Oppo A59 5G Launched In India: DSLR कैमरे का काम तमाम करने आया मात्र 14,999 वाला 5G फ़ोन !

Oppo A59 5G Launched In India: Oppo ने अपने यूजर्स के लिए एक और शानदार स्मार्टफोन पेश कर दिया है। Oppo ने 22 दिसंबर (December) 2023 को एक शानदार स्मार्टफोन Oppo A59 5G लॉन्च कर दिया है। यह स्टाइलिस स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन में 5000 mAh पावरफुल बैटरी दी है।

Oppo कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए लो बजट वाला एक शानदार नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Oppo A59 5G स्मार्टफोन को लांच किया है। साथ ही इस फोन में 6.56 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है। अगर आप भी नया शानदार स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो आप Oppo A59 5G Launched In India शानदार स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। आगे हम इस फोन की स्पेसिफिकेशन, डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी, कैमरा और इस फोन से रिलेटेड सभी डिटेल्स को देखेंगे।

Oppo A59 5G स्पेसिफिकेंशन (Specification)

OPPO A59 5G फोन में 4जीबी रैम और 6जीबी रैम सपोर्ट करता है। Oppo कंपनी के इस फोन में 6जीबी रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो ए59 5जी को 12जीबी रैम की पावर प्रदान करती है। Oppo का यह स्मार्टफोन 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है।

ComponentsSpecification
SmartphoneOppo A59 5G
Launch Date in India22 December, 2023
Display Size6.56 inch HD+ Display
ProcessorMediatek Dimension 6020
RAM6 GB
Storage128 GB
Rear Camera13-Megapixel + 2-Megapixel
No. of Rear Cameras2
Front Camera8-Megapixel
No. of Front Cameras1
Battery5,000 mAh
Refresh Rate90 Hz
Charger33W Quick Charging Super Wook
Operating SystemAndroid
Color OptionSilk Gold, Starry Black
PriceRs. 14,999 & Rs. 16,999
Oppo A59 5G Launched In India

Oppo A59 5G डिस्प्ले (Display)

कंपनी ने Oppo A59 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच एलसीडी डिस्प्ले दिया है। साथ ही इसके डिस्प्ले में 720 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत है।

Oppo A59 5G Processor

अगर इस फोन की प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिमेंटी 6020 प्रॉसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए Mali G57 MP2 GPU मिलता है। OPPO के इस फाेन 4 जीबी/6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Color OS 13.1 पर चलता है।

Oppo A59 5G Launched In India
Oppo A59 5G Launched In India

Oppo A59 5G बैटरी (Battery) Oppo A59 5G Launched In India

Oppo ने इस फोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी है। साथ ही इस फोन में 33W SUPERVOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट है।

Oppo A59 5G कैमरा (Camera)

Oppo A59 5G में फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी डेप्थ लेंस दिये गये हैं। यह फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Color OS 13.1 पर चलता है। Oppo A59 5G Launched In India साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

Oppo A59 5G Launched In India
Oppo A59 5G Launched In India

Oppo A59 5G Launch Date In India

Oppo कंपनी का नया स्मार्टफोन Oppo A59 5G 22 दिसंबर (December), 2023 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यूजर्स 25 दिसंबर, 2023 से ई-कॉमर्स वेबसाइट्स, ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे।

Oppo A59 5G Price In India

Oppo ने Oppo A59 5G Launched In India का दो वेरिएंट पेश किया है। इन दोनों वैरियंट के प्राइसेज भी लॉन्च कर दिए हैं। Oppo के बेस मॉडल 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपए है। साथ ही इस फोन के बड़े वैरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए है।

Oppo A59 5G Color Option

Oppo A59 5G Launched In India स्मार्टफोन के दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। इस Oppo के मोबाइल में सिल्क गोल्ड (Silk Gold) और स्टार ब्लैक (Star Black) कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Oppo A59 5G Launched In India

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment