108MP कैमरा और 100W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ धमाल मचा देगा, यह खूबसूरत स्मार्टफोन !

OnePlus 12 Launch Date: OnePlus इस नए साल में जल्दी ही एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन का नाम OnePlus 12 होगा, जिसे यह कंपनी लॉन्च करेगी। इस शानदार स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने कुछ हिंट दे दिया है। इस खूबसूरत स्मार्टफोन की फीचर्स, कैमरा क्वालिटी, बैटरी बहुत पावरफुल होगी।

OnePlus 12 Launch Date
OnePlus 12 Launch Date

OnePlus 12 Launch Date

OnePlus 12 के लॉन्च डेट के बारे में वनप्लस कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर स्टोरी लगाते हुए लॉन्चिंग डेट की हिंट दे दी है। कुछ फेमस न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स का कहना है कि 22 जनवरी, 2024 को यह स्मार्टफोन भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी भी बहुत अच्छी देखने को मिलेगी। चलिए आगे हम इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन, कीमत और इस फोन से संबंधित सभी डिटेल्स को देखते हैं।

OnePlus 12 स्पेसिफिकेंशन (Specification)

OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें Android v14 बेस्ड Oxygen OS मिलेगा। इसकी डिवाइस 6.73-inch के LTPO OLED पैनल के साथ आएगी। यह 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। साथ ही इसमें 108MP + 48MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। बाकि की डिटेल्स निचे टेबल में देखें।

OnePlus 12 Launch Date

ComponentSpecification
SmartphoneOnePlus 12
Launch DateQuickly Soon
Display6.73 inches
Refresh Rate144Hz
Ram12 GB
Storage256 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Video Recording8K, 4K, 1080p
OSAndroid v14
Rear Camera108MP+48MP+50MP Triple Camera Setup
Front Camera32 MP
Battery4800 mAh
Fast Charging100W flash charger, 50W wireless
Reverse ChargingYes
Form factorTouchscreen
WiFiYes

OnePlus 12 डिस्प्ले (Display)

OnePlus 12 फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.73 inches LPTO AMOLED पैनल  screen, 1440 x 3412px रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। साथ ही OnePlus 12 फोन Android v14 बेस्ड ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला है।

OnePlus 12 प्रोसेसर (Processor)

OnePlus के OnePlus 12 स्मार्टफोन में अच्छा खासा प्रोसेसर भी दिया गया है।OnePlus इसमें प्रोसेसर भी बहुत कमाल का देगा, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जायेगा।

OnePlus 12 स्टोरेज (Storage)

OnePlus 12 स्मार्टफोन में 12GB तक रैम देखने को मिल सकता है, और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज भी स्ट्रांग होने वाली है।

OnePlus 12 कैमरा (Camera)

OnePlus के इस स्मार्टफोन में 108MP + 48MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही इसके फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है।

OnePlus 12 Launch Date
OnePlus 12 Launch Date

OnePlus 12 बैटरी (Battery)

इस स्मार्टफोन की डिवाइस को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी और साथ ही 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन में काफी पावरफुल बैटरी देने वाली है।

OnePlus 12 Launch Date
OnePlus 12 Launch Date

OnePlus 12 Price In India

इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो टेक्नोलॉजी जगत की फेमस वेबसाइट smartprix के मुताबिक, इस शानदार फ़ोन की कीमत ₹69,999 से शुरू हो जाएगी, जो की इसके शुरुवाती वेरिएंट के कीमत है।

OnePlus 12 Launch Date

आप चाहें तो इस स्मार्टफोन्स की डिटेल्स अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, और अन्य सभी को शेयर कर सकते हैं, ताकि अगर वो इस नए साल में नया शानदार स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे होंगे तो वो इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग के बाद इस शानदार स्मार्टफोन्स को खरीद सकें।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

More Read:

Oppo के छक्के छुड़ाने आ रहा 108MP कैमरे वाला तगड़ा स्मार्टफोन !

धमाका मचाने आ गया 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन !

POCO 5G Phone Under 10000: 50 MP कैमरा और 5000 mAH बैटरी का ये दमदार फोन इतने कम दामो में

64MP कैमरा और 67W की फ़ास्ट चार्जिंग वाले इस खूबसूरत स्मार्टफोन को जल्दी से झपट लें!

Sardi Me Kaun Sa Yoga Karen: सर्दी-जुकाम से हैं परेशान, तो घर पर करें ये योगासन :

ये हैं कम खर्च वाले शर्दियो में घुमने की बेहतरीन जगहें !

Leave a comment