Oppo A16e Price Features Oppo ने एक जबरदस्त नया स्मार्टफोन Oppo A16e लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल (MP) का सिंगल AI कैमरा ऑफर कर रही है, जो की सबको बहुत पसंद आने वाला है।
भारत में एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है जिसका नाम Oppo A16e है। यह फोन Oppo कंपनी की है। Oppo ने अपनी स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए एक नया हैंडसेट स्मार्टफोन OppoA16e लांच किया है। Oppo A16e Price Features तहलका मचा देने वाली इस फोन में कंपनी ने फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल (Megapixel) का कैमरा दिया है। इस स्मार्टफोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन को इस स्मार्टफोन की कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
Oppo A16e स्पेसिफिकेशन (Specification)
Oppo कंपनी ने Oppo A16e स्मार्टफोन को दो वेरिएंट– 3GB+4GB में Oppo A16e Price Features लॉन्च किया है।
Components | Specification |
Smartphone | Oppo A16e |
Launch Date | Soon |
Display Size | 6.52 inches HD |
Processor | Octa core, 2 GHz, Cortex A53 |
RAM & Storage | 3GB RAM+32GB, 4GB RAM+64GB |
Rear Camera | 13 MP Single Rear Camera |
Front Camera | 5 MP |
Battery | 4,230mAh Battery |
Oppo A16e फीचर्स (Features) Oppo A16e Price Features
Oppo A16e स्मार्टफोन में कंपनी ने 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन दिया है। साथ ही इसमें 6.52 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल दिया गया है। Oppo A16e Price Features इस फोन का डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ओप्पो ने इस फोन को 4GB तक की LPDDR4x रैम और 64GB तक के बिल्ट-इन eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।
Oppo A16e डिस्प्ले (Display)
Oppo इंडिया की आधिकारिक साइट पर मौजूद डीटेल्स के अनुसार, Oppo A16e स्मार्टफोन में 6.52 इंच की HD प्लस डिस्प्ले दी गई है और यह 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 269 पिक्सल डेनसिटी ऑफर करता है। Oppo A16e Price Features यह प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है और यह स्मार्टफोन फोन 480 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
Oppo A16e प्रोसेसर (Processor)
Oppo कंपनी का आपको Oppo A16e लेटेस्ट स्मार्टफोन पर मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है और साथ ही इसकी RAM और Storage, 3GB RAM, 32GB Stroge और 4GB RAM, 64GB Stroge है। यह फोन में 4230 एमएएच बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। Oppo A16e Price Features इस स्मार्टफोन पर आपको जबरदस्त स्पेसिफिकेशन (Specifications) और फीचर्स (Features) देखने को मिलेंगे।
Oppo A16e की बैटरी (Battery) कैसी है?
Oppo A16e स्मार्टफोन में आपको 4230 mAh की बैटरी क्षमता (Battery Capacity) देखने को मिलती है। इसकी बैटरी माइक्रो USB है जो की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Oppo A16e Price Features डिवाइस से लैस 4230 mAh की बैटरी है जो की इसकी बैटरी पूरे दिन तक चलने वाली है। इस फोन की बैटरी क्षमता (Battery Capacity) भी काफी अच्छी है।
Oppo A16e कैमरा (Camera)
Oppo A16e स्मार्टफोन में कंपनी फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल (13 Megapixel) के साथ सिंगल AI कैमरा ऑफर कर रही है। Oppo A16e Price Features सेल्फी (Selfie)के लिए इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल (5 Megapixel) का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन बिना फिंगरप्रिंट सेंसर वाला है। इस फोन की बैटरी माइक्रो यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन की कैमरा सेटअप भी जबरदस्त है।
Oppo A16e की कीमत (Price) क्या है?
अगर Oppo A16e स्मार्टफोन की कीमत की बात करें, Oppo A16e Price Features तो इस स्मार्टफोन का 3GB रैम वाला वेरिएंट 9990 रुपये में होगा और 4GB रैम वाला वेरिएंट 11990 रुपये में हो सकता है। फिन्हाल Oppo कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
Oppo A16e कितने कलर (Colors) में हैं?
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर में लॉन्च किया है। Oppo A16e स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू (Midnight Blue), मिडनाइट ब्लैक (Midnight Black) और वाइट कलर (White color) ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। Oppo A16e Price Features यह स्मार्टफोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आते हैं। इस फोन में ओएएस की बात करें तो स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ट ColorOS 11.1 दिया गया है और इस फोन की कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 4G VoLTE वाई-फाई, ब्लूटूथ, 5 जीपीएस माइक्रो एसडी कार्ड और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ स्टैंडर्ड ऑप्शन है।
ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !