धमाल मचाने आ रहा है Vivo का 5G स्मार्टफोन !

Vivo V40 Release Date : विवो इस नए साल में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक शानदार लुक और पावरफुल कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। Vivo चीन की एक प्रौद्योगिकी कंपनी है जो स्मार्टफ़ोन, स्मार्टफ़ोन उपसाधन का निर्माण और सॉफ़्टवेयर और ऑनलाइन सेवाओं को डिज़ाइन और विकसित करने का काम करती है। Vivo कंपनी की तरफ से Vivo V40 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। इस फोन के फीचर्स बहुत जबरदस्त है।

Vivo V40 स्पेसिफिकेंशन (Specification)

अगर इस शानदार स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमें स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 5000mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट होंगे। यह स्मार्टफोन Android v14 पर बेस्ड होगा और इसमें कई सारे फीचर्स शामिल होंगे। जरूरी डीटेल्स नीचे टेबल में देखें।

Vivo V40 Release Date

ComponentSpecification
SmartphoneVivo V40
Launch DateComing Soon
Display6.68 inches
Refresh Rate120Hz
Ram12 GB
Storage256 GB
Processor2.2 GHz, Octa Core Processor
ChipsetQualcoqualcomm Snapdragon 6 Gen1
OSAndroid v14
Rear Camera108 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera Setup
Front Camera50 MP
Battery5000 mAh
Fast Charging44W Fast Charging
Reverse ChargingNo
Form factorTouchscreen
WiFiYes
Vivo V40 Release Date
Vivo V40 Release Date
Vivo V40 Release Date

Vivo V40 डिस्प्ले (Display)

नए Vivo V40 मॉडल की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें यह 6.68 इंच के बड़े कलर AMOLED पैनल के साथ आएगा। साथ ही यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें अधिकतम 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस और शानदार 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जायेगा। इसमें HDR10+ का भी सपोर्ट भी मिलेगा।

Vivo V40 Release Date
Vivo V40 Release Date

Vivo V40 प्रोसेसर (Processor)

Vivo V40 के इस स्मार्टफोन की प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Chipset Qualcoqualcomm Snapdragon 6 Gen1 का प्रोसेसर होगा। इसके साथ ही इसमें प्रोसेसर 2.2 GHz, Octa Core Processor दिया जायेगा।

Vivo V40 RAM and Storage

Vivo V40 को फ़ास्ट चलाने और Data को सेव रखने के लिए इसमें 12GB RAM और 256GB का इंटरनल Storage दिया जायेगा, साथ ही आपको यह सूचित किया जाता है की इस फोन में कोई मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा।

Vivo V40 कैमरा (Camera)

Vivo V40 में यूजर्स को बैक साइड में तीन कैमरा देखने को मिलेंगे, जिसमें एक 108 मेगापिक्सल मुख्य लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल डेथ सेंसर शामिल होगा। इसमें आप सिनेमैटिक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, जिसमें आप वीडियो को 4k और 30FPS रेजोल्यूशन में रिपोर्ट कर सकते हैं।

Vivo V40 बैटरी (Battery)

बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें 4880 mAh का बड़ा बैटरी होगा, जो कि लिथियम पॉलिमर का होगा, यह रिमूवेबल नहीं होगा। साथ ही इसके, एक USB Type-C मॉडल के 44W का फस्त्चार्गेर मिलेगा और एक लीक के अनुसार इस फोन को पूरे तौर पर चार्ज होने में केवल 50 मिनट का समय लगेगा।

Vivo V40 Colour Option

इस शानदार स्मार्टफोंस के कलर्स की बात करें तो यह स्मार्टफ़ोन भारत में दो कलर आप्शन के साथ आयेगा, इस फोन में रोज गोल्ड और फोरस्ट ग्रीन कलर (Rose Gold and Forest Green colors) शामिल होंगे।

Vivo V40 Release Date

अगर Vivo V40 Release Date के बारे में बात करें तो कम्पनी ने अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दि है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत के नामी वेबसाइट Smartprix का दावा है की कम्पनी इस फ़ोन को भारत में 29 जून (June), 2024 को लांच होगा।

Vivo V40 Price in India

अगर Vivo V40 के कीमत की बात करें तो एक लीक के मुताबिक बताया जा रहा है की इस फ़ोन में दो स्टोरेज विकल्प दिए जायेंगे, जिसके शुरुवाती मॉडल की कीमत ₹45,990 से शुरू हो जाएगी।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

More Read :

Oppo की धज्जियाँ उड़ाने आ रहा 4880 mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन !

Sky Force Release Date: अक्षय की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की रिलीज डेट का हुआ एलान,

रणबीर की ‘Animal’ OTT Release Date पर आखिर क्यूं लगी रोक ?

The Raja Saab Release Date: प्रभास, लुंगी पहन बड़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल ‘फर्स्ट लुक आया सामने’

अपने लंच की प्लेट को पूरा करें इस पौष्टिक रेसिपी के साथ !

Leave a comment