4400mAh बैटरी और 32MP कैमरे वाला इस वाटरप्रूफ फोन मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट !

Motorola Edge 40 Offer: इस नए साल के मौके पर Motorola Edge 40 स्मार्टफोन पर 3000 रूपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा। मोटोरोला का यह शानदार फोन कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुआ है। Motorola अपनी दमदार फीचर्स और की फाइटिंग स्माटफोनों की वजह से भारत में फेमस है। Motorola Edge 40 को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बहुत पसंद किया जा रहा है। कंपनी इस नए साल के मौके पर यूजर्स को इस स्मार्टफोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है।

Motorola Edge 40 Offer
Motorola Edge 40 Offer

Motorola Edge 40 Offer

Motorola Edge 40 स्मार्टफोन कुछ ही महीने पहले ही लॉन्च हुआ था। लॉचिंग के टाइम इस फोन की कीमत ₹29,999 थी। Motorola कम्पनी इस नए साल के मौके पर यूजर्स को Motorola Edge 40 पर ₹3000 का डिस्काउंट दे रही है। इसका मतलब यह है की यह स्मार्टफोन आपको ₹26,999 में मिलेगा और साथ ही यह बम्पर ऑफर Flipkart पर मिल रहा है।

Motorola Edge 40 स्पेसिफिकेंशन (Specification)

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेंशन की बात करें तो इस फोन में 6.55 इंच का फुल-एचडी प्लस पोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। साथ ही यह फोन ऑक्टा-कोर और मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर से लैस है और इस फोन में 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। बाकि डिटेल्स नीचे टेबल में देखें।

Motorola Edge 40 Offer

ComponentSpecification
SmartphoneMotorola Edge 40
Display TypePunch Hole
Display6.55 inches
Refresh Rate144Hz
Ram8 GB LPDDR4X
Storage256 GB UFS 3.1
ProcessorOcta core (2.6 GHz, Quad core, Cortex A78 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55)
ChipsetMediaTek Dimensity 8020
Network5G Supported in India, 4G , 3G, 2G
OSAndroid v13
Rear Camera50 MP + 13 MP Dual Camera Setup
Front Camera32 Megapixel
Battery4400mAh
Fast Charging68W Fast Charging
Reverse ChargingYes
Form factorTouchscreen
WiFiYes
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density402 ppi
Motorola Edge 40 Offer
Motorola Edge 40 Offer

Motorola Edge 40 डिस्प्ले (Display)

Motorola Edge 40 में आपको 144 Hz रिफ्रेश रेट पैनल और फुल HD+ डिस्प्ले के साथ 6.55-इंच का विशाल pOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1080 x 2400px रेजोल्यूशन मिलता है। साथ ही यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी मिल जाता है।

Motorola Edge 40 Offer
Motorola Edge 40 Offer

Motorola Edge 40 प्रोसेसर (Processor)

प्रोसेसर की बात की जाये तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर Octa core (2.6 GHz, Quad core, Cortex A78 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55) प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसके साथ MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट दिया गया है।

Motorola Edge 40 बैटरी (Battery)

यह स्मार्टफोन 4400 mAh की बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी, जो की नॉन रिमूवेबल है, और USB Type-C  मॉडल 68 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिला है ।

Motorola Edge 40 Offer
Motorola Edge 40 Offer

Motorola Edge 40 कैमरा (Camera)

Motorola Edge 40 स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का है। इसी के साथ इसका दूसरा सेंसर अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का है। इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Motorola Edge 40 Offer
Motorola Edge 40 Offer

Motorola Edge 40 RAM & Storage

Motorola Edge 40 फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। आपको बता दिया जाये की इस स्मार्टफोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया जाता है।

Motorola Edge 40 Colour Option

Motorola Edge 40 स्मार्टफ़ोन चार कलर आप्शन के साथ उपलब्ध है। यह फोन ग्रीन, ब्लू, ब्लैक और मैजंटा (green, blue, black and magenta) कलर में शामिल है।

Motorola Edge 40 Offer

Motorola Edge 40 Offer

आप चाहें तो इस स्मार्टफोन्स की डिटेल्स अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, और अन्य सभी को शेयर कर सकते हैं, ताकि अगर वो इस नए साल में Motorola का बजट फ्रेंड्ली नया शानदार स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे होंगे तो वो इस स्मार्टफोन को खरीद सकें।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

More Read:

108MP कैमरा और 18W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ Realme ने कर दी ऑफर की बौछार!

Flipkart Republic Day Sale 2024: अबकी गणतंत्र दिवस पर मिलेगा बम्पर डिस्काउंट, इस दिन से शुरू हो रही है सेल

Amazon Republic Day Sale 2024 में मिल रहा है 80%-90% का डिस्काउंट जाने कब से सुरु होगा सेल

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल में शानदार घूमने की जगहें!

Salaar Box Office Collection Day 8: प्रभास की ‘सलार’ के आगे ‘डंकी’ सदमे में है !

Leave a comment