Free Mein Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तों,स्वागत हैं,आज हम आपको Free Mein Paise Kaise Kamaye इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं | ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं | इसमें हम आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए बिना एक भी पैसा खर्च किये भी आप अच्छे खासी कमाई कर सकते हो
यदि आपके पास एक भी पैसा नही हैं खर्च करने के लिए और आप सोच रहे हो कि में पैसे कमालू तो ये तो ऐसा आप कर सकते हो क्युकी आज में आपको 20 से भी ज्यादा बिना पैसे लगाये पैसे कमाने के तरीके बताने वाला हूँ, जिनका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से घर पर रह कर फ्री में पैसे कमाए सकते हो
इस लेख में हम आपको बिना पैसे निवेश किये पैसे कमाने के कुच्छ तरीके बताऊंगा तो चलिए दोस्तों बिना ज्यादा वक़्त बर्बाद किये बिना शुरू करते हैं
Free Mein Paise Kaise Kamaye | हर रोज कमाए फ्री में 1500 रुपये
आप लोगो को ये जानकर बहुत ही ज्यदाद हेरानी होगी इन्टरनेट पर ऐसे भी तरीके हैं जिनमे बिना एक भी पैसा लगाये आप हर महीने लाखो रुपये कमा सकते है | आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुच्छ तरीके बताएँगे जिनके द्वारा आप घर बैठे फ्री में पैसे कमा सकते हो, तो चलिए जानते हैं
Free Mein Paise Kaise Kamaye के तरीके | कैसे कमाए जाये |
1. Affiliate Marketing | लिंक प्रोमोट करके |
2. Survey करके | सर्वे एप्प में सर्वे पूरा करके |
3. Game खेलकर | मोबाइल एप्प में गेम खेलकर |
4. फ्रीलांसिंग द्वारा | सर्विस देकर |
5. फेसबुक से | फेसबुक पेज बनाकर |
6. ब्लॉग्गिंग करके | अपने विचार लिखकर |
7. मीशो एप्प से | प्रोडक्ट बेचकर |
8. Instagram से | पेज बनाकर वीडियोस के द्वारा |
9. URL Shortner | URL शोर्ट करके |
10. कंटेंट लिख कर | अपने ब्लॉग के लिए या दुसरो के लिए लिख कर |
11. फोटो बेचकर | फोटो सेलिंग साईट पर फोटो सेल करके |
12. Gromo एप्प से | एप्प और फाइनेंसियल प्रोडक्ट बेचकर |
13. ट्यूशन पढ़ाकर | ऑफलाइन और ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर |
14. वेब डिजाइनिंग | वेबसाइट डिजाईन करके |
15. गूगल Adsense | adsense से एड्स लगाकर कमाओ |
16. टेलीग्राम से | अकाउंट बनाकर या एड्स लगाकर |
17. Referal App | App refer करके |
18. Google Opinion Rewards App | Opinion देकर |
19. Ysense से | सर्वे और टास्क पुरे करे |
20. EarnQuick | games,task और सर्वे पुरे करके |
1. एफिलिएट मार्केटिंग से फ्री में पैसे कैसे कमाए
यदि आप लोग बिना पैसा लगाये पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो, तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए एक अच्छा साधन हो सकता हैं | क्युकी इसमें आपको कोई पैसे इन्वेस्ट नही करने हैं बस किसी भी वेबसाइट जैसे Amazon,Flipkart और ShareAsale का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना हैं और उसके बाद किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक कॉपी करके अपने दोस्तों या फॅमिली को शेयर करना हैं
जैसे ही कोई आपके एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसके बाद आपको उसका कमीशन मिल जायेगा
2. सर्वे कम्पलीट करके पैसे कमाए
