IPL Auction 2024: इस बार आईपीएल ऑक्शन सीजन 2024 में 70 से अधिक खिलाड़ियों को किया गया रिलीज , देखे पूरी सूची !

IPL Auction 2024: आप सभी लोगो का हमारे इस IPL Auction के इस नये आर्टिकल में स्वागत है आज के इस आर्टिकल में आप सभी लोगो को IPL Auction 2024 में सभी राज्यों की IPL टीम के अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट के बारे में विस्तार से बताऊंगा आईपीएल ऑक्शन सीजन 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को होनी है इस बार छोटी नीलामी होगी और इसके लिए 26 नवंबर तक सभी राज्यों की IPL टीमों को अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को देनी होगी |

IPL Auction List Of Possible Release Players: आईपीएल ऑक्शन सीजन 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को होनी है. इस बार छोटी नीलामी होगी और इसके लिए 26 नवंबर तक सभी राज्यों की IPL टीमों को अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को देनी होगी. नीचे दी गई लिस्ट सिर्फ संभावित खिलाड़ी हैं जिन्हें पिछले सीजन के प्रदर्शन के आधार पर रिलीज किए जाने की संभावना है. तो आप इस पोस्ट के माध्यम से IPL 2024 में रिलीज होने वाले प्लेयर्स की पूरी जानकरी प्राप्त कर पायेंगें.

CHENNAI SUPER KINGS (CSK)

आईपीएल ऑक्शन सीजन 2024 में MS Dhoni की टीम चेन्नई सुपर किंग्स नें बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीदने वाली CSK लगातार चोट से जूझते रहने के कारण स्टोक्स को रिलीज कर दिया इसके अलावा अंबाती रायडू अपने रिटायरमेंट का एलान कर चुके हैं इसके कारण इन्हे भी रिलीज कर दिया इन खिलाड़ियों के अलावा ड्वेन प्रिटोरियस, काइल जैमीसन, सिसांदा मगाला को भी रिलीज कर दिया गया है.

DELHI CAPITAL (DC)

दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे और सरफराज खान को IPL Auction सीजन 2024 में रिलीज कर दिया है. इसके अलावा रिली रूसो, रोवमन पॉवेल और मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया है.

GUJARAT TITANS (GT)

कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने यश दयाल को रिलीज कर दिया है. इसके अलावा मैथ्यू वेड और ओडियन स्मिथ भी अब GT टीम के साथ नही है. और इसके अलावा आर साइ किशोर, अलजारि जोसेफ को कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया है.

KOLKATA KNIGHT RIDERS (KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स नें अपने कुछ प्लेयर्स जगदीशन, लॉकी फर्ग्यूसन,मंदीर सिंह, टिम साउथी, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाडियों के ख़राब परफोर्मेंस के कारण KKR नें अपने टीम से रिलीज कर दिया.

LUCKNOW SUPER GIANTS (LSG)

लखनऊ सुपर जाइंट्स नें भी IPL Auction सीजन 2024 में अपने 4 को खिलाड़ियों को खराब खराब परफॉर्मेंस के करण रिलीज कर दिया है. जिनमे पहला नाम निकलस पूरन, आवेश खान, दीपक हुड्डा और करुण नायर को अपने खराब परफॉर्मेंस के करण अपनी टीम से रिलीज कर दिया है.

MUMBAI INDIANS (MI)

मुंबई इंडियंस ने भी क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर और ट्रिस्टन स्टब्स, कैमरून ग्रीन जैसे दिगगज खिलाड़ी अपने खराब परफॉर्मेंस करण MUMBAI INDIANS ने इन सभी खिलाड़ी को अपने प्लेयिंग एलेवेन का हिस्सा नहीं बनायीं हैं .

IPL Auction, KINGS XI PUNJAB (KXIP)

पंजाब किंग्स नें IPL Auction में अपने 4 दिग्गज खिलाडी पल्येर्स जैसे ऋषि धवन, बी राजपक्ष , मैथ्यू शॉर्ट, सैम करन, राज बावा अंगद जैसे खिलाडियों के ख़राब परफोर्मेंस के कारण KKR नें अपने टीम से रिलीज कर दिया.

RAJASTHAN ROYALS (RR)

राजस्थान रॉयल्स नें अपनी प्लेयिंग 11 में से जेसन होल्डर के अलावा नवदीप सैनी, जो रूट और देवदत्त पद्दीकल को रिलीज कर सकती है.

ROYAL C BANGLORE (RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के अलावा हर्शल पटेल, फिन एलन, केदार जाधव और ऋषी टोपली को रिलीज कर को अपने खराब परफॉर्मेंस के करण अपनी टीम से रिलीज कर दिया है.

SUNRISESRS HYDRABAD (SRH)

IPL Auction सनराइजर्स हैदराबाद नें मयंक अग्रवाल के अलावा हैरी ब्रुक्स, वासिंगटन सुन्दर और अकेल हुसैन को अपने टीम से रिलीज कर दिया है.

ऐसे ही और ढेर सारी क्रिकेट से सम्बंधित जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ अकबार टाइम पर धन्यवाद |

Leave a comment