Honor X50 GT दमदार फीचर के साथ हुआ लॉन्च इसके फीचर को जानकर हो जायेंगे हैरान

आप सभी लोगो का फिर से हमारे इस बेहतरीन आर्टिकल में स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम लोग Honor X50 GT फोन के रिलीज़ डेट और प्राइस के साथ-साथ इसके फीचर के बारे में तमाम जानकारी को जानेंगे. तो आप अंत तक बने रहें.

Honor X50 GT Specification

तो अब मै आपको Honor X50 GT के कुछ खास बाते बताता हूँ. इसमें 6.78 इंच का OLED कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलता है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन है। इसके डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है जो टेलीफोन को सिक्योरिटी देता है। यह SGS फाइव स्टार ड्रॉप रसिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ आता है। तो आईये अब Honor X50 GT के Specification को चार्ट के मध्यम से विस्तार से जानते हैं.

ComponenteSpecfication
ब्रांडHonor
मॉडलX50 GT
बैटरी क्षमता (एमएएच)5800mAH
फास्ट चार्जिंग35W फास्ट चार्जिंग
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.78
रिज़ॉल्यूशन2652×1200 पिक्सल
प्रोसेसरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1
रैम12 जीबी
इंटरनल स्टोरेज256 जीबी
रियर कैमरा108-मेगापिक्सल (f/1.75) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल (f/2)
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यड
स्किनMagicOS 7.2
Honor X50 GT Specification
Honor X50 GT

Honor X50 GT Display

तो अब इसके डिस्प्ले की भी बात कर लेते हैं तो 6.78 इंच के बड़े OLED स्क्रीन के साथ जिसमे 1080 x 2388px रेजोल्यूशन और 387ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है, जिससे फ़ोन का गेमिंग परफॉरमेंस स्मूथ हो जाता है.

Honor X50 GT Battery & Charger

और वही अगर इसके बैटरी की बात करें तो काफी दमदार 5,800mAh की क्षमता के साथ आता है जिसके साथ में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Honor X50 GT Camera

हॉनर के इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का वाइड एंगल दूसरा 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल जायेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, ऑटो फ़्लैश, टच टू फोकस. डिजिटल ज़ूम और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 2k @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Honor X50 GT

Honor X50 GT Processor

Honor X50 GT में प्रोसेसर की बात करें। तो इस फोन, में आपको Qualcomm का काफी तगड़ा प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 देखने को मिल जायेगा। ये प्रोसेसर काफी पावरफुल माना जाता है। इस फोन, में आप हैवी गेमिंग भी कर सकते हैं। गेमिंग के दौरान ये फोन, हैंग या गर्म नहीं होगा। ये लेटेस्ट 5G प्रोसेसर है।

Honor X50 GT Price in India

Honor X50 GT के कीमतों के बारे में बात करें। ये फोन, अभी चीनी मार्केट में लॉन्च हुआ है। वहां इसका कीमत लगभग CN¥ 2,199 है। अगर ये फोन, भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ। तो इसका कीमत लगभग 25,600 रुपए हो सकता है।

ऐसे ही और लेटेस्ट जानकारी के लिए आप बने रहें हमारे साथ akhabartime.com पर यहाँ पर आपको ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी मिलती रहेंगी धन्यवाद |

Read More

108MP कैमरे के साथ DSLR के छक्के छुड़ाने आ रहा Realme 12 Pro !

Salaar Worldwide Collection: सालार ने दुनिया भर में कमाए इतने करोड़, आकड़ा जानकर माथा पकड़ लेंगे !

Redmi Ka Sabse Sasta 5g Phone: रेडमी का ये दमदार 5G फोन अब पायें मात्र इतने कम दामो में

Sardi Me Kya Khana Chahiye: सर्दियों में ये 5 चीजे खाने से आपका स्वास्थ्य होगा अच्छा

UP Police Constable Bharti 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की 60 हजार से ज्यादा पदों पर आई बम्पर भर्ती, जाने पूरा रिपोर्ट्स

T-Series के मालिक गुलशन कुमार की हत्या में दोषियों की याचिका पर सुनवाई करेगा SC, 25 साल पहले हुई थी हत्या जाने पूरा रिपोर्ट्स

Leave a comment