OPPO A18: Amazon पर मिल रहा ₹1000 का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर,5MP सेल्फी कैमरे वाला मात्र ₹8,999 में मिल रहा OPPO A18 स्मार्टफोन!

OPPO A18: स्मार्टफोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट। Amazon स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट (Discount) दे रहा है। साथ ही Flipkart भी स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट (Discount) दे रहा है। OPPO A18 स्मार्टफोन पर Amazon और Flipkart दोनों जोरदार डिस्काउंट दे रहे हैं। OPPO A18 में आपको 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा (Wide Angle Primary Camera) देखने को मिल जायेगा।

साल के आखिरी महीने (Last Month) में कुछ कंपनियां डिस्काउंट देती हैं। इसी तरह हर साल (Every Year) दिसंबर (December) के महीने में Amazon और Flipkart पर शानदार ऑफर देखने को मिलती रहती हैं और वो इसलिए क्योंकि दिसंबर साल का लास्ट महीना होता है। लास्ट महीने में सभी प्रोडक्ट्स पर जमकर ऑफर मिलता रहता है। OPPO A18 स्मार्टफोन को Amazon और Flipkart पर खरीदने पर 1000 रूपये तक का डिस्काउंट (Discount) मिल रहा है।

आप इन डिस्काउंट के बारे में अपने दोस्तों, परिवारों और रिश्तेदारों को बता सकते हैं और साथ में इन डिटेल्स को शेयर (Share) भी कर सकते हैं। ताकि अगर वह नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो उनको कुछ हेल्प मिल सके। यह बहुत शानदार फोन है। आगे आपको OPPO A18 स्मार्टफोन के बारे में Amazon Discount Offer की डिटेल्स मिलेंगी। आपको बता दिया जाए कि समय-समय पर ऑफर में बदलाव होते रहते हैं।

OPPO A18 Amazon Discount Offer

हर साल दिसंबर महीने में Amazon स्मार्टफोन पर तगड़ा ऑफर देता है। आप OPPO के स्मार्टफोन पर चल रहा बंपर ऑफर पा सकते हैं। अगर आप OPPO कंपनी के इस फोन को Amazon पर Yes Bank के माध्यम से डेबिट कार्ड (Debit Card) या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से खरीदते हैं तो आपको ₹1000 का डिस्काउंट मिलेगा। Amazon पर OPPO A18 स्मार्टफोन की कीमत ₹9,999 है और अगर आप इस ऑफर (Offer) का लाभ उठाते हैं तो यह फोन आपको ₹8,999 में पड़ेगा। आपको बता दिया जाए कि समय-समय पर ऑफर में बदलाव होते रहते हैं।

OPPO A18 स्पेसिफिकेंशन (Specification)

OPPO के इस हैंडसेट में 6.56 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है, जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और पीक ब्राइटनेस 720 निट्स है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB RAM दी गई है।

ComponentsSpecification
SmartphoneOPPO A18
Display Size6.56 inches LCD Display
ProcessorMediaTek Helio G85 processor
RAM4 GB + 4 GB
Storage 64 GB + 128 GB
Rear Camera8MP primary camera & 2MP depth sensor
Front Camera5MP, f/2.2 Aperture
Battery5000 mAh
Colour OptionGlowing Black and Glowing Blue

OPPO A18 डिस्प्ले (Display)

OPPO फोन के डिवाइस में 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। सेफ्टी के लिए फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट भी है। यह फोन डिवाइस बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13-आधारित ColorOS 13.1.1 को बूट करता है।

OPPO A18
OPPO A18

OPPO A18 Processor

OPPO के इस फोन में MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर दिया है। इस फोन को डिवाइस में स्प्लैश प्रतिरोध के लिए IP54 पर रेट किया गया है।

बैटरी (Battery)

OPPO ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है। सेफ्टी के लिए, फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए यह 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट करता है।

OPPO A18
OPPO A18

OPPO A18 कैमरा (Camera)

OPPO के इस नए स्मार्टफोन में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में रियर-फेसिंग कैमरा मॉड्यूल में 8MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 4GB वर्चुअल रैम, 4G LTE सपोर्ट और 5,000 mAh की बैटरी शामिल है।

OPPO A18 Colour Option

इस फोन का डिवाइस ग्लोइंग ब्लैक (Glowing Black) या ग्लोइंग ब्लू (Glowing Blue) कलर ऑप्शन में आता है।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment