Realme C67 5G Launch Date: Realme एक और शानदार स्मार्टफोन Realme C67 5G लॉन्च करने वाला है!

Realme C67 5G Launch Date: Realme अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन का नाम Realme C67 5G है। कंपनी ने फोन की ऑफिशियल जानकारी देते हुए यह अनाउंस किया है की इंडिया में यह स्मार्टफोन 14 दिसंबर को लॉन्च होगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिलेगा। इस फोन से Redmi 13C 5G स्मार्टफोन को टक्कर मिलेगी।

Realme की ओर से एक और शानदार स्मार्टफोन Realme C67 5G लॉन्च होने वाला है। Realme C67 5G Launch Date 14 दिसंबर 2023 की दोपहर 12 बजे इंडिया में लोच कर दिया जायेगा। इस स्मार्टफोन के ब्रांड को यूट्यूब चैनल (YouTube) और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platforms) के साथ ही ऑफिशियल रियलमी इंडिया वेबसाइट पर लाईव देखा जा सकेगा। यह स्मार्टफोन तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 5,000mAh बैटरी देखने को मिल सकती है। आइये, आगे हम इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेंशन, डिस्प्ले, बैटरी तथा अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

Realme C67 5G स्पेसिफिकेंशन (Specification)

इस फोन में सर्कुलर मैन कैमरा मॉड्यूल होगा, इसमें दो कैमरा यूनिट विद LED फ्लैश लाइट दी जाएगी। Realme C67 5G Launch Date साथ ही इस फोन में 50MP AI मैन कैमरा होगा।

Components Specification 
Smartphone Realme C67 5G
Launch Date14 December, 2023
Display Size6.7 inches
Processor MediaTek Dimensity Chipset
RAM  4GB, 6GB & 8GB RAM 
Storage 256GB
Rear Camera50 Megapixel Primary Sensor
Front Camera8 Megapixel
Battery5,000mAh
Refresh Rate90Hz
Realme C67 5G Launch Date

Realme C67 5G डिस्प्ले (Display) Realme C67 5G Launch Date

Realme कंपनी के द्वारा इस फोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के फ्रंट में स्लिम बेज़ेल्स के साथ फ्लैट डिस्प्ले है। इस फोन में सर्कुलर मैन कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो कैमरा यूनिट विद LED फ्लैश लाइट दी जाएगी।

Realme C67 5G फीचर्स (Features)

कंपनी के इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। Realme C67 5G Launch Date इस फोन की डिजाइन सनी ओएसिस और स्लीक है और यह शानदार परफॉर्मेंस देगा। Realme जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया C सीरीज स्मार्टफोन पेश करने वाला है। 

Realme C67 5G Launch Date
Realme C67 5G Launch Date

Realme C67 5G Processor

कंपनी ने कंफर्म किया है कि रियलमी के इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा और 5G सपोर्ट वाले 6nm चिपसेट से लैस होगा। यह Realme ब्रांड का पहला सी-क्लास फोन होगा जो कि 5जी कनेक्टिविटी (Connectivity) का सपोर्ट करेगा।

Realme C67 5G बैटरी (Battery)

इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा (Primary Camera) दिया जा सकता है। यह अपकमिंग डिवाइस 5000mAh की बैटरी हो सकती है। यह फोन 33W के फास्ट चार्जर (Fast Charger) के साथ दस्तक दे सकता है।

Realme C67 5G Launch Date
Realme C67 5G Launch Date

Realme C67 5G कैमरा (Camera)

कंपनी के इस फोन में 50MP Omnivision OV50H मेन कैमरा सेंसर (Main camera sensor) होगा। इसी के साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस (Ultrawide lens) होगा जो कि 150 डिग्री के एंगल तक फ्रेम कवर कर सकेगा। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो कैमरा (Telephoto Camera) भी देखने को मिलने वाला है। Realme C67 5G Launch Date इसी के साथ इस फोन में 100X डिजिटल जूम (Digital Zoom) हो सकता है। इस फोन में सेल्फी के लिए यह 16 मेगापिक्सल (Megapixel) कैमरा के साथ आ सकता है।

Realme C67 5G अनुमानित कीमत (Approximate Price)

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये Realme स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन है। इसलिए इस फोन की कीमत (Price) 12 हजार से 15 हजार रुपये के बीच होगी। अगर यह कीमत सही है तो Realme C67 5G Launch Date भारत में यह फोन सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन हो सकता है। इस फोन में आपको 4GB, 6GB और 8GB RAM ऑप्शन और 128GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment