मार्टफोन के 63 GB storage+ 4GB RAM वाले वेरिएंट की Flipkart पर यह 69,900 रुपए में लिस्टेड है। Republic Day Sale के दौरान इस फोन को 54,990 रुपए तक बेचा जाएगा। इसके अलावा कस्टमर्स को इस फोन पर बैंक ऑफर्स HDFC और एक्सिस बैंक कार्ड पर भी छूट है।

Republic Day Sale Date 2024
Republic Day Sale Date 2024

iPhone 15

इस नए साल में भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर Flipkart Republic Day Sale 2024 में iPhone 15 स्मार्टफोन पर 8 प्रतिशत छूट  3000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। ब्लू वाइट ब्लैक येलो और पिंक कलर (blue white black yellow and pink colour) वाले ऑप्शन में इस शानदार स्मार्टफोन के 128GB मॉडल वाले वेरिएंट की Flipkart पर यह 79,900 रुपए में लिस्टेड है। Republic Day Sale के दौरान इस फोन को 57,990 रुपए तक बेचा जाएगा। इसके अलावा कस्टमर्स को इस फोन पर बैंक ऑफर्स HDFC Card और उपभोक्ता ईएमआई लेनदेन पर 4,000 रुपए की छूट पा सकते हैं।

Republic Day Sale Date 2024

Republic Day Sale Date 2024
Republic Day Sale Date 2024

ई-कॉमर्स पोर्टलों के लिए iPhone एक बड़ा आकर्षण है। Flipkart, सबसे बड़े नामों में से एक आकर्षण है, iPhone पर सर्वोत्तम डील पाने के लिए बड़ी संख्या में कस्टमर इसकी ओर आते हैं।Republic Day Sale 2024 से पहले, हमने फ्लिपकार्ट पर iPhones पर डील्स की सूची बनाई है।

Flipkart पर उम्मीद है कि ई-कॉमर्स दिग्गज Apple, Samsung, Google और अन्य उपभोक्ता तकनीकी ब्रांडों पर कुछ बड़ी कीमतों में कटौती की पेशकश करेगी। Flipkart कंपनी पहले ही टीज़ कर हालांकि Apple, iPhone 14 और Google Pixel 7a पर कुछ बड़ी छूट मिलने की संभावना है।

आप चाहें तो इस स्मार्टफोन्स की डिटेल्स अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, और अन्य सभी को शेयर कर सकते हैं, ताकि अगर वो इस नए साल में कम बजट अच्छे स्मार्टफोन्स iPhone को खरीदने की सोच रहे होंगे तो उनको भी इस Flipkart Republic Day Sale 2024 का फायदा मिल सके।

Republic Day Sale Date 2024

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

More Read :

अपने लंच की प्लेट को पूरा करें इस पौष्टिक रेसिपी के साथ !

घर बैठे खरीदें गणतंत्र दिवस परेड की टिकट, जानें रजिस्ट्रेशन का पूरा तरीका !

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 2: ‘गुंटूर कारम’ ने बॉक्स ऑफिस पर दुसरे दिन कमाए इतने करोड़ !

OnePlus 12R Launch Date से पहले रेंडर्स फिर हुए लीक, डिजाइन फीचर्स को देखकर लोग हो गए हैरान!

जल्दी से इस Great Republic Day Sale में इस 128GB स्टोरेज के दमदार फोन के ऑफर्स को झपट लें !

Leave a comment