ऑनलाइन सर्वे भी एक अच्छा तरीका हैं फ्री में पैसे कमाने का यदि आपके पास एक मोबाइल और इन्टरनेट हैं तो अआप इस काम को बिना पैसे लगाये शुरू क्र सकते हैं और यहाँ से हर दिन 700 से 1000 रुपये तक बहुत ही आसानी से कमा सकते हो, गूगल पर आपको बहुत ही एप्प मिल जाएँगी इनको आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके काम शुरू कर सकते हो
3. गेम खेलकर फ्री में पैसे कैसे कमाए
जबसे भारत में गेम्स का क्रेज बढ़ा हैं तब से मोबाइल में गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए इसका सवाब बहुत से लोगो का रहता हैं तो आज में आपको बताऊंगा की आप अपने मोबाइल में गेम खेलकर एंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि पैसे भी कमा सकते हो, इन्टरनेट पर आपको बहुत से ऐसे गेमिंग अप्पप मिल जायेंगे जिनमे गेम खेलकर आप फ्री में पैसे कमा सकते हो
4. फ्रीलांसिंग के द्वारा ऑनलाइन फ्री में पैसे कैसे कमाए
अगर आपमें कोई स्किल हैं तो फ्रीलांसिंग काम आपके लिए ही हैं क्युकी यहाँ पर आप अपनी स्किल को पैसे में बदल सकते हो.यदि आपमें ये स्किल हैं जैसे,डिजिटल मार्केटिंग,ग्राफ़िक डिजाइनिंग,कंटेंट राइटिंग और एडिटिंग तो आप किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाकर बायो में अपनी स्किल्स के बारे में लिख सकते हो और जैसे ही आपको कोई कांटेक्ट करेगा तो उसके बाद आप उसका काम करके उसको दे सकते हो और इसके आपको पैसे मिल जायेंगे
5. फेसबुक पर पेज बनाकर फ्री में पैसे कैसे कमाए
फेसबुक केवल एक सोशल मीडिया या वीडियोस देखने का प्लेटफार्म नही हैं बल्कि आप यहाँ पर कुच्छ घंटे काम करके फ्री में पैसे कमा सकते हो,अगर आपको वीडियोस या फोटोज बनाना अच्छा लगता हैं तो आप अपनी इस स्किल को अपना पैसे कमाने का जरिया बना सकते हो, बस फेसबुक पर एक पेज बनाये अपनी केटेगरी चुने और वीडियोस अपलोड करना शुरू करे जैसे ही आपकी वीडियोस पर अच्छे व्यूज आयेंगे तो उसके बाद आपका पेज मोनेटाइज हो जायेगा और उसके बदले में आपको पैसे मिलने लग जायेंगे
6. ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाए
ब्लॉग्गिंग भी फ्री में और लॉन्ग टाइम तक पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा साधन हैं | इसके द्वारा आप अपनी खुद कि वेबसाइट बनाकर उस पर अच्छे अच्छे आर्टिकल लिख सकते हो और जैसे ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू होगा उसके बाद आपकी साईट मोनेटाइज हो जाएगी और आपको पैसे मिलने शुरू हो जायेंगे
7. मीशो एप्प का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमाए
आपने मीशो एप्प का नाम तो सुना ही होगा और कभी न कभी इससे शौपिंग भी की होगी पर आज में आपको मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताऊंगा सबसे पहले तो आपको ये एप्प अपने मोबाइल में इनस्टॉल करनी हैं और उसके बाद इस पर अपना अकाउंट बना लेना हैं | इस एप्प से पैसे कमाने के दो तरीके हैं
- रेफ़र करके : आप इस एप्प को रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो
- सेलर बनके: यदि आप कोई शॉप चलाते हो तो अपनी शॉप को इस पर रजिस्टर करके अपना सामान इस पर बेच सकते हो और उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं
8. Intagram से फ्री में पैसे कैसे कमाए
आज के समय में Instagram एक पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया हैं और जबसे इसने रील्स को भारत में लांच किया हैं | तब से तो ये और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गया हैं | यदि आपको बिना पैसे लगाये पैसे कमाने हैं तो आप instagram पर पेज बनाकर उसपे रील्स और पोस्ट डालनी हैं जैसे ही आपके फोल्लोवेर्स बढ़ने लगेंगे उसके बाद आपको स्पांसरशिप मिलनी शुरू हो जाएँगी और ऐसे आप फ्री में पैसे कमा सकते हो
9. URL Shortner वेबसाइट से फ्री में पैसे कैसे कमाए
यूआरएल शोर्टनर वेबसाइट से फ्री में पैसे कमाना भी बहुत ही आसान हैं | यदि आपके पास कोई ऐसी विडियो या मूवी हैं जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा देखना पसंद करते हैं पर उसका लिंक बहुत बड़ा हैं तो उसका लिंक यूआरएल शोर्टनर वेबसाइट के द्वारा छोटा करे और उसको अपने दोस्तों या फिर अपने फॅमिली मेम्बर्स या किसी ग्रुप में भेजे जैसे ही लोग उस लिंक पर क्लिक करके विडियो या मूवीज देखेंगे तो आपको उसके बदले में पैसे मिलेंगे
इस तरह से आप यूआरएल शोर्टनर वेबसाइट से फ्री में पैसे कमा सकते हो
10. कंटेंट लिखर फ्री में पैसे कैसे कमाए
कंटेंट लिखकर भी आप फ्री में पैसे कमा सकते हो,इसके लिए आपके पास बस कंटेंट लिखने की कला होनी चाहिए और फिर आप किसी बड़े ब्लॉगर या कंपनी के लिए या फिर खुद के ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखकर उससे पैसे कमा सकते हो, इसमें आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरुरत नही हैं
इसके लिए टाइम तो लगेगा पर आपको एक अच्छा रिजल्ट जरुर मिलेगा
11. फोटो बेचकर फ्री में पैसे कैसे कमाए
फोटो बेचकर भी आप एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हो,यदि आपको फोटो खींचने का शोंक हैं तो फिर आप फोटो बेचकर फ्री में पैसे कमा सकते हो,इसके लिए आपको फोटो अच्छे से फोटो खींचना आना चाहिए और आपके पास एक अच्छे कैमरे वाला मोबाइल हो चाहिए बस और आपको कुच्छ नही चाहिए
अपने द्वारा खिचे गए फोटोज को आप बहुत सी फोटो सेलिंग वेबसाइट पर सेल कर सकते हो और ऐसा करके आप बिना इन्वेस्ट के पैसे कमा सकते हैं
12. ग्रोमो एप्प से पैसे कैसे कमाए
ग्रोमो एप्प भी एक लोकप्रिय वेबसाइट हैं | इसके द्वारा भी आप घर बैठे फ्री में पैसे कमा सकते हो,बस आपको ग्रोमो एप्प अपने मोबाइल में इनस्टॉल करनी हैं और उसके बाद इस एप्प पर आप फाइनेंसियल प्रोडक्ट और अपनी एप्प को सेल करके पैसे कमा सकते हो इसके साथ साथ आप इस एप्प को अपने दोस्तों या फॅमिली मेम्बर्स को रेफ़र करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो
13. ट्यूशन पढ़ाकर घर बैठे पैसे कमाए
यदि आप किसी सब्जेक्ट या फील्ड में एक्सपर्ट हैं तो आप ट्यूशन पढ़ाकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हो इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगह पर ट्यूशन पढ़ा सकते हो,आज के समय में लोग अपने बछो को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना ज्यादा पसंद करते है इसलिए आप बच्चो को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा कर फ्री में घर बैठे पैसे कमा सकते हो
14. वेब डिजाइनिंग करके फ्री में पैसे कैसे कमाए
वेब डिजाइनिंग करके भी आप फ्री में में पैसा कमा सकते हो, यदि आपको वेब डिजाइनिंग करना आता हैं तो आप लोगो को वेब डिजाईन की सर्विस दे सकते हो या फिर आप अपनी खुद की वेबसाइट डिजाईन करके मार्किट में सेल करके पैसे कमा सकते हो, आज के समय में इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे प्लेटफार्म हैं जहाँ आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट ऐसे एप्प और वेबसाइट सेल कर सकते हैं
15. Google Adsense से पैसे कमाए
Google Adsense फ्री में पैसे कमाने का एक बहुत ही लोकप्रिय प्लेटफार्म हैं | इसके साथ आपको अपने YouTube या Website को लिंक करना हैं और उसके बाद ये आपकी वीडियोस या आर्टिकल्स पर एड्स दिखायेगा और इसके पडले में आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे और सबसे अच्छी बात तो ये हैं क़ि आपको इसके लिए एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नही हैं
16. टेलीग्राम से फ्री में पैसे कैसे कमाए
टेलीग्राम भी एक पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं इसके करोड़ो उपभोगता हैं ऐसे में आपक इस पर अपना चैनल बना सकते हो,और जो भी जानकारी आपके पास हैं उसको अपने फोल्लोवेर्स या सुन्स्क्रिबेर्स के साथ साझा कर सकते हैं और टेलीग्राम से बिना निवेश के पैसे कमा सकते हो
17. Refer Apps से पैसे कमाये
ये भी एक एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं फ्री में पैसे कमाने का आपको बस Google Playstore से रेफ़र एंड कमाई वाली कुच्छ पोपुलर एप्प को इनस्टॉल करना हैं और उसके बाद उन एप्प के रेफ़र लिंक को अपने सोशल मीडिया,दोस्तों या फिर फॅमिली मेम्बर्स को शेयर करना हैं और जैसे ही आपके लिंक पर क्लिक करके कोई उस एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करेगा उसके बाद आपको कमीशन मिल जायेगा
18. Google Opinion Rewards App से फ्री में पैसे कैसे कमाए
Google Opinion Rewards भी एक पोपुलर एप्प हैं इस पर आप अपने ओपिनियन देकर पैसे कमा सकते हो,यहाँ पर आपको बहुत सारे सर्वे भी मिलते हैं उनको पूरा करके आप डॉलर्स में पैसे कमा सकते हैं | जैसे ही आप इस एप्प से कुच्छ पैसे कमाओगे उसके बाद आपको यहाँ पर अपना अकाउंट लिंक करना हैं और कमाए हुए पैसो को अपने अकाउंट में रेडीम कर लेना हैं
19. Ysense एप्प से फ्री में पैसे कैसे कमाए
Ysense एक पोपुलर और लाभकारी एप्प हैं | इस एप्प में आपको फ्री में पैसे कमाने के बहुत से तरीके मिल जाते हैं | जैसे,टास्क,ऑफर्स और सर्वे करके सब्बसे पहले तो आप इस एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे और उसके बाद इस पर अपना अकाउंट बनाये अब आपको यहाँ पर बहुत से सर्वे,टास्क और ऑफर्स मिल जायेंगे जिनको पूरा करके आप फ्री में पैसे कमा सकते हो
20. EarnQuick से पैसे कैसे कमाए
EarnQuick भी एक नई और लाभकारी एप्प इस एप्प के द्वारा आप कुच्छ देर काम करके 500 से 700 रुपये कमा सकते हो, बस आपको इस एप्प में दिए गए सर्वे और टास्क को कम्पलीट करना हैं उसके बदले में आपको पैसे मिल जायेंगे इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नही करनी हैं बस इस एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना हैं अकाउंट बनाना हैं और उसके बाद पैसे कमाने शुरू कर देने हैं
फ्री में पैसे कैसे कमाए आपको कैसा लगा ?
आज के इस लेख में हमने आपको फ्री में पैसे कैसे कमाए इसके 20 तरीके बताये हैं | मुझे आशा हैं कि आपको मेरे द्वारा बताये गए तरीके पसंद आये होंगे और आप इन तरीको पर काम करके फ्री में पैसे भी कमाओगे अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करना हैं ताकि वो भी इस लेख में बताये गए तरीको से फ्री में पैसे कमा सके