POCO C65: POCO कंपनी ने भारत में एक शानदार फोन लॉन्च कर दिया है। वह शानदार स्मार्टफोन Poco C65 है। इस फोन में 6.74-इंच का डिस्प्ले है। साथ ही इस फोन में 8 मेगापिक्सल (Megapixel) का सेल्फी कैमरा (Selfie Camera) है। इस फोन में HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है।
Poco की तरफ से एक शानदार Poco C65 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है और इस फोन को Poco ने अब भारत में लॉन्च कर दिया है। आप कम बजट में कोई बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट रहेगा क्योंकि भारत में इस फोन के प्राइस बहुत कम है। कंपनी ने इस की डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप (Triple Camera Setup) दिया है। Poco की तरफ से इस फोन में HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन मार्केट में यह फोन तहलका मचा देगा।
Poco C65 डिवाइस भारत में 18 दिसंबर (December) से फ्लिपकार्ट (Flipkart) के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ-साथ ईएमआई लेनदेन पर 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। आगे हम इस फोन की स्पेसिफिकेशन, प्रोसेसर, फीचर, डिस्प्ले और कैमरा आदि इस फोन संबंधित सारी डिटेल्स जानेंगे।
Poco C65 स्पेसिफिकेंशन (Specification)
Poco के इस फोन के डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। साथ ही इस फोन के कैमरा मॉड्यूल में एक 50MP का प्राइमरी कैमरा,एक 2MP का सेकेंडरी मैक्रो लेंस और एक सपोर्टेड लेंस है। हैंडसेट के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। पूरा पैकेज 5,000mAh बैटरी से पावर लेता है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डुअल-सिम POCO C65 एक 4G LTE स्मार्टफोन है जो एंड्रॉइड 13 आउट ऑफ बॉक्स चलाता है।
Components | Specification |
Smartphone | Poco C65 |
Launch Date in India | 15 December, 2023 |
Display Size | 6.74- inches |
Processor | Octa-Core Helio G85 Processor |
RAM | 4 GB+6 GB+8 GB |
Storage | 128 GB+128 GB+256 GB |
Rear Camera | 50 MP Primary Camera |
Front Camera | 8 MP |
Battery | 5,000 mAh |
Refresh Rate | 90 Hz |
Price in India | Rs. 8,499, Rs. 9,499, Rs. 10,999 |
Colour Option | Matte, Black and Pastel Blue |
Poco C65 Processor
कंपनी ने डिवाइस को पावर देने के लिए फोन में मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर Helio G85 प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 256 जीबी से अधिक स्टोरेज विस्तार के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।
Poco C65 डिस्प्ले (Display)
Poco का यह फोन 6.74 इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन 90 Hz के रिफ्रेश रेट और 180 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 SoC को 8 GB तक के RAM के साथ दिया गया है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में f/1.8 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
Poco C65 बैटरी (Battery)
Poco के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 18W की चार्जिंग और USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है। साथ ही सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर (Mounted Fingerprint Sensor) दिया है।
Poco C65 कैमरा (Camera)
Poco के इस फोन में आपको 50MP का कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी और MediaTek Helio G85 SoC का सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। डिवाइस में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ v5.3 सपोर्ट भी है।
Poco C65 Prices In India
POCO C65 मैट (Matte), ब्लैक (Black) और पेस्टल ब्लू कलर (Pastel Blue Color) ऑप्शन में आता है। C65 का बेस वेरिएंट जो 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत (Price) 8,499 रुपये है। जबकि 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत (Price) 9,499 रुपये है। टॉप-एंड मॉडल जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत (Price) 10,999 रुपये है।
ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !