MOTO G54 5G: 8GB RAM और 6,000mAh Battery वाला 5G Phone हुआ 3,000 रुपये सस्ता! 15 हजार की रेंज में आया दाम

नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगो का हमारे इस नये आर्टिकल में स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम लोग MOTO G54 5G फोन से सम्बंधित जानकारी को जानेंगे तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें ताकि आपको इस आर्टिकल में बताई गयी सारी जानकारी मिल सके |

तो मै आपको बताना चाहता हूँ कि हाल ही में लॉन्च हुआ जिसपर शानदार डील मिल रही है। मोटोरोला जी 54 5जी फोन को तगड़े डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। यह फोन भारतीय बाजार में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लाया गया था जिनमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज तथा 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल हैं। तो आप अपने जरूरत और पसंद के अनुसार फोन का चयन कर सकते हैं |

फ्लिपकार्ट पर फोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट 2,000 रुपये सस्ता तथा 12 जीबी रैम वेरिएंट 3,000 रुपये सस्ता बेचा जा रहा है। MOTO G54 5G 12GB मॉडल अब सिर्फ उतने रुपये में खरीदा जा सकता है जितने में 8GB RAM मॉडल लॉन्च हुआ था।

तो आप यदि Flipkart से खरीदना चाहते हैं तो यहाँ दियें गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं |

MOTO G54 5G Specfication

ComponentSpecfication
PhoneMOTO G54 5G
Display6.5″ FHD+ 120Hz
Storage12GB RAM + 256GB
Dual Rear Camera50MP
Selfie Camera16MP
Battery6,000mAh
Fast Charging33W
MOTO G54 5G Specfication

MOTO G54 5G का डिस्प्ले कैसा है ?

MOTO G54 5G फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह फोन स्क्रीन पंच-होल स्टाइल वाली है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है। यह मोबाइल डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। तो एन सभी फीचर से तो यही पता चलता है की इस फोन का डिस्प्ले तो काफी दमदार है |

MOTO G54 5G का प्रोसेसर कैसा है ?

MOTO G54 5G एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 7020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं अगर ग्राफिक्स की बात करें तो इस फोन का ग्राफ़िक्स एमजी बीएक्सएम-8-256 जीपीयू मौजूद है।

MOTO G54 5G का रैम कितना GB है ?

MOTO G54 5G फोन को दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसका बेस मॉडल 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 12जीबी रैम मैमोरी के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस मोटोरोला फोन में 1टीबी तक का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

MOTO G54 5G का कैमरा कितने मेगापिक्सल का है ?

अच्छी फोटोग्राफी के लिए MOTO G54 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिय गया है जो ओआईएस फीचर्स से लैस है तथा क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का दमदार मैक्रो + डेफ्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो ये फोन कैमरे के मामले में भी किसी से कम नहीं है |

MOTO G54 5G का बैटरी कितने mAH का है ?

MOTO G54 5G फोन तगड़ी 6,000mAH बैटरी सपोर्ट करता है। और इस पावरफुल बैटरी के साथ ही फोन में 33W Turbo charging टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो सिर्फ 33 मिनट में 50% तथा 66 मिनट में ही 90% तक चार्ज करने में सक्षम है।

MOTO G54 5G का कनेक्टिविटी कैसा है ?

इस फोन में Bluetooth 5.3 दिया गया है जिसके साथ NFC, 5GHz Wi-Fi और GPS जैसे विकल्प मिलते हैं। यह Hybrid Dual SIM फोन है जिसमें दो सिम कार्ड और 1 मैमोरी कार्ड साथ में लगाए जा सकते हैं। तो मुझे लगता है की अब आप को ये सभी चीजे जानकर जरूर ये मोटो जी 54 5G फोन पसंद आ गया होगा |

अन्य फीचर्स

इस फोन में IP52 दी गई है। यह मोबाइल 3D Premium PMMA डिजाइन पर बनाया गया है जिसकी मोटाई 8.89mm है। यह मोटोरोला स्मार्टफोन Dolby Atmos Stereo speakers सपोर्ट करता है

MOTO G54 5G full Details

तो दोस्तों आपको MOTO G54 5G की जानकारी कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के पास शेयर करें ताकि ये जानकारी सभी लोगो को मिल सके |

ऐसे ही और लेटेस्ट जानकारी के लिए आप बने रहें हमारे साथ akhabartime.com पर यहाँ पर आपको ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी मिलती रहेंगी

Leave a comment