16GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ तहलका मचाने आ रहा खतरनाक स्मार्टफोन!

Asus ROG Phone 8 Launch Date In India: गेमिंग लवर्स के लिए एक शानदार गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। फेमस कंपनी Asus स्मार्टफोन मार्केट में एक और खतरनाक Asus ROG Phone 8 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस फोन में गेमिंग क़्वालिटी अच्छी दी गयी है। Asus का यह गेमिंग स्मार्टफोन (Gaming Smartphone) मार्केट में तहलका मचा देगा।

Asus ROG Phone 8 Launch Date In India
Asus ROG Phone 8 Launch Date In India

Asus दुनिया भर में फैली हुई एक फेमस कंपनी है। Asus कंपनी इलैक्ट्रॉनिक्स के प्रोडक्टस के हार्डवेयर, कंप्यूटर लैपटॉप और स्मार्टफोन बनाने के लिए प्रसिद्ध है। Asus ताइवान की बेस्ड टेक कंपनी है। Asus इस नए साल में एक और खतरनाक गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 8 लॉन्च होने वाली है। इस गेमिंग स्मार्टफोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी (Battery) दी गयी है। आइये आगे इस खतरनाक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट, कीमत, स्पेसिफिकेशन से सम्बंधित सभी डिटेल्स को जानते हैं।

Asus ROG Phone 8 Launch Date In India

Asus की तरफ से एक और खतरनाक गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 8 मार्केट में पेश होने जा रहा है। इस शानदार हैंडसेट के लॉन्चिंग डेट की बात करें तो Asus ROG Phone 8 स्मार्टफोन 8 जनवरी (January) 2024,को Asus के ऑफिशियल साइट पे लॉन्च हो जायेगा। यह लॉन्चिंग डेट की सभी जानकारी Asus कंपनी ने अपने सोशल मिडिया X अकाउंट पर एक टीजर पोस्ट करते हुए बताया है।

Asus ROG Phone 8 स्पेसिफिकेंशन (Specification)

एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ROG Phone 8 सीरीज में 6.82 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले होगा। इसी के साथ 165Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस बी दी जाएगी। साथ ही यह Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करेगा है। यह हैंडसेट 88W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी से लैस होगा। Asus के इस हैंडसेट की सभी डिटेल्स निचे टेबल में दी गयी है, चलिए देखते हैं।

ComponentSpecification
Smartphone Asus ROG Phone 8
Date of Release8 January, 2024
Display6.82-inches
Refresh Rate165 Hz
Ram16 GB
Storage512 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Resolution StandardFHD+
OSAndroid 14
Rear Camera108 MP + 13 MP + 8 MP Triple Rear Camera With OIS, 8K @ 24 fps UHD Video Recording
Front Camera32 Megapixel
Battery6000mAh
Fast Charging88W Fast Charging & 10W Reverse Charging
Reverse ChargingYes
Form factorTouchscreen
WiFiYes
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v3.1
Resolution1080 x 2448 Pixels (392 PPI)
Asus ROG Phone 8 Launch Date In India

Asus ROG Phone 8 डिस्प्ले (Display)

कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Asus के इस गेमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच (inches) की AMOLED FHD+ डिस्प्ले होगा और इसी के साथ 165Hz रिफ्रेश रेट भी होगा। साथ ही इसकी पीक ब्राइटनेस 2500 निट्स की होगी। Asus के इस हैंडसेट में स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए Corning Gorllia Glass Victus मिल जायेगा।

Asus ROG Phone 8 Launch Date In India

Asus ROG Phone 8 Launch Date In India
Asus ROG Phone 8 Launch Date In India

Asus ROG Phone 8 प्रोसेसर (Processor)

Asus का यह हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करेगा। यह Qualcomm का प्रोसेसर होगा। इस हैंडसेट में आपको गेमिंग परफॉमेंस काफी तगड़ा मिलेगा।

Asus ROG Phone 8 बैटरी (Battery)

Asus के हैंडसेट में काफी पावरफुल बैटरी मिल रही है। इस गेमिंग स्मार्टफोन में 6000 mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी। साथ ही 88W की फ़ास्ट चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग दी जाएगी। इसमें सपोर्ट के लिए USB Type-C दिया जायेगा। यह स्मार्टफोन लगभग 42 मिनट (minute) में फूल 100% परसेंट चार्ज हो जाएगा। इस स्मार्टफोन में फुल चार्ज हो जाने के बाद आप 9 घंटे से लेकर 10 घंटे तक गेमिंग का यूज़ कर सकते हैं।

Asus ROG Phone 8 कैमरा (Camera)

Asus के इस स्मार्टफोन की कैमरे की बात करें तो इस गेमिंग स्मार्टफोन में 108 MP + 13 MP + 8 MP का OIS का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा। इसके साथ ही इस फोन में 32 MP का सेल्फी कैमरा भी शामिल होगा। इस हैंडसेट में आप 8K @ 24 fps UHD की हेल्प से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे और इन सभी के अलावा LED फ्लैशलाइट भी शानदार देखने को मिलेगी।

Asus ROG Phone 8 Launch Date In India

Asus ROG Phone 8 Launch Date In India
Asus ROG Phone 8 Launch Date In India

Asus ROG Phone 8 स्टोरेज (Storage)

Asus के ROG Phone 8 स्मार्टफोन में आपको 16 GB रैम और 512 GB इंटर्नल स्टोरेज मिलेगा। Asus ROG Phone 8 Launch Date In India

Asus ROG Phone 8 Price In India

Asus ROG Phone 8 की कीमत के बारे में कुछ फेमस टेक्नोलॉजी से पता चला है की स्मार्टफोन की कीमत लगभग 79,990 रूपये हो सकती है।

Asus ROG Phone 8 Launch Date In India

आप चाहें तो इस स्मार्टफोन्स की डिटेल्स अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, और अन्य सभी को शेयर कर सकते हैं, ताकि अगर वो इस नए साल में Asus ROG Phone 8 का शानदार स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे होंगे तो वो इस शानदार स्मार्टफोन के लॉन्चिंग के बाद इसे खरीद सकें।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

More Read:

Samsung Galaxy A55 5G फोन 50 MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी के साथ मचाने आ गया है तबाही

जल्द घर ले आएं इतना सस्ता 8GB रैम वाला शानदार हैंडसेट!

Honor X50 GT दमदार फीचर के साथ हुआ लॉन्च इसके फीचर को जानकर हो जायेंगे हैरान

Hero की Vida V1 : 3,804 रुपये की मासिक ईएमआई पर | रेंज और गजब के फीचर के साथ

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल में शानदार घूमने की जगहें!

30 दिसंबर को पीएम मोदी के द्वारा अयोध्या में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का होगा उद्घाटन!

Leave a comment