JEE Advanced Recruitment: जेईई एडवांस आयोजित किया जायेगा, जानें कब जारी हुआ IIT मद्रास का Schedule, कब आयोजित किया जायेगा, आवेदन कब से है!

JEE Advanced Recruitment जेईई एडवांस ने उम्मीदवारों के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। आईआईटी मद्रास की संस्थान ने उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के तारीखों की भी घोषणा कर दी है। जेईई मेंस के एंट्रेंस एग्जाम में टॉप 2.5 लाख रैंक (पिछले वर्ष की क्राइटेरिया के अनुसार) प्राप्त किये जेईई मेंस के कैंडिडेट्स। 21 अप्रैल से 6 मई के बीच इन लोगों का पंजीकरण हो पायेगा।

जो भी उम्मीदवार आईआईटी में दाखिले होने की तैयारी कर रहे हैं उन लोगों के लिए आईआईटी जेईई एडवांस की तरफ से अगले साल परीक्षा आयोजित की जाएगी। JEE Advanced Recruitment उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर लें। भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (Indian Institute of Technology) मद्रास ने विभिन्न आईआईटी में संचालित होने वाले बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BE/BTech) व अन्य टेक्निकल कोर्सेस में वर्ष 2024 में दाखिले के लिए

आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2024 की तारीख की घोषणा कर दी है। आईआईटी संस्थान द्वारा 23 नवंबर (November) 2023 को जारी जेईई एडवांस 2024 परीक्षा कार्यक्रम (Schedule) के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा। जेईई के उम्मीदवार के लिए यह एक अच्छा मौका है।

आवेदन कब होगा? JEE Advanced Recruitment

भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (Indian Institute of Technology) ने जेईई एडवांस परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जेईई एडवांस की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। जेईई एडवांस के उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 21 अप्रैल से 6 तक कर सकेंगे। JEE Advanced Recruitment इसी दौरान ही जेईई एडवांस परीक्षा के उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जेईई एडवांस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल होंगे जो जेईई मेन्स की परीक्षा पास किये हैं। जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा (entrance examination) में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र 17 मई से परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे।

जेईई एडवांस की परीक्षा (JEE Advanced Exam)

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन (JEE Advanced Registration) 2024 शुरू होने की तिथि – 21 अप्रैल (April)

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन (JEE Advanced Registration) 2024 समाप्त होने की तिथि – 6 मई (May)

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन (JEE Advanced Registration) 2024 फीस भरने की तिथि – 21अप्रैल से 6 मई (April to May)

जेईई एडवांस एडवांस (JEE Advanced Registration) 2024 जारी किए जाने की तिथि – 17 मई (May)

जेईई एडवांस एडवांस (JEE Advanced Registration) 2024 परीक्षा तिथि – 26 मई (May)

JEE Advanced Recruitment
JEE Advanced Recruitment

जेईई एडवांस परीक्षा योग्यता क्या है? (JEE Advanced exam eligibility)

जेईई मेन 2024 (JEE Main) एनआईटी, आईआईआईटी और सीएफटीआई में प्रवेश (NIT/IIIT/GFTI Admission) के लिए योग्यता मानदंड इस तरह हैं- एनआईटी/आईआईआईटी/जीएफटीआई प्रवेश: उम्मीदवार ने कक्षा 12 कम से कम 75% (एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 65%) अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो या JEE Advanced Recruitment वे अपने बोर्ड के कक्षा 12 परीक्षा के शीर्ष 20 पर्सेंटाइल छात्रों में हों।

जेईई मेन 2024 में प्रदर्शन (Performance in JEE Main)

JEE Advanced Recruitment

आदेशवर्ग“शीर्ष” उम्मीदवारों की संख्या
1खुला96187101250
2ओपन-पीडब्ल्यूडी (PWD)5063
3जनरल-ईडब्ल्यूएस (EWS)2375025000
4जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी (EWS-PWD)1250
5अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल (NCL)6412567500
6ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी (NCL-PWD)3375
7अनुसूचित जाति (scheduled caste)3562537500
8एससी-पीडब्ल्यूडी (SC-PWD)1875
9अनुसूचित जनजाति (scheduled tribe)1781218750
10एसटी-पीडब्ल्यूडी (ST-PWD)938

जेईई एडवांस परीक्षा की आयु सीमा (Age Limit)

1- जेईई एडवांस परीक्षा (JEE Advanced Exam) में 1अक्टूबर (October)1999 को या उसके बाद जन्मे उम्मीदवारों को जेईई एडवांस 2024 परीक्षा में भाग लेने की अनुमति है।

2- जेईई एडवांस का इसका मतलब यह है कि JEE Advanced Recruitment जिस उम्मीदवार ने 2024 में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, तो इसे उनके प्रयास के पहले वर्ष के रूप में गिना जाएगा।

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) JEE Advanced Recruitment

Q.1- जेईई एडवांस 2024 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

जेईई मेन 2024 में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्य हैं। जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता उन लोगों के लिए निर्धारित की जाती है जो जेईई मेन में शीर्ष 2.5 लाख के भीतर रैंक प्राप्त करते हैं।

Q.2- जेईई एडवांस के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

जेईई एडवांस परीक्षा के लिए 12वीं में जनरल और ओबीसी के लिए 75% अंक जरूरी है। 

Q.3- जेईई एडवांस कितनी बार दे सकते हैं?

छात्र लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बार। 

Q.4- जेईई एडवांस के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

इसके लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है । 

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment