Samsung Galaxy A55 Launch Date Samsung ने एक जबरदस्त स्मार्टफोन Samsung Galaxy A55 लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा (Primary Rear Camera) है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर (Triple Rear) कैमरे भी दिए हैं। गैलेक्सी A55 में 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन सबको बहुत पसंद आने वाला है।
एक दमदार स्मार्टफोन भारत में लांच होने वाला है और इस स्मार्टफोन को Samsung कंपनी लॉन्च कर रही है। Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन में 6.5 इंच के फ्लैट डिस्प्ले दिया है। Samsung Galaxy A55 Launch Date इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और रेंडर ऑनलाइन सामने आ गए हैं। गैलेक्सी A55 में डिस्प्ले पर होल पंच कटआउट होगा। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
Samsung Galaxy A55 स्पेसिफिकेशन (Specification)
Samsung कंपनी ने Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर (Triple Rear) का कैमरे Samsung Galaxy A55 Launch Date के साथ लॉन्च करेगा।
Components | Specification |
Smartphone | Samsung Galaxy A55 |
Launch Date | Soon |
Display Size | 6.5-inches FHD+ Display |
Processor | Exynos 1480 Processor |
RAM & Storage | 8GB RAM+128GB Storage |
Rear Camera | 50-Megapixel Primary Rear Camera Sensor |
Front Camera | 32-Megapixel Selfie Camera |
Battery | 5000mAh Battery |
Samsung Galaxy A55 डिस्प्ले (Display) Samsung Galaxy A55 Launch Date
Samsung कंपनी की आधिकारिक साइट पर मौजूद डीटेल्स के अनुसार, Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन में एक 6.5-इंच की Flat Display मिल सकती है। Samsung Galaxy A55 Launch Date इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर एक Infinity O front camera भी नजर आने वाला है। यह स्मार्टफोन एक FHD+ रेजोल्यूशन (Resolution) से लैस 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलेगी। इन स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में पावर बटन (Power Button) और वॉल्यूम रॉकर (Volume Rocker) दाहिने किनारे (Right Edge) दिए होंगे।
Samsung Galaxy A55 प्रोसेसर (Processor)
इस स्मार्टफोन में कंपनी नया Exynos 1480 प्रोसेसर (Processor) शामिल कर सकती है। Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन में स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB रैम (RAM) + 256GB इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) का सपोर्ट मिल सकता है। यह सैमसंग का नया फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 के साथ दस्तक दे सकता है। इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर भी अच्छा है दिया गया होगा। Samsung Galaxy A55 Launch Date इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा होगा। गैलेक्सी A55 में डिस्प्ले पर होल पंच कटआउट होगा।
Samsung Galaxy A55 बैटरी (Battery)
Samsung के 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार, Samsung Galaxy A55 में 5G सपोर्ट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी (Battery) दी जाएगी। Samsung Galaxy A55 Launch Date यह स्मार्टफोन 25W फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) का सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में Exynos 1480 SoC चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। Galaxy A55 गैलेक्सी A54 5G के सक्सेजर के रूप में लॉन्च होगा, जिसे इस साल मार्च (March) में भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन (Smartphone) की बैटरी भी जबरदस्त होगी।
Samsung Galaxy A55 कैमरा (Camera)
इस फोन में कैमरा सेटअप Galaxy A55 के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा (Primary Camera) होगा और इसका साथ ही 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा (Ultra Wide Camera) और 5MP का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। Galaxy A55 में सेल्फी (Selfies) और वीडियो कॉल (Video Calls) के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा (Front Camera) होगा। यह फोन 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। स्मार्टफोन को पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ ब्लैक शेड में देखा गया है।
Samsung Galaxy A55 कीमत (Price)
रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी A55 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले (Display) होगा। 8GB रैम (RAM)+ 128GB स्टोरेज (Storage) वैरिएंट के लिए 38,999 रुपये (Rupees) होगी। इन स्मार्टफोन को ऑसम लाइम (Awesome Lime), ऑसम ग्रेफाइट (Awesome Graphite), ऑसम वायलेट (Awesome Violet) और ऑसम व्हाइट कलर (Awesome White) ऑप्शन में पेश किया गया है।
ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !