NED vs AFG Pitch Report and Match Prediction: नीदरलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान मैच का सबसे सटीक पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

3 नवम्बर को दोपहर 2 बजे लखनऊ के इकना स्टेडियम (Ekana Stadium) में नीदरलैंड और अफगानिस्तान (NED vs AFG) के बिच शानदार मैच खेला जाना है। ये मैच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 34वां मैच है। नीदरलैंड और अफगानिस्तान एक दूसरे के सामने कई बार पड़ चुके हैं।

इस न्यूज़ आर्टिकल में हम, मैच के पिच रिपोर्ट और मैच के प्रिडिक्शन (NED vs AFG Pitch Report and Match Prediction) के बारे में जानेंगे। कौन सी टीम किस टीम पर भारी पड़ेगी।

ये आर्टिकल आपके बहुत काम की हो सकती है इसीलिए इसे पूरा पढ़े। आईये अब बिना समय बर्बाद किये इस मैच के बारे में पूरी जानकारी दी जाये।

नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान: Netherlands vs Afghanistan Head to Head

नीदरलैंड और अफगानिस्तान (NED vs AFG) के बिच ODI में कुल तीन बार एक दूसरे के सामने आ चुकें हैं। जिसमें से अफगानिस्तान ने तीनों मैचों को अपने नाम किया है।

पहली बार अफगानिस्तान के सामने नीदरलैंड 21 जुलाई 2022 में आयी। जिसमें अफगानिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 222 रन बनायीं। नीदरलैंड को उस मैच में 36 रनों से हरायी।

दूसरी बार अफगानिस्तान के सामने नीदरलैंड 23 जुलाई 2022 को सामने आयी। उसमें में भी अफगानिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 237 रन बनायीं। इसको भी नीदरलैंड अफगानिस्तान से जीत नहीं पायी। और ये मैच नीदरलैंड 48 रनों से हार गयी।


तीसरी बार जब नीदरलैंड की टीम अफगानिस्तान के सामने आयी तब अगानिस्तान की टीम ने नीदरलैंड के टीम को 254 का लक्ष्य दिया और नीदरलैंड की टीम इसे भी नहीं पा सकी और 75 रनों के भारी अंतर से नीदरलैंड की टीम हार गयी।
इस तरीके से देखा जाए तो अफगानिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा है इस मैच।

Netherlands vs Afghanistan Head to Head 2023:

इस वर्ल्ड कप 2023 में कुल 48 मैच खेले जाने हैं। जिनमें से 33 मैच चुके हैं। 34वां मैच नीदरलैंड और अफगानिस्तान (NED vs AFG) बिच होना। बात की जाए वर्ल्ड कप 2023 की तो अभी तक अफगानिस्तान और नीदरलैंड एक दूसरे के सामने अभी नहीं पड़े हैं।

अगर देखा जाये तो दोनों ही टीमों ने अपने से बड़े प्रतिद्वंदी को इस वर्ल्ड कप में हराया। अफगानिस्तान ने पकिस्तान को और नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिआ जैसे बड़े टीमों को हराया है। कोई भी टीम एक दूसरे से कम नहीं है।

Netherlands vs Afghanistan Head to Head Match Prediction

नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बिच, अफगानिस्तान ज्यादा मजबूत दिख रहा है। क्युकी इन दोनों टीमों के बिच अबतक 50-50 ओवरों के मैच में एक दूसरे के सामने कुल तीन बार आ चुके हैं। तीनो बार अफगानिस्तान ने ही बाज़ी मारी है।

वैसे भी बात की जाए स्टेडियम में दर्शोकों की तो अफगानिस्तान के ज्यादा समर्थक मिलेंगे क्युकी भारत में अफगानिस्तानियों की जनसँख्या अच्छी खासी है। जिसका पूरा फायदा अफगानिस्तान को जरूर मिलेगा।

अफगानिस्तान टीम में कुछ खिलाडी ऐसे हैं। जिनको IPL के वजह से भारतीयों का बहुत प्यार मिलता है। इस मैच में भारतीय दर्शकों का भी काफी अच्छा सपोर्ट देखने को मिलेगा। जिसका फायदा अफगानियों को जरूर मिलेगा।

  • नीदरलैंड का इस मैच का चांस 28% और अफनिस्तान के जितने का 72% है। (Match Prediction)

Netherlands vs Afghanistan Pitch Report:

नीदरलैंड और अगानिस्तान के बिच का मैच लखनऊ के इकना स्टेडियम में खेला जाना है। बात की जाए इसके पिच रिपोर्ट (Netherlands vs Afghanistan Pitch Report) की तो यहाँ पर हमेशा Low Scoring मैच होता है। इस पिच पर गेंदबाज़ो को बहुत ज्यादा मदद मिलती है।

बल्लेबाज़ों को बैटिंग करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अभी कुछ समय पहले की बात की जाए तो इस स्टेडियम में भारत इग्लैंड मैच हुआ था। जिसमें भारत ने बैटिंग करते हुए मात्र 229 रन ही बना पायी।

इंग्लैंड इस स्कोर का पीछा करते हुए मात्र 129 रन बना पायी और इस छोटे से स्कोर को भी हासिल नहीं कर पायी।

NED vs AFG Pitch Report and Match Prediction

Netherlands vs Afghanistan Squads


Netherlands Squad:

Max O’Dowd, Teja Nidamanuru, Wesley Barresi, Bas de Leede, Colin Ackermann, Roelof van der Merwe, Saqib Zulfiqar, Sybrand Engelbrecht, Vikramjit Singh, Noah Croes, Scott Edwards, Aryan Dutt, Kyle Klein, Logan van Beek, Puol van Meekeren, Ryab Klein, Shariz Ahmad.

Afghanistan Squad:

H. Shahidi, I. Zadran, N. Zadran, R. Shah, R. Hassan, A. Omarzai, G. Nabi, S. Ashraf, L. Alikhil, R. Gurbaz, F. Farooqi, M. Ur Rahman, Noor Ahmad, Rashid khan.


Leave a comment