HONOR X8b: अपने नए अंदाज के साथ लांच होने वाला है, 108MP कैमरे वाला HONOR X8b स्मार्टफोन!

HONOR X8b: HONOR कंपनी की तरफ से एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। यह फोन HONOR X8 का नया वर्जन (New Version) है, इस फोन का नाम HONOR X8b है। HONOR कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स दे दी है। कंपनी ने इस फोन में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है।

HONOR कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। HONOR X8b स्मार्टफोन सभी को बहुत पसंद आने वाला है। कंपनी ने इस फोन में 108 मेगापिक्सल का तगड़ा कैमरा दिया है। आगे हम इस फोन की स्पेसिफिकेशन, डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी, कैमरा और इस फोन से रिलेटेड सभी डिटेल्स देने जा रहे हैं। आप इस फोन की डिटेल्स अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, अन्य सभी को शेयर कर सकते हैं। ताकि अगर वह फोन खरीदने का प्लान बना रहे होंगे तो उनको इस शानदार फोन की डिटेल्स उन तक पहुंच सके और उनको स्मार्टफोन खरीदने की हेल्प मिल सके।

HONOR X8b स्पेसिफिकेंशन (Specification)

Honor के इस फोन 4,500mAh बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर इसमें Snapdragon 680 चिपसेट दिया जा रहा है। HONOR का यह नया स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

Components Specification
SmartphoneHONOR X8b
Launch Date in IndiaComing Soon
Display Size6.69 inches, AMOLED Display Screen, 2412×1080 Px & 90 Hz Refresh Rate
Processor 2.4 GHz+4*A53 1.9GHz
RAM8 GB
Storage128 GB Upto 512 GB
Rear Camera108 MP Wide Angle Primary Camera With 8X Digital Zoom, 5 MP Wide Angle & Depth Camera, 2 MP Macro Camera, 1080P Video Recording Supported
Front Camera50 MP Wide Angle Camera, 1080P Video Recording Supported
Battery45000 mAh
Refresh Rate90 Hz
Charger35W Fast Charging With USB Type-C Port
Supported Network5G Not Supported 4G VoLTE, 3G,2G Supported
Fingerprint LockAvailable
Face LockAvailable
FlashLightLED
SIM CardDual
Colour OptionTitanium Silver, Midnight Black & Glamorous Green
Launch Date In India22 Deceber, 2023 (Expected)

HONOR X8b डिस्प्ले (Display)

HONOR के इस नए फोन में 6.7 इंच का FHD प्लस डिस्प्ले मिलता है। साथ में बड़े साइज में AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है। साथ में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस फोन का रेजोल्यूशन 2412×1080 है।

HONOR X8b Processor

इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर इसमें Snapdragon 680 चिपसेट दिया जा रहा है। इस फोन में नेटवर्क 4G ही सपोर्ट करेगा।

HONOR X8b
HONOR X8b

HONOR X8b बैटरी (Battery)

HONOR ने इस फोन में बैटरी भी अच्छा खासा दिया है। HONOR के इस फोन को 4,500mAh बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है। इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम HONOR X8b फोन Android 14 बेस्ड Magic OS 7.2 UI के साथ लाया गया है। इस फोन को Magic Capsule notifications फीचर के साथ लाया गया है।

HONOR X8b कैमरा (Camera)

कंपनी ने इस फोन में कैमरा क्वालिटी भी काफी तगड़ी दी है। इस फोन का डिवाइस का रियर पैनल 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले मेन लेंस के साथ ट्रिपल लेंस सेटअप कैरी करता है। साथ ही सेकंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है, जबकि तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इस फोन में सेल्फी के लिए सामने की ओर से 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे से भी आप 1080P पर विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

HONOR X8b
HONOR X8b

HONOR X8b Launch Date In India

HONOR कंपनी द्वारा यह जानकारी मिली है कि 22 दिसंबर (December) 2023 को भारतीय बाजार में HONOR X8b स्मार्टफोन को लांच किया जा सकता है।

HONOR X8b Price In India

कुछ एक्सपर्ट टेक्नोलॉजी वेबसाइटों (Expert technology websites) से जानकारी मिली है कि यह कंपनी अपने इस HONOR X8b स्मार्टफोन को 14,990 रुपए के बजट में लॉन्च कर सकती है।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment