Shashi Prakash Goyal IAS: कौन हैं एसपी गोयल ? UP के नए मुख्य सचिव 2025

Shashi Prakash Goyal IAS

Shashi Prakash Goyal IAS: शशि प्रकाश गोयल जी का जन्म 20 जनवरी के दिन राजधानी लखनऊ में हुआ था | शशि गोयल जी 21 अगस्त 1989 आईएस में सामिल हुआ था और सबसे अच्छी बात तो ये हैं कि ये अपने बैच के टोपर और गोल्ड मेडलिस्ट हैं | इनको पहली बार सन 1990 में अखिलेश यादव के समय इटावा में पोस्टिंग की गयी थी और वहां पर इन्होने असिस्टेंट मजिस्ट्रेट बनाया गया था और इसके बाद ये अलीगढ और बहराइच में सीडीओ रहे हैं | इसके आलावा शशि गोयल जी अलग अलग जगह पर डीएम भी रहे हुए हैं

Shashi Prakash Goyal IAS

मनोज सिंह के रिटायर के बाद बने मुख्य सचिव:

मनोज सिंह के रिटायर होने के बाद up के नए मुख्य सचिव एसपी शशि गोयल को बनाया गया हैं और मुख्य सचिव बनते ही एसपी गोयल जी UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निवास भवन में गए और वहा उन्होंने योगी जी से मुलाकात की और उसके बाद मुख्यमंत्री जी ने उनको फूलो का गुलदस्ता दिया

शशि गोयल है सबसे काबिल ऑफिसर

जब से योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री बने थे तब से लेकर अब तक शशि गोयल जी ही मुख्यमंत्री कार्यलय के प्रमुख रहे हैं | और इतने दिन योगी जी की सेवा करने के बाद मुख्यमंत्री जी ने इनको मुख्या सचिव बनाया हैं

Leave a Comment