धमाका करने आ रहा 108MP और 80W की फ़ास्ट चार्जिंग वाला शानदार स्मार्टफोन !

OnePlus Nord CE 4 Lite Release Date: स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अपने शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स की वहज से भारतीय मार्केट में फेमस है। OnePlus अपने यूजर्स के लिए इस नए साल के मोके पर एक शानदार स्मार्टफोन लेकर आने वाला है। यह कंपनी OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस शानदार स्मार्टफोन की लिक आना शुरू हो गयी है।

OnePlus Nord CE 4 Lite Release Date
OnePlus Nord CE 4 Lite Release Date

OnePlus Nord CE 4 Lite Release Date

OnePlus अपना Nord CE 4 Lite नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस स्मार्टफोन के बारे में एक लीक में बताया जा रहा है की इस शानदार स्मार्टफ़ोन को लांच होने में और कुछ महीने लग सकते हैं। OnePlus कंपनी अपनी इस शानदार स्मार्टफोन को 4 जून (June), 2024 को लॉन्च कर सकती है। यह खबर टेक्नोलॉजी जगत की नामी वेबसाइट Smartprix के द्वारा बताई गयी है।

OnePlus Nord CE 4 Lite स्पेसिफिकेंशन (Specification)

बात करें OnePlus के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की तो ये एक 5G फ़ोन होगा। यह हैंडसेट Android v14 पर बेस्ड होगा। साथ ही इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा। इस स्मार्टफोन में एक बड़े बैटरी के साथ दमदार कैमरा सेटअप और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को भी मिल जायेगा।

OnePlus Nord CE 4 Lite Release Date

ComponentSpecification
SmartphoneOnePlus Nord CE 4 Lite
Display TypePunch Hole
Display6.74 inches
Refresh Rate120Hz
Ram8 GB + 8 GB Virtual Ram
Storage128 GB
Processor2.4 GHz, Octa Core Processor
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen1
Network5G Supported in India, 4G , 3G, 2G
OSAndroid v14
Rear Camera108 MP + 2 MP + 2 MP Triple Camera Setup
Front Camera16 Megapixel
Battery5000 mAh
Fast Charging80W Fast Charging
Reverse ChargingYes
Form factorTouchscreen
WiFiYes
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density390 ppi
OnePlus Nord CE 4 Lite Release Date

OnePlus Nord CE 4 Lite डिस्प्ले (Display)

OnePlus का Nord CE 4 Lite में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया जायेगा और एक बड़ा कलर IPS पैनल दिया जायेगा। इसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 390ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। इसी के साथ यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा, और इसमें अधिकतम 680 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा।

OnePlus Nord CE 4 Lite Release Date
OnePlus Nord CE 4 Lite Release Date

OnePlus Nord CE 4 Lite प्रोसेसर (Processor)

इसकी प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 2.4 GHz, Octa Core Processor प्रोसेसर दिया जायेगा। साथ ही इसके साथ Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 चिपसेट दिया जायेगा।

OnePlus Nord CE 4 Lite बैटरी (Battery)

OnePlus के Nord CE 4 Lite फ़ोन में 5000 mAH का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिल सकता है, जो की यह नॉन रिमूवेबल होगा। साथ ही एक USB Type-C मॉडल 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा, जिससे फ़ोन मात्र 36 मिनट (minute) में फुल चार्ज हो जायेगा। इस फोन में रिवर्स चार्जिंग का भी आप्शन भी मिल जायेगा।

OnePlus Nord CE 4 Lite कैमरा (Camera)

OnePlus के Nord CE 4 Lite हैंडसेट के रियर में 108 MP + 2 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें HDR, नाईट स्केप, पोर्ट्रेट, पनोरमा, मैक्रो मोड, स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिल सकते हैं। इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा। इससे आप 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

OnePlus Nord CE 4 Lite Release Date

OnePlus Nord CE 4 Lite Release Date
OnePlus Nord CE 4 Lite Release Date

OnePlus Nord CE 4 Lite RAM & स्टोरेज (Storage)

OnePlus के Nord CE 4 Lite फ़ोन में डाटा को सेव रखने और फ़ोन को फ़ास्ट चलाने के लिए 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा। इसी के साथ इस फ़ोन में एक मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलेगा, इससे आप स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है।

OnePlus Nord CE 4 Lite कीमत (Price) In India

OnePlus के Nord CE 4 Lite के Release Date के आपको पता ही चल गया होगा, कुछ न्यूज़ पोर्टल्स के मुताबिक, इसके कीमत के बारे में बताया जा रहा है की इस फ़ोन के शुरुवाती ₹20,990 कीमत के मॉडल से होगी।

OnePlus Nord CE 4 Lite Colour Option

OnePlus इस फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतारा जायेगा, जिसमे पस्टेल लाइम और क्रोमटिक ग्रे (pastel lime and chromatic gray) कलर शामिल होंगे।

OnePlus Nord CE 4 Lite Release Date

आप चाहें तो इस स्मार्टफोन्स की डिटेल्स अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, और अन्य सभी को शेयर कर सकते हैं।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

More Read:

4400mAh बैटरी और 32MP कैमरे वाला इस वाटरप्रूफ फोन मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट !

108MP कैमरा और 18W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ Realme ने कर दी ऑफर की बौछार!

Flipkart Republic Day Sale 2024: अबकी गणतंत्र दिवस पर मिलेगा बम्पर डिस्काउंट, इस दिन से शुरू हो रही है सेल

8 GB RAMऔर 256 GB स्टोरेज, Samsung Galaxy M54 5G New गजब के फीचर के साथ , Phone कैमरा 108MP

Leave a comment