NIOS Naukri Bharti: चाहिए 2 लाख सैलरी वाली सरकारी नौकरी तो जल्द करें अप्लाई !

NIOS Naukri Bharti एनआईओएस की तरफ से ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी आ चुकी है। एनआईओएस का नोटिफिकेशन इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों के लिए एनआईओएस पर आवेदन करने का अंतिम तारीख (Last Date) 21 दिसंबर, 2023 है। एनआईओएस के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्दी से NIOS आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें। एनआईओएस के आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) nios.ac.in है।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (National Institute of Open Schooling) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है क्योंकि इस बार NIOS कई पदों पर भर्ती करने वाला है। NIOS Naukri Bharti राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के अधीन आता है। एनआईओएस में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 30 नवंबर (November), 2023 को शुरू हुई है। इच्छुक उम्मीदवार जल्दी से आवेदन कर दें।

रिक्तियां (Vacancies) कितनी है?

अगर आप भी एनआईओएस के तरफ से निकली पदों पर नौकरी पाने की तैयारी कर रहे हैं तो जल्दी से NIOS Naukri Bharti इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें। तो जल्दी से NIOS की तरफ से निकली भर्ती के पदों पर आवेदन कर दें। NIOS के इन पदों पर होगी भर्ती।

विभाग (Department)रिक्त पद (Vacant Post)
डिप्टी डायरेक्टर (कैपेसिटी बिल्डिंग सेल)
Deputy Director (Capacity Building Cell)
01
डिप्टी डायरेक्टर (एकेडमिक)
Deputy Director (Academic)
01
असिस्टेंट डायरेक्टर (प्रशासन)
Assistant Director (Administration)
02
शैक्षणिक अधिकारी (Academic Officer) 04
अनुभाग अधिकारी (Section Officer) 02
जनसंपर्क अधिकारी (Public Relations Officer) 01
ईडीपी पर्यवेक्षक (EDP Supervisor) 21
ग्राफिक आर्टिस्ट, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
Graphic Artist, Junior Engineer (Electrical)
01, 01
सहायक (Assistant) 04
स्टेनोग्राफर (Stenographer) 03
जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) 10
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) 11

योग्यता (Qualification) क्या है?

NIOS में शैक्षणिक अधिकारी (पैरामेडिकल पाठ्यक्रम), ग्राफिक आर्टिस्ट और असिस्टेंट के पदों के लिए NIOS Naukri Bharti अलग-अलग योग्यताएं हैं।

शैक्षणिक अधिकारी (पैरामेडिकल पाठ्यक्रम) Academic Officer (Paramedical Course)-

1- उम्मीदवारों के पास कम से कम 55% अंक (B+) या इसके समकक्ष ग्रेड और NIOS Naukri Bharti अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

2- उम्मीदवारों को कंप्यूटर ऑपरेशन का नॉलेज होना चाहिए।

3- उम्मीदवारों को अंग्रेजी (English) और हिंदी (Hindi) भाषा का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए।

ग्राफिक आर्टिस्ट (Graphic Artist)-

1- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान (University/Institute) से फाइन आर्ट में डिप्लोमा के साथ सेकेंड क्लास में ग्रेजुएट होना चाहिए।

2- इस पद के लिए मान्यता प्राप्त किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मल्टीमीडिया (Multimedia) में सर्टिफिकेट होना चाहिए।

3- उम्मीदवार को कंप्यूटर एनिमेशन/मल्टीमीडिया (Animation/Multimedia) पैकेज तैयार करने में प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए।

4- उम्मीदवार को हिंदी (Hindi) और अंग्रेजी (English) का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए।

NIOS Naukri Bharti
NIOS Naukri Bharti

असिस्टेंट (Assistant)-

1- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (senior secondary) पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

2- उम्मीदवार को कार्यालय प्रक्रिया, टिप्पण, प्रारूपण में प्रवीणता, NIOS Naukri Bharti सरकारी नियमों और विनियमों का ज्ञान होना चाहिए।

3- उम्मीदवार को कम से कम 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की स्पीड से कंप्यूटर पर काम करने का अनुभव होना चाहिए।

4- हिंदी और अंग्रेजी का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए।

वेतन (Salary) कितना होगा?

NIOS के हर एक पदों पर अलग-अलग वेतन (Salary) है।

विभाग (Department)वेतन (Salary)
डिप्टी डायरेक्टर (कैपेसिटी बिल्डिंग सेल)-लेवल-12₹78800-209200
डिप्टी डायरेक्टर (शैक्षणिक)-स्तर-12 (₹78800-209200)₹78800-209200
असिस्टेंट डायरेक्टर (प्रशासन)-लेवल-11₹67700-208700 एकेडे
माइक अधिकारी-स्तर-10₹56100-177500
अनुभाग अधिकारी-स्तर-7₹44900-142400
जनसंपर्क अधिकारी-स्तर-7 ₹44900-142400
ईडीपी पर्यवेक्षक-स्तर-6₹35400-112400
ग्राफिक कलाकार-स्तर-6₹35400-112400
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-लेवल-6₹35400-112400
असिस्टेंट-स्तर-4₹25500-81100
स्टेनो-स्तर-4₹25500-81100
जूनियर असिस्टेंट-स्तर-2₹19900-63200
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-लेवल-1₹18000-56900
NIOS Naukri Bharti

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) NIOS Naukri Bharti

Q.1- क्या सरकारी नौकरियों के लिए NIOS बोर्ड मान्य है?

हां, राष्ट्रीय मुक्त शिक्षा संस्थान (NIOS) द्वारा जारी प्रमाण पत्र भारत में सरकारी नौकरियों के लिए मान्य हैं।

Q.2- NIOS के कार्य क्या है?

NIOS विभि‍न्‍न विभागों द्वारा कार्य करता है। NIOS Naukri Bharti ये विभाग हैं:- शैक्षिक, व्‍यावसायिक शिक्षा, विद्यार्थी सहायता सेवाएँ, मूल्‍यांकन, सक्षमता निर्माण प्रकोष्‍ठ और प्रशासन।

Q.3- NIOS के वर्तमान अध्यक्ष और सचिव कौन है?

NIOS के वर्तमान अध्यक्ष प्रो. सरोज शर्मा और सचिव श्री प्रदीप कुमार मोहंती

Q.4- भारत में कितने NIOS हैं?

7400 से अधिक 

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment