Flipkart Big Year End Sale: फ्लिपकार्ट की ईयर एंड सेल 8 दिसंबर से शुरू हो गई है। यह ईयर एंड सेल उन लोगों के लिए शुरू हुई है, जिनके पास फ्लिपकार्ट प्लस सदस्यता है। iPhone, Oneplus, Nothing, Poco, Infinix और Samsung के स्मार्टफोन पर भारी छूट होगी।
2023 के लिए फ्लिपकार्ट की ईयर एंड सेल 8 दिसंबर से उन लोगों के लिए शुरू हो गई है, जिनके पास फ्लिपकार्ट प्लस की सदस्यता है। बाकी सभी लोग 9 दिसंबर (December) से शुरू होने वाले सेल का उपयोग कर सकेंगे। Flipkart Big Year End Sale की यह सेल 16 दिसंबर (December) तक जारी रहेगी। जो भी लोग दिवाली फेस्टिवल में इस सेल का फायदा लेने से चुक गए हैं, उनके लिए यह बेस्ट सेल है। फ्लिपकार्ट की ईयर एंड सेल में iPhone, Oneplus, Nothing, Poco, Infinix और Samsung के स्मार्टफोन को भारी छूट में बेचा जा रहा है।
इन स्मार्टफोन्स पर तगड़ी डिस्काउंट (Big Discounts)
1- फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोंस की बम्पर सेल चल रही है। सेल में कुछ स्मार्टफोन पर डिस्काउंट (Discount) जा रही है। iPhone14 को 54,999 रुपए की कीमत पर बेचा (Sell) जा रहा है। Flipkart Big Year End Sale फोन का एमआरपी 69,900 रुपए है। फ्लिपकार्ट इस आईफोन पर बड़ा डिस्काउंट दे रहा है। फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल के दौरान iPhone14 Plus 65,999 रुपए में बिक रहा है।
2- फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोंस की ईयर एंड सेल में Oneplus 11R स्मार्टफोन को ग्राहक 34,999 रुपये खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के दाम 39,999 रुपये थे। ये स्मार्टफोन 8GB RAM + 256GB वेरिएंट के हैं।
3- स्मार्टफोंस की Flipkart Big Year End Sale में Nothing Phone (2) को ग्राहक 39,999 रुपये खरीद सकते हैं।
4- Flipkart Big Year-End Sale में SAMSUNG Galaxy S22 5G पर फ्लिपकार्ट सेल में 41% के डिस्काउंट मिल रहा है। मतलब की इस फोन को 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
5- फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोंस की ईयर एंड सेल में Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन को ग्राहक 10,999 रुपये खरीद सकते हैं। इस फोन में चिपसेट और अन्य फीचर्स काफी अच्छे हैं। इसकी डिवाइस में स्पेनड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट, 5000mAh की बैटरी, 6.79- inch FHD+ डिस्प्ले है।
6- Poco C51 स्मार्टफोन अगर ग्राहक का बजट 6000 रुपए से कम है तो वह इस फोन को खरीदने का विचार कर सकते हैं। ये फोन आपको 5,999 रुपए में मिल रहा है।
7- Pixel 7a स्मार्टफोन को ग्राहक 37,999 रुपए में खरीद सकते हैं और कुछ बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।
8- Infinix के स्मार्टफोन को ग्राहक इनफिनिक्स सेल में 5,999 रुपये में पा सकते हैं और बैंक ऑफर के जरिए 1,500 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। Flipkart Big Year End Sale
स्मार्टफोन्स पर Bank Offers Flipkart Big Year End Sale
Flipkart Big Year End Sale ने हाल ही में यह घोषणा की है कि वह कई बैंक कार्डों पर तत्काल डिस्काउंट प्रदान करेगा। इन बैंक ऑफर्स के तहत ग्राहक तत्काल डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के कार्डों का उपयोग करके 10% तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक (Axis Bank) क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग करने वाले ग्राहक 5% कैशबैक (Cashback) प्राप्त कर सकते हैं।
स्मार्टफोन्स पर Headphones Discounts
अगर आप हेडफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसमें आपको ईयरफोन्स, टीडब्लूएस और नेकबैंड जैसे डिवाइस खरीदने के लिए मिलेंगे। सेल के शुरू होने से पहले ही इसमें कुछ डिस्काउंट दिया जा रहा है। Flipkart Big Year End Sale की शुरुआत होने से पहले ही इन्हें 55 से 65 प्रतिशत छूट (Discount) के साथ खरीदने का मौका है। आप इस सेल का फायदा उठाकर इन प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन्स पर boAt Immortal 161 Discounts
आप Flipkart Big Year End Sale पर boAt Airdopes 161 को 62 प्रतिशत छूट के साथ खरीद सकते हैं। यह 40ms लो लेटेंसी, 40 HRS प्लेबैक और RGB LED ब्लूटूथ हेडसेट सपोर्ट के साथ आता है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 3,499 रुपये की जगह 1,299 रुपये है। आप अपने कार्ड ऑफर का फायदा उठाकर आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं।
ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !