Infinix Zero Ultra Discount Price इनफिनिक्स का फोन 50 पर्सेंट की छूट के साथ फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है जिसमें कैमरा 200 MP है। इस फोन की बैटरी 180 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा है कि यह फोन चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से 12 मिनट में 0% से 100% तक चार्ज हो जाता है। फास्ट चार्जिंग वाला यह फोन सबको बहुत पसंद आने वाला है।
फ्लिपकार्ट पर 50% छूट के साथ 200 मेगापिक्सल (MP) कैमरा वाला इनफिनिक्स का फोन मिल रहा है। कंपनी ने Infinix Zero Ultra फोन में 8जीबी RAM दिया है। इस फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा भी बहुत अच्छा है। Infinix Zero Ultra Discount Price इस फोन की बैटरी भी जबरदस्त है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 180 वाट की फास्ट चार्जिंग दे रही है जो 12 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देता है। अब हम आगे जानेंगे कि इस फोन की स्पेसिफिकेशन, डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा कैसी है ?
इस बैंक के कार्ड से करेंगे ईएमआई (EMI) तो मिलेगा डिस्काउंट
अगर आप Infinix Zero Ultra का फोन खरीदने को सोच रहे हैं तो आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करेंगे तो आपको 10% ऑडिशनल छूट (Discount) मिलेगा। फ्लिपकार्ट (Flipkart) इन दोनों को मिलाकर फोन ऑफर कर रही है जो टोटल डिस्काउंट 50% तक हो जाता है। Infinix Zero Ultra Discount Price फ्लिपकार्ट के डिस्काउंट के वजह से यह फोन आपको बहुत सस्ते में मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट की ओर से इस फोन के लिए यह एक धमाकेदार डील है। इनफिनिक्स का यह फोन आपको कम रेट में मिल जायेगा।
Infinix स्पेसिफिकेशन (Specifications)
Infinix के इस स्मार्टफोन की Infinix Zero Ultra Discount Price स्पेसिफिकेशन भी जबरदस्त है।
Components | Specification |
Smartphone | Infinix Zero Ultra |
Flipkart Discount | 50% |
Display Size | 6.8 inches |
Processor | MediaTek Dimensity 920 5G Processor |
RAM & Storage | 8GB RAM 256 Storage |
Rear Camera | 200 MP Main Camera, 13 MP Ultra-Wide Angle Camera, 2MP tertiary |
Front Camera | 32 MP |
Battery | 4,500mAh Battery |
Infinix डिस्प्ले (Display) Infinix Zero Ultra Discount Price
Infinix का यह दमदार फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल (FHD+) है आस्पेक्ट रेशियो हैं। Infinix Zero Ultra Discount Price इस फोन के डिस्प्ले में कई गोरिल्ला ग्लास प्रकार के प्रोटेक्शन भी हैं। कंपनी इस फोन के डिस्प्ले में 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस लेवल भी दे रही है। Infinix Zero Ultra फोन का डिस्प्ले भी जबरदस्त है।
Infinix बैटरी (Battery)
Infinix ने Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी है और इसके साथ ही इस फोन में 180W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। इंफिनिक्स कंपनी ने यह दावा किया है कि Infinix Zero Ultra Discount Price यह फोन अपनी चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से 12 मिनट में 0 से 100 पर्सेंट (%) तक चार्ज हो जाता है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और वाई-फाई जैसे ऑप्शन मिलेंगे। इस फोन की कनेक्टिविटी भी बहुत अच्छी है।
Infinix कैमरा (Camera)
Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सेल (MP) के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सेल (MP) का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। Infinix Zero Ultra Discount Price इस फोन में एक 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा भी शामिल है। कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए इस फोन में तीन रेयर कैमरे दिए हैं। कैमरे के लिए इंफिनिक्स का यह फोन भी जबरदस्त है।
Infinix स्मार्टफोन डिस्काउंट के रेट में इतने में खरीदें
Infinix कंपनी का Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट पर 50% की छूट (Discount) के साथ मिल रहा है। Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन का एमआरपी (MRP) 49,999 रुपये हैं । Infinix Zero Ultra Discount Price फ्लिपकार्ट सेल में कंपनी इस फोन को 50% का डिस्काउंट दे रही है। फ्लिपकार्ट कि इस डिस्काउंट के बाद यह फोन की कीमत घटकर 29,999 रुपये हो गयी है। आप लोग इस फ्लिपकार्ट सेल की छूट (Discount) का इस्तेमाल कर के बहुत कम रेट में यह फोन खरीद सकते हैं।
ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !