Sabse Jyada Salary Wali Sarakari Naukari: ये है सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरी !

Sabse Jyada Salary Wali Sarakari Naukari : हमारे भारत देश में कुछ ऐसी सरकारी नौकरियां भी हैं, जिसमें सबसे ज्यादा सैलरी भी मिलती है और ये सम्मान वाली नौकरी भी है।हम आपको यहां पर टॉप-05 सरकारी नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं। टॉप-05 सरकारी नौकरियों (Government Jobs) के बारे में उम्मीदवारों को जानना बेहद आवश्यक है। इन सरकारी नौकरियों के बारे में जानने के बाद आप अपनी तैयारी भी कर सकते हैं।

अगर आप युवाओं को भी सबसे ज्यादा सैलरी (Salary) वाली और सम्मान (Respect) वाली नौकरी करनी है तो आप इन टॉप-5 सरकारी नौकरी (Government Jobs) में आवेदन कर सकते हैं। Sabse Jyada Salary Wali Sarakari Naukari इन टॉप-पांच नौकरियों में ज्यादा सैलेरी के साथ-साथ इसमें बहुत सारी सुविधाएं भी मिलती हैं। हर इंसान का सपना होता है कि वह ज्यादा सैलरी वाली नौकरी करें और वो इसलिए की ताकि वे अपना खर्च आसानी से चला सकें। मैं आपको आगे टॉप-5 सरकारी नौकरियों के बारे में बताने जा रही हूँ, जिसको जानना आपके लिए महत्वपूर्ण है।

1- आईएएस और आईपीएस नौकरी (IAS and IPS Jobs)

IAS और IPS की पोस्ट संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की ओर से जारी की जाती है। IAS और IPS पोस्ट की नौकरी में ज्यादा सैलरी भी मिलती है और ये सम्मान वाली नौकरी भी है। Sabse Jyada Salary Wali Sarakari Naukari यूपीएससी में आवेदन (apply) करने के लिए आपके पास स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree) होनी चाहिए। 21 से 32 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार यूपीएससी IAS और IPS परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। UPSC आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

2- इसरो, डीआरडीओ साइंटिस्ट और इंजीनियर नौकरी (ISRO, DRDO Scientist and Engineer Jobs)

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन मंत्रालय (Defense Research and Development Organization) की तरफ से वैज्ञानिक (Scientist) और इंजीनियर के पद निकाले जाते हैं। DRDO में वैज्ञानिक पद वेतन (Salary) 1,31,100 रुपये तक होती है। आवेदन के लिए योग्यता मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। Sabse Jyada Salary Wali Sarakari Naukari इंजीनियरिंग के लिए आपको JEE का एग्जाम देना होगा। इंजीनियरिंग में इंजीनियर का वेतन 10 लाख से 12 लाख रुपये होती है और शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) में कक्षा12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम में की हो।

3- एनडीए और डीफेंस सर्विसेज (NDA and Defense Services)

आप डिफेंस सेक्टर में अपना कैरियर बना सकते हैं। Sabse Jyada Salary Wali Sarakari Naukari डिफेंस सेक्टर में सेलेक्ट होकर आप अपने देश की सेवा कर सकते हैं। डिफेंस सेक्टर में NDA, IAF, CDS और अन्य पद होते हैं। इसमें योग्यता 12th से लेकर ग्रेजुएट की डिग्री मांगी जाती है। रक्षा विभाग (Defense Department) में वेतन (Salary) 1,77,500 रुपये तक होती है। Defense Department में भर्ती के लिए उम्मीदवार का फिजिकल टेस्ट भी किया जाता है। इसमें पास हो जाने के बाद फिर ट्रेनिंग दी जाती है।

Sabse Jyada Salary Wali Sarakari Naukari
Sabse Jyada Salary Wali Sarakari Naukari

4- असिस्टेंट प्रोफेसर लेक्चर जॉब (Assistant Professor Lecture Job)

असिस्टेंट प्रोफेसर लेक्चर यह एक टीचिंग जॉब है। Sabse Jyada Salary Wali Sarakari Naukari टीचिंग जॉब्स हमेशा से एक बेहतरीन करियर विकल्प रहा है। इसमें प्रोफेसर (Professor), एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor), असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) और लेक्चरर (Lecturer) पद होते हैं। इन पदों पर उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र या विषय में कुल मिलाकर 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री (मास्टर डिग्री) पूरी करनी चाहिए। इन पदों पर वेतन 1,67,400 रूपए तक की होती है।

5- एसएससी नौकरी (SSC Job)

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की तरफ से भी कई सारे पोस्ट निकाली जाती हैं। SSC में आपका CGL, CHSL, MTS, GD Constable और भी अन्य पद आते हैं। Sabse Jyada Salary Wali Sarakari Naukari इसमें ऑफिसर्स के पद पर शुरुआत में 45000 वेतन मिलती है लेकिन बाद में सैलरी लाख के करीब पहुंच जाती है। Staff Selection Commission में ऑफिसर्स पद के लिए योग्यता में ग्रेजुएट की डिग्री मांगी जाती है। इसमें भी आपको ज्यादा सैलरी के साथ बहुत सारी सुविधाएं भी मिलती हैं।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment