Bihar SSC Inter Level Vacancy: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली बम्पर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन, कितने पोस्ट हैं, आवेदन शुल्क क्या है!

Bihar SSC Inter Level Vacancy बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) ने विभिन्न विभागों में भर्ती की घोषणा की है। BSSC इस बार विभिन्न विभागों में 11098 रिक्तियों की भर्ती करने वाला है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने (10+2) द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। BSSC ने इंटर लेवल 19 सितम्बर 2023 को जारी की है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के योग्य उम्मीदवार BSSC में आवेदन करने के लिए वेबसाइट bssc.bihar.gov.in से 27 सितंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। BSSC का फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जायेगा।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने BSSC की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए पोस्ट वैकेंसिज निकाल दी है। BSSC आयोग के द्वारा 11,098 पदों के लिए इंटर स्तरीय अधिसूचना 2023 आधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई है। Bihar SSC Inter Level Vacancy जो भी अभ्यर्थी विभिन्न 10+2 पदों पर नियुक्त होना चाहते हैं वे BSSC आधिकारिक वेबसाइट से अपनी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों को सूचित किया जाता है कि भर्ती विज्ञापन के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की विंडो 27 सितंबर को सक्रिय हो रही है और यह 11 नवंबर 2023 तक सक्रिय रहेगी।

इंटर लेवल वेकेंसी (Inter Level Vacancy)

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने इंटर लेवल के लिए 11098 नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। BSSC के उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है।

Bihar SSC Inter Level Vacancy

आर्गेनाइजेशन का नाम – बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी)

विज्ञापन संख्या – 02/23

 रिक्ति का नाम – नॉन टीचिंग

पदों की संख्या – 11098 

अधिसूचना जारी होने की तिथि – 19 सितम्बर 2023  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 27 सितम्बर 2023 

आवेदन की अंतिम तिथि – 11 नवम्बर 2023

ऑफिसियल वेबसाइट – bssc.bihar.gov.in

कितने पद रिक्त हैं? (How many posts are vacant?)

BSSC के उम्मीदवारों के लिए नीचे इंटर लेवल वेकेंसी के पद का नाम और पद की संख्या दी जा रही है। Bihar SSC Inter Level Vacancy

पद का नाम संख्या

निम्न वर्गीय लिपिक (पथ निर्माण विभाग) 51

निम्न वर्गीय लिपिक (मद्य निर्माण विभाग) 445

निम्न वर्गीय लिपिक (गृह विभाग) 25

निम्न वर्गीय लिपिक (गृह विभाग विधि विज्ञान प्रयोगशाला) 14

निम्न वर्गीय लिपिक (श्रम संसाधन विभाग) 24

निम्न वर्गीय लिपिक (अल्प संख्यक विभाग) 82

निम्न वर्गीय लिपिक (पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग) 36

निम्न वर्गीय लिपिक ( निर्देशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण) 311

निम्न वर्गीय लिपिक (श्रमायुक्त श्रम विभाग) 75

फैलेरिया निरीक्षक (अल्प संख्यक कल्याण विभाग) 91

सहायक अनुदेशक ( मंत्री मंडलीय सचिवालय) 10

निम्न वर्गीय लिपिक (नागरिक सुरक्षा महानिर्देशालय) 55

राजस्व कर्मचारी (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग) 4614

पंचायत सचिव (पंचायती राज विभाग) 4554

निम्न वर्गीय लिपिक ( पंचायती राज विभाग ) 3532

निम्न वर्गीय लिपिक (खान एवं भूतत्व विभाग) 75

निम्न वर्गीय लिपिक (परिवहन विभाग) 116

निम्न वर्गीय लिपिक (नगर विकास एवं आवास विभाग ) 2723

निम्न वर्गीय लिपिक (अनुसूचित जाति विभाग) 309

टंकक सह लिपिक (मंत्री मंडल सचिवालय) 5

निम्न वर्गीय लिपिक ( पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ) 14

निम्न वर्गीय लिपिक ( सहकारिता विभाग) 172

Bihar SSC Inter Level Vacancy
Bihar SSC Inter Level Vacancy

योग्यता क्या है? (What is the qualification?)

BSSC में पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरुरी हैI Bihar SSC Inter Level Vacancy साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष है। आयु की गणना के लिए निर्णायक तिथि 1.8.2023 है। आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। उम्मीदवारों अपनी योग्यता के अनुसार ही आवेदन करें।

आवेदन कैसे करें? (How to apply?)

BSSC में आवेदन करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा। Bihar SSC Inter Level Vacancy नीचे जरुरी नियम दिए गए हैं।

1- सबसे पहले अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।

2- फिर आवेदन पत्र भरें।

3- उसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

4- शुल्क भुगतान करें।

5- फिर आवेदन पत्र प्रिंट करें।

पदों पे जाती वर्ग के लिए कितनी रिक्तियां हैं? (How many vacancies are there for caste category on the posts?)

निष्कपट 5064

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 1090

पिछड़े वर्ग 1249

अति पिछड़ा वर्ग 1884

अनुसूचित जाति 1376

अनुसूचित जनजाति 76

पिछड़ा वर्ग – महिला 368

Bihar SSC Inter Level Vacancy

BSSC इंटर स्तरीय आवेदन शुल्क (BSSC Inter Level Application Fee)

BSSC इंटर स्तरीय आवेदन पत्र 2023 के लिए परीक्षा शुल्क प्रत्येक श्रेणी के लिए एक दूसरे से अलग है। Bihar SSC Inter Level Vacancy उम्मीदवार शुल्क जानने के लिए नीचे दिए गए सूचीबद्ध विवरण को देखें।

1- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (पुरुष उम्मीदवार): रु. 540/-

2- एससी/एसटी (बिहार राज्य के मूल निवासी): रु. 135/-

3- शारीरिक रूप से विकलांग: रु. 135/-

4- बिहार राज्य की महिला उम्मीदवार: रु. 135/-

5- अन्य राज्य: रु. 540/-

उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे।

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) Bihar SSC Inter Level Vacancy

Q.1- बिहार एसएससी में कितने परीक्षा होते हैं?

बिहार एसएससी इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे।

Q.2- क्या बिहार एसएससी में नेगेटिव मार्किंग है?

हां, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नकारात्मक अंकन किया जाता है।

Q.3- बिहार एसएससी का सिलेबस क्या है?

BSSC के Syllabus में प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment