Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: आज के समय में हर कोई घर बठे पैसे कमाना चाहता हैं चाहे वो फुल टाइम जॉब करता हो या फिर एक स्टूडेंट हो क्युकी वो चाहता हैं की अतिरिक्त कमाई से वो अपने सपने पुरे कर सके, इस डिजिटल युग में इन्टरनेट ने हम बहुत से साधन दिए हैं पैसे कमाने के लिए जैसे YouTube,Freelancing,Facebook Page,Blogging और Content Writing ये ऐसे काम हैं | जिनके द्वारा आप घर बैठे ही लाखो रुपते कमा सकते हो, आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएँगे तो चलिए शुरू करते हैं
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye |इन 5 तरीको से कमाए लाखो रूपये
पैसे कमाने के तरीके | कैसे कमाए |
1. YouTube चैनल | अपनी स्किल के अनुसार वीडियोस बनाये |
2. Freelancing Websites से | कंटेंट राइटिंग,एडिटिंग,डिजिटल मार्केटिंग से |
3. Facebook Page | वीडियोस,फोटोज अपलोड करके |
4. Blogging से | वेबसाइट और ब्लॉग बनाकर |
5. Content Writing | दुसरो के लिए आर्टिकल लिख कर |
1. YouTube चैनल बनाकर पैसे कमाए
यदि आपके अंदर कोई काबिलियत हैं तो आप घर बैठे YouTube पर वीडियोस बनाकर पैसे कमा सकते हो, आज के समय में हर कोई YouTube पर वीडियोस देखना पसंद करता हैं | चाहे वो बच्चा हो या बुढा इसका फायदा आप उठा सकते हो, जो भी स्किल करके पास हैं उसके हिसाब से आप अपना YouTube चैनल बना सकते हो और उससे पैसे भी कमा सकते हो
- YouTube चैनल बनाये: सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में एक जीमेल अकाउंट बनाना हैं और उसके बाद इस जीमेल पर ही अपना YouTube चैनल बनाये
- Niche का चुनाव करे : केटेगरी में आपको अच्छी नॉलेज उसके हिसाब से आप अपनी niche का चुनाव कर सकते हो, और उस पर विडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं
- अच्छा टाइटल लिखे: जो भी niche पर आप अपने चैनल पर वीडियोस अपलोड करोगे उसके हिसाब से ही आपको एक अच्छा सा टाइटल लिखना हैं
- डिस्क्रिप्शन लिखे : जितना जरुरी विडियो उपलोड करना हैं उतना ही जरुरी इसके बारे में डिस्क्रिप्शन भी लिखना हैं
- विडियो से सम्बंदित टैग्स लगाये: अगर आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इस तरह से वीडियोस बनाते हो तो उसके अकार्डिंग ही आप उसमे टैग्स लगा सकते हैं | क्युकी टैग्स लगाने से आपकी विडियो सर्च में जाती हैं और उस पर अच्छे व्यूज भी आते हैं
- Clickable Thumbnail लगाये: आपको अपनी वीडियोस पर ClickAble थंबनेल लगाने चाहिए इससे लोग आपकी वीडियोस पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक करेंगे अगर आपकी विडियो अच्छी लगे तो वो विडियो को पूरी देखेंगे
YouTube से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ?
YouTube से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं | जिनके बारे में हम आपको निचे बताएँगे, यदि आपको भी घर बैठे पैसे कमाने हैं तो इस लेख को ध्यान से पढ़े
- Google Adsense: यदि एक बार आपका YouTube चैनल मोनेटाइज हो जाता हैं तो उसके बाद आपके वीडियोस पर एड्स आने शुरू हो जायेंगे और इसके बदले में आपको डॉलर्स में पैसे मिलेंगे
- स्पोंसरशिप से कमाए : एक बार आपकी वीडियोस पर अच्छे व्यूज आने शुरू हो जाये तो उसके बाद आपको स्पांसरशिप भी मिलते हैं इसके बदले में आपको अच्छे खासे पैसे मिलते है
- एफिलिएट मार्केटिंग से : आप अपनी वीडियोस के डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिंक लगा सकते हो,जैसे ही आपके लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट खरीदेगा है तो उसके बाद उसकी कमीशन आपको मिल जाती हैं
- खुद का प्रोडक्ट बेचकर: आप YouTube पर अपना खुद का प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हो
2. Freelancing से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
फ्रीलांसिंग एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहा पर आप अपने स्किल्स के दम पर घर बैठे कुच्छ देर काम करके लाखो रुपये कमा सकते हो, तो चलिए विस्तार से जानते हैं
1. पोपुलर साइट्स:
- Freelancer: ये एक बहुत ही पोपुलर साईट हैं | इस पर काम करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो
- Fiverr: इस वेबसाइट पर काम करके आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो
- Upwork: Upwork भी एक बहुत ही लोकप्रिय वेबसाइट हैं
2. पोपुलर स्किल्स
- डिजिटल मार्केटिंग: ये एक तरह की मार्केटिंग हैं जो मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से की जाती हैं
- वेबसाइट डिजाइनिंग: इसमें आप किसी वेबसाइट को डिजाईन करते हैं और उसके लिए पैसे चार्ज करते हैं
- कंटेंट राइटिंग: बड़ी बड़ी कंपनियों और ब्लॉगर आपसे अपनी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखवाते हैं
- ग्राफिक डिजाइनिंग: इसके द्वारा आप किसी कंपनी के लिए ग्राफ़िक डिजाईन कर सकते हो
- वीडियो एडिटिंग: करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हो
3. Blogging : से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास केवल इन्टरनेट और मोबाइल या लैपटॉप का होना जरुरी हैं यदि एक बार आप इससे पैसे कमाने शुरू क्र देते हो तो ये लम्बे समय तक चलने वाला कमाई का साधन हैं
- अपनी वेबसाइट बनाये और Google Adsense से कमाए: आपको अपनी खुद की वेबसाइट बनानी हैं और उस पर अच्छी अच्छी जानकारी लिखनी हैं और उसके बाद उस पर Adsense की एड्स लगाकर पैसे कमाये
- एफिलिएट मार्केटिंग से : अपनी वेबसाइट पर एफिलिएट लिंक लगाये जैसे ही कोई आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा उसके बाद आपको उसकी कमीशन मिलेगी
4. Facebook Page : से पैसे कमाओ
Youtube की तरह फेसबुक पर भी आप अपना खुद का पेज बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हो, बस आपको अपनी एक niche को चुनना हैं | अब अपनी niche के हिसाब से उस पर वीडियोस अपलोड करनी है
- मोनेटाइज पेज: जैसे ही आपकी वीडियोस पर अच्छे व्यूज आने शुरू हो जायेंगे और आप फेसबुक मोनेटाइज़ेसन का क्राइटेरिया पूरा कर लेते हो तो उसके बाद आपकी वीडियोस पर एड्स आगे शुरू हो जायेंगे और इसके बदले में आपको पैसे मिलने लगेंगे
- प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट: एक बार आपके पेज पर फोल्लोवेर्स और लाइक्स हो जाये उसके बाद आप यहाँ पर किसी का प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं
- फेसबुक लाइव का इस्तेमाल करे : आप अपनी प्रतिभा और बिज़नस को लाइव वीडियोस के माध्यम से प्रमोट कर सकते हो
5. Content Writing : से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
कंटेंट राइटिंग भी घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं इसकी मदद से आप अपने लैपटॉप से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो
- कॉन्ट्रैक्ट जॉब : मार्किट में बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं जो अपनी साईट पर आर्टिकल लिखने के लिए राइटर की तलास में रहते हैं | आप इस तरह के ब्लॉगर से कांटेक्ट कर सकते हो या फिर ऐसे टेलीग्राम या Whatsapp ग्रुप्स ज्वाइन कर सकते हैं | जो इस तरह की सर्विस प्रदान करते हैं
- खुद का ब्लॉग शुरू करके: यदि आपको लगता हैं कि आप एक अच्छे राइटर हो तो फिर आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हो
क्या YouTube चैनल से हर कोई पैसे कमा सकता है?
जी हां, दोस्तों YouTube से हर कोई पैसे कमा सकता हैं इसके लिए बस आपको धर्य और लगातार महेनत करते रहना हैं
Freelancing में शुरुआत कैसे करें?
फ्रीलांसिंग के लिए आपको बस अपने अंदर की स्किल्स को पहचानना हैं और फ्रीलासिंग वेबसाइट पर प्रोफाइल बनानी हैं | बस छोटे प्रोजेक्ट करने शुरू करे
Blogging से कितनी कमाई हो सकती है?
ब्लॉग्गिंग से महीने की 10 लाख से भी ज्यादा की कमाई की जा सकती बस ये आपके ब्लॉग के ट्रैफिक और उस पर चल रही एड्स पर निर्भर करता हैं
क्या फसबूक पेज से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हाँ, दोस्तों आप फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं बस आप में कोई स्किल होनी चाहिए
क्या घर बैठे पैसे कमाना संभव हैं ?
हा बिलकुल आप घर पर रहकर भी पैसे कमा सकते हो,जैसे हम कमा रहे हैं | इस ब्लॉग पोस्ट लिख कर
Phase ka jarri he