NLC Exam Recruitment: ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली बम्पर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन,आवेदन शुल्क कितनी है !

NLC Exam Recruitment एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Limited) ने गेट 2023 के स्कोर के जरिए 295 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कई विभागों में ये भर्तियां की जाएंगी। NLC India Limited में ये भर्तियां ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव (Graduate Executive) ट्रेनी पदों पर होंगी। जो भी उम्मीदवार एनएलसी के योग्य हैं, वे NLC की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) nlcindia.in आवेदन कर सकते हैं। एनएलसी में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, माइनिंग के पद पर भर्तियां की

जाएंगी। एनएलसी के उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है। ग्रेजुएट एग्जेक्टिव के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 22 नवंबर (November), 2023 से शुरू हो चुकी है। NLC Exam Recruitment ग्रेजुएट एग्जेक्टिव के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख (Last Date) 21 दिसंबर 2023 है। इन सभी पदों पर भर्तियां गेट 2023 के स्कोर के जरिये ही किये जायेंगे।

कितनी निकली है वैकेन्सी (Vacancies)?

एनएलसीआईएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसकी भर्तियां (vacancy) कई विभागों में निकली है। मैकेनिकल में 120 पद भरे जाएंगे, और इलेक्ट्रिकल में 109 पद भरे जाएंगे। NLC Exam Recruitment इन दोनों पदों के अलावा सिविल में 28 पद, माईनिंग में 17 पद और कंप्यूटर के पोस्ट में 21 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। NLCIL की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के एक अच्छा मौका है। गेट के स्कोर और इंटरव्यू के जरिए चयन किया जाएगा, जिसमें 80 नंबर का गेट का स्कोर और 20 नंबर का इंटरव्यू होगा। जिसमें कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी।

आवेदन शुल्क (application fee) कितनी है?

NLC में ग्रेजुएट एग्जेक्टिव के पदों पर आप आवेदन NLC की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) nlcindia.in से कर सकते हैं। इस परीक्षा की फीस जनरल, ओबीसी और EWS कैंडिडेट्स के लिए 854 रुपये हैं। NLC Exam Recruitment एससी एसटी के उम्मीदवारों के लिए 354 रुपये हैं और दिव्यांग लोगों के लिए भी 354 रुपये हैं।

NLC Exam Recruitment
NLC Exam Recruitment

पेमेंट (payment) कैसे होगा?

NLC में आवेदन करने के बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करने पड़ेंगे। NLC Exam Recruitment इसमें आप पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटवर्क बैंकिंग और यूपीआई के जरिए कर सकते हैं।

आवेदन (Apply) कैसे करें?

1- सबसे पहले NLC Exam Recruitment उम्मीदवार को NLC की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.nlcindia.in पर जाना होगा।

2- फिर आपको अपने GATE-2023 में रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

3- इसके बाद NLC Exam Recruitmentआपको अपने ऑनलाइन आवेदन पोर्टल में अपना व्यक्तिगत डेटा (personal data), शैक्षिक योग्यता(educational qualification), आयु श्रेणी (age category) और अन्य डिटेल दर्ज करना होगा।

4- फिर आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

5- फिर आप आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।

6- आप इसका प्रिंटआउट जरूर रख लें।

वेतन (salary) कितनी है?

एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC) में ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (जीईटी) के रुप में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को एक साल की अवधि के लिए प्रशिक्षण होगा मतलब एक साल के लिए NLC Exam Recruitment उनकी ट्रेनिंग होगी और इसी के साथ ही ट्रेनिंग के दौरान GET को 50,000 रुपए से 1 लाख तक का वेतन भी दिया जायेगा।

NLC Exam Recruitment महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 22 नवंबर(November),2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 21 दिसंबर(December), 2023

फीस के ऑनलाइन भुगतान की NLC Exam Recruitment अंतिम तिथि: 21 दिसंबर(December), 2023

आवेदन/शुल्क ऑनलाइन जमा NLC Exam Recruitment करने की अंतिम तिथि: 22 दिसंबर(December), 2023

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)NLC Exam Recruitment

Q.1- NCL का क्या मतलब है?

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) NLC Exam Recruitment

Q.2- NCL की स्थापना कब हुई ?

एनसीएल की स्थापना 28 नवंबर 1985 को हुआ था।

Q.3- भारत में एनसीएल कहां है?

NCL पश्चिमी भारत में पुणे में स्थित NLC Exam Recruitment एक भारतीय सरकारी प्रयोगशाला है। 

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment