iPhone की धजिया उड़ाने आ रहा 2 पेरिस्कोप कैमरे और 12GB रैम वाला दमदार स्मार्टफोन !

Oppo Find X7 Ultra Launch In India: Oppo का स्मार्टफोन इस नए साल में जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है। Oppo Find X7 Ultra अब जल्दी भारत में लॉन्च होने वाला है। Oppo ने इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में फीचर्स और कैमरा बहुत कमाल के हैं।

Oppo Find X7 Ultra Launch Date In India
Oppo Find X7 Ultra Launch Date In India

Oppo Find X7 Ultra Launch Date In India

इस नए साल में Oppo भारत एक धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। Oppo का नया स्मार्टफोन Oppo Find X7 Ultra 12 जनवरी (January), 2024 को लॉन्च होगा। बस कुछ दिन बचे हैं Oppo Find X7 Ultra के लॉन्चिंग को। यह लॉन्चिंग डेट की सुचना टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट smartprix के द्वारा दी गयी है। चलिए आगे हम इस शानदार स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन, कीमत और इस स्मार्टफोन से संबंधित सभी डिटेल्स को देखते हैं।

Oppo Find X7 Ultra स्पेसिफिकेंशन (Specification)

इस स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेंशन भी बहुत जबरदस्त है। इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का QHD (1440×3,168 pixels) एमोलेड एलटीपीओ डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसी के साथ पीक ब्राइटनैस 4500 निट्स है और 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट इस फोन में है। इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर की ताकत दी गई है, जिसके साथ मैक्सिमम 16 GB रैम है। Find X7 Ultra की बाकि डिटेल्स नीचे टेबल में देखें।

Oppo Find X7 Ultra Launch Date In India

ComponentSpecification
SmartphoneOppo Find X7 Ultra
Launch Date12 January, 2024
Display6.82 -inches; BOE OLED
Refresh Rate120 Hz
Ram12 GB
Storage256 GB
Processor3.3 GHz, Octa Core Processor
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen3
Resolution StandardFHD+
OSAndroid 14
Rear Camera50 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP Quad Camera Setup
Front Camera32 Megapixel
Battery5000mAh
Fast Charging100W Fast Charging, 50W Wireless
Reverse ChargingYes
Form factorTouchscreen
WiFiYes
Resolution1440 x 3168 pixels
Oppo Find X7 Ultra Launch Date In India
Oppo Find X7 Ultra Launch Date In India
Oppo Find X7 Ultra Launch Date In India

Oppo Find X7 Ultra डिस्प्ले (Display)

Oppo के इस स्मार्टफोन की स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो, इस स्मार्टफोन के डिवाइस में 6.82-इंच एमोलेड पैनल होने की उम्मीद है। यह 2K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।

Oppo Find X7 Ultra Launch Date In India
Oppo Find X7 Ultra Launch Date In India

Oppo Find X7 Ultra प्रोसेसर (Processor)

हालांकि इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। Find X7 में 3.3 GHz, Octa Core Processor प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 की चिपसेट दी गयी है।

Oppo Find X7 Ultra बैटरी (Battery)

Find X7 Ultra स्मार्टफोन के बैटरी की बात की जाये तो इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी पावरफुल बैटरी दी गयी है। साथ ही इसमें 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट के वायरलेस चार्जिंग दी गयी है।

Oppo Find X7 Ultra Launch Date In India
Oppo Find X7 Ultra Launch Date In India

Oppo Find X7 Ultra कैमरा (Camera)

Oppo के Find X7 Ultra स्मार्टफ़ोन में 50 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP के रियर क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें पनोरमा, पोट्रेट, नाईट मोड, स्लो मोशन जैसे फीचर्स मिलेंगा। साथ ही इसके फ्रंट में 32MP का सिंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे आप 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Oppo Find X7 Ultra Launch Date In India
Oppo Find X7 Ultra Launch Date In India

Oppo Find X7 Ultra RAM & Storage

Find X7 Ultra स्मार्टफोन में रैम बात की जाये तो फ़ोन को फ़ास्ट और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB के रैम दिया जायेगा इसी के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा और इस फ़ोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा।

Oppo Find X7 Ultra Color Option

Oppo Find X7 Ultra स्मार्टफोन Ocean Blue, Sepia Brown और Tailored Black कलर में लॉन्च होगा। साथ ही इसमें वीगन लैदर फिनिश दिया गया है।

Oppo Find X7 Ultra Price In India

अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाये तो कुछ न्यूज़ प्लेटफार्म द्वारा बताया जा रहा है की यह फ़ोन एक ही स्टोरेज विकल्प के साथ लांच होगा, जिसकी कीमत ₹69,990 से शुरू हो जाएगी।

Oppo Find X7 Ultra Launch Date In India

Oppo Find X7 Ultra Launch Date In India

आप चाहें तो इस स्मार्टफोन्स की डिटेल्स अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, और अन्य सभी को शेयर कर सकते हैं, ताकि अगर वो इस नए साल में Oppo का नया शानदार स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे होंगे तो वो इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग के बाद इस शानदार स्मार्टफोन्स को खरीद सकें।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

More Read:

Amazon Republic Day Sale 2024 में मिल रहा है 80%-90% का डिस्काउंट जाने कब से सुरु होगा सेल

108MP कैमरा और 100W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ धमाल मचा देगा, यह खूबसूरत स्मार्टफोन !

Oppo के छक्के छुड़ाने आ रहा 108MP कैमरे वाला तगड़ा स्मार्टफोन !

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल में शानदार घूमने की जगहें!

Salaar Box Office Collection Day 8: प्रभास की ‘सलार’ के आगे ‘डंकी’ सदमे में है !

Leave a comment