Lava Storm 5G: अपनी तूफानी अंदाज के साथ लॉन्च होने वाला है, 8GB रैम वाला Lava Storm 5G स्मार्टफोन!

Lava Storm 5G: Lava एक बार फिर अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। Lava एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है। यह कंपनी एक नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। कम्पनी के सोशल मीडिया हैंडल पर इस फोन के टीजर आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया गया है। अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर यह कंपनी एक के बाद एक नए टीजर जारी कर रही है।

Lava कंपनी इस बार अपनी तूफानी एंट्री के एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। Lava कंपनी यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन Lava Storm 5G लॉन्च करने जा रही है। ये नया स्मार्टफोन एक पावरफूल बैटरी के साथ एंट्री कर सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इस फोन फीचर से रिलेटेड कोई सुचना नहीं दी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार, यह कहा जा रहा है की इस फोन में 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल जायेगा। आगे अब हम इस फोन की स्पेसिफिकेशन, प्रोसेसर, डिस्प्ले , कीमत और इस फोन की सारी डिटेल्स जानेंगे।

Lava Storm 5G स्पेसिफिकेंशन (Specification)

Lava कंपनी एक बार फिर अपने यूजर्स के एक नया स्मार्टफोन Lava Storm 5G लॉन्च करने जा रही है। Lava कंपनी इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दे सकती है जो 18 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन तीन कलर्स और 8 GB के RAM और 128 GB स्टोरेज (Storage) के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। इस फोन के RAM को इनबिल्ट स्टोरेज के इस्तेमाल से 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Components Specification 
SmartphoneLava Storm 5G
Launch Date in India21 December, 2023
Display Size6.6 Inch Color IPS Display
Processor Octa Core Processor
RAM  8GB LPDDR4X
Storage128GB, 256GB UFS 3.1
Connectivity5G Supported In India,4G,3G,2G
Rear Camera50MP Wide Angle+12MP Ultra Wide Angle+8MP Telephoto
Front Camera16MP Wide Angle
Battery5000 mAh
Refresh Rate90Hz
Brightness1200 Nits
FingerprintYes On Screen
CPU2.4 GHz, 
GPUMali-G57 MC2
Weight196g
Charger35W Fast Charger
SensorsFingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price₹14,999-₹17,999
ColoursBlack, Green, Violet, White

Lava Storm 5G डिस्प्ले (Display)

Lava के इस मोबाइल में 6.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोन में 2400 x 1200 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 270 PPI का पिक्सेल डेंसिटी भी मिलेगा। यह फ़ोन वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

Lava Storm 5G Processor

इस स्मार्टफोन में ब्रांड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट (MediaTek Dimensity 6100+ Chipset) उपयोग कर सकती है।

Lava Storm 5G
Lava Storm 5G

Lava Storm 5G बैटरी (Battery)

इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी है जो 18 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में आपको एक बड़ा लिथियम पोलिमर बैटरी मिल जायेगा। इसके साथ एक USB Type-C मॉडल भी मिलेगा। इस फ़ोन को चार्ज होने में मात्र 44 मिनट का टाइम लगेगा। यह फोन एक बार फुल चार्ज होने के बाद कम से कम 12 से 15 घंटो (Hours) का बैटरी बैकअप दे देगा।

Lava Storm 5G कैमरा (Camera)

Lava के इस नए फोन में डुअल रियर कैमरा (Dual rear camera) सेटअप मिल सकता है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी और 2MP का अन्य लेंस हो सकता है। वहीं, इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (selfie and video calling) के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में आपको पोर्टेट मोड, नाईट मोड, फिल्टर्स, HDR, ब्यूटी मोड, पनोरमा, डिजिटल ज़ूम और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिल जायेंगे। इससे आप 1080p तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Lava Storm 5G
Lava Storm 5G

Lava Storm 5G Prices In India

कुछ रिपोर्ट के अनुसार, मालूम चला है की इस फ़ोन में दो स्टोरेज वेरीएंट (two storage variants) दिया जायेगा, 8GB रैम (RAM) और 128GB इंटरनल स्टोरेज (internal storage) जिसकी कीमत ₹14,999 और दूसरा 8GB रैम (RAM) के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज (internal storage) इसकी कीमत ₹17,999 रखी जाएगी।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment