Oppo Find X7 Series Price, Specification, Release Date, Camera Refresh Rate Etc!

Oppo Find X7 Series Price: आज चीन में Oppo का एक खूबसूरत स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। Oppo Find X7 और Oppo Find X7 Ultra स्मार्टफोन 8 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा है। इन फोन के लॉचिंग से पहले इसकी डिजाइन सामने आ गयी है। Oppo कंपनी के स्मार्टफोन को दुनियाभर में पसंद किया जाता है।

Oppo Find X7 Series Price
Oppo Find X7 Series Price

Oppo Find X7 Launch Date

Oppo आज चीन में 8 जनवरी 2024 को Oppo Find X7 और Oppo Find X7 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा। इन दोनों स्मार्टफोन्स को बुकिंग Oppo के वेबसाइट पे शुरू हो चुकी है। Oppo Find X7 और Oppo Find X7 Ultra स्मार्टफोन की डिजाइन पहले ही सामने आ चुकी है। Find X7 के स्मार्टफोन के कुछ हैंड्स – ऑन वीडियो चीन के सोशल मीडिया साइट वीबो पर पहले से ही सामने आ गए हैं। यह वीडियो इन स्मार्टफोन्स की फ्रंट और रियर लुक को दिखाते हैं। चलिए आगे हम इन स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन को देखते हैं।

Oppo Find X7 स्पेसिफिकेंशन (Specification)

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo Find X7 में 6.78 इंच का BOE OLED का पैनल होगा। यह 1.5K का रेजॉलूशन और 120 Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। इन स्मार्टफोन्स में 5000 mAh की बैटरी होगी जो 100W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ComponentSpecification
SmartphoneOppo Find X7
Launch Date8 January, 2024
Display6.78-inches; BOE OLED
Refresh Rate120 Hz
Ram12 GB
Storage256 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 9200 Soc
Resolution StandardFHD+
OSAndroid 14
Rear Camera50 MP + 50 MP + 64 MP
Front Camera32 Megapixel
Battery5000mAh
Fast Charging100W Fast Charging
Reverse ChargingYes
Form factorTouchscreen
WiFiYes
Oppo Find X7 Series Price
Oppo Find X7 Series Price

Oppo Find X7 डिस्प्ले (Display)

Oppo के Find X7 समार्टफोन में यूजर्स को 6.78 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Oppo Find X7 Series Price
Oppo Find X7 Series Price

Oppo Find X7 प्रोसेसर (Processor)

कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो Find X7 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। साथ ही इसे TSMC की 4nm प्रक्रिया पर बनाया गया है और इसमें 3.25GHz पर एक Cortex-X4 कोर, 2.85GHz पर तीन Cortex-X4 कोर और 2.0GHz पर चार Cortex-A720 कोर शामिल हैं।

Oppo Find X7 स्टोरेज (Storage)

Oppo के Find X7 की स्टोरेज की बात करें तो इसके चार वैरियंट 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, 16GB RAM + 256 GB स्टोरेज, 16GB RAM + 512 GB स्टोरेज,और 16GB RAM + 1 TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च होंगे। इस फोन की ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 होगी।

Oppo Find X7 कैमरा (Camera)

Oppo के इस फोन के रियर में 50-मेगापिक्सेल (सोनी LYT-808), 50-मेगापिक्सेल (सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड), 64-मेगापिक्सेल (ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप, 3x जूम) होगा। Find X7 में सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा होगा। इन सभी के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी होगा।

Oppo Find X7 Series Price

Oppo Find X7 Series Price
Oppo Find X7 Series Price

Oppo Find X7 बैटरी (Battery)

Oppo के Find X7 समार्टफोन में 5000mAh की बैटरी होगी। इसकी डाइमेंसिटी 9300 से लैस इस फोन में LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Oppo Find X7 Series Price

जैसा की आप लोग जानते हैं की Oppo Find X7 स्मार्टफोन आज लॉन्च होने वाला है तो इस स्मार्टफोन के चार वैरिएंट लॉन्च किये जायेंगे। इन रैम और स्टोरेज 12GB + 256GB, 16GB + 256GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB के वैरिएंट लॉन्च किये जायेंगे। इन स्मार्टफोन्स की शुरूआती कीमत 3,999 युआन लगभग 47 हजार रूपये होने की संभावना है।

Oppo Find X7 Color Option

Oppo Find X7 स्मार्टफोन में कलर ऑप्शन Ses and Sky, Desert Moon Silver, Smokey Purple & Starry Sky Black होने की संभावना है।

Oppo Find X7 Series Price

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

More Read:

Sardi Me Kaun Sa Yoga Karen: सर्दी-जुकाम से हैं परेशान, तो घर पर करें ये योगासन :

5000 mAh बैटरी और 90Hz के साथ मात्र 6000 रूपये में iPhone जैसा शानदार स्मार्टफोन!

8 GB RAMऔर 256 GB स्टोरेज, Samsung Galaxy M54 5G New गजब के फीचर के साथ , Phone कैमरा 108MP

16GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ तहलका मचाने आ रहा खतरनाक स्मार्टफोन!

Leave a comment