Nubia Z60 Ultra: Samsung को टक्कर देनें आया 6000 mAh वाला Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेंशन!

Nubia Z60 Ultra: Nubia अपने यूजर्स के लिए एक और स्मार्टफोन पेश कर चुका है। Nubia एक दमदार Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। गेमिंग स्मार्टफोन के लिए Nubia का स्मार्टफोन काफी ज्यादा फेमस है। कंपनी के द्वारा इस फोन में 6000 mAh का पावरफुल बैटरी दिया गया है।

Nubia कंपनी ने एक और स्मार्टफोन Nubia Z60 Ultra को लॉन्च कर दिया है। Nubia के स्मार्टफोन्स यूजर्स को बहुत पसंद आते हैं। इस कंपनी के स्मार्टफोन में कैमरा भी बहुत जबरदस्त है। Nubia चीन की कंपनी है। आगे हम इस फोन की स्पेसिफिकेशन, डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी, कैमरा और इस फोन से रिलेटेड सभी डिटेल्स देने जा रहे हैं। आप चाहें तो इस फोन की डिटेल्स अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, अन्य सभी को शेयर कर सकते हैं।

Nubia Z60 Ultra स्पेसिफिकेंशन (Specification)

कंपनी के Nubia Z60 Ultra फोन का स्पेसिफिकेशन बहुत मस्त है। इस फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.80-इंच डिस्प्ले दिया है। जिसका रिजॉल्यूशन 1116×2480 पिक्सल (FHD+) है साथ में आस्पेक्ट रेशियो हैं। Nubia Z60 Ultra फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इस फोन का डायमेंशन 163.98 x 76.35 x 8.78mm (height x width x thickness) और वजन 246.00 ग्राम है।

ComponentsSpecification
SmartphoneNubia Z60 Ultra
Launch Date in IndiaComing Soon
Display Size6.8-inch, AMOLED Display Screen, Flexibility Meets High-Definition
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
RAM8 GB
Storage256GB (UFS 4.0)
Rear Camera50 MP Wide Angle Primary Camera, 50 MP Wide Angle Camera, 64 MP Periscope With 3.3x Optical Zoom & 8K @30fps Video Recording Supported
Front Camera12 MP Wide Angle Camera
Battery6000 mAh
Refresh Rate120 Hz
Charger80W Quick Charging v4.0 With USB Type-C Port
Supported Network5G Supported + 4G VoLTE, 3G,2G
Fingerprint LockAvailable
Face LockAvailable
FlashLightDual LED
SIM CardDual
GPU/CPUOcta Core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual Core)
Screen Brightness1500 Nits
Resolution2480x 1116
Display Technology AMOLED
BluetoothBluetooth 5.4, A2DP, LE
AI The sixth-generation AI engine
Weight246g

Nubia Z60 Ultra डिस्प्ले (Display)

Nubia फोन का डिस्प्ले काफी अच्छा है। इस फोन का डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.80-इंच के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1116×2480 पिक्सल (FHD+) है साथ में आस्पेक्ट रेशियो हैं। यह फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

Nubia Z60 Ultra Processor

इस स्मार्टफोन की प्रोसेसर (Processor) की बात करें तो इसकी डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है। साथ ही इसे 24GB तक LPDDR5x रैम और 1 टीबी UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Nubia Z60 Ultra
Nubia Z60 Ultra

बैटरी (Battery)

Nubia के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी डिवाइस का डाइमेंशन 163.98×76.35×8.78mm और वज़न 246 ग्राम है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11बी/जी/एन/एसी/एक्स, ब्लूटूथ 5.4, डुअल GPS, ग्लोनास जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कैमरा (Camera)

Nubia के स्मार्टफोन में फोटोग्राफी भी बहुत दमदार है। कंपनी इस फोन में आपको ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP सोनी IMX800 प्राइमरी कैमरा, 50MP का ओमनीविज़न OV50E अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। Nubia Z60 Ultra सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 12MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है।

Nubia Z60 Ultra
Nubia Z60 Ultra

Nubia Z60 Ultra Launch Date In India

Nubia का नया स्मार्टफोन Nubia Z60 Ultra चीन के बाजार में 19 दिसंबर (December) 2023 को लॉन्च हुआ है। कुछ टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट वेबसाइटों से ये जानकारी पता चली है की इस नए स्मार्टफोन को नए साल 2024 में लॉन्च हो सकता है।

Nubia Z60 Ultra Price In India

स्मार्टफोन Nubia Z60 Ultra के 12GB RAM+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन यानी लगभग 51,095 रुपये हो सकती है। साथ ही वहीं इसके 16GB RAM+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 4,699 युआन में यानी लगभग 55,843 रुपये में खरीद सकते हैं।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment