Tecno Spark 20 Price: 50MP कैमरे के साथ टेक्नो का यह फोन iPhone की लंका लगा देगा!

Tecno Spark 20 Price नया स्मार्टफोन Tecno Spark 20 लॉन्च हुआ है। इस फोन को चाइनीज टेक कम्पनी Tecno ने लॉन्च किया है। Tecno Spark 20 स्मार्टफोन में आईफोन जैसे बैक कैमरा डिजाइन है। इस फोन में 32MP सेल्फी कैमरा है और साथ ही 50MP का मेन कैमरा दिया है।

Tecno Spark 20, Spark 20 सीरीज के तरफ से पहला स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। Spark 20 चाइनीज टेक कंपनी Tecno की है। इस स्मार्टफोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेंशस को Tecno Spark 20 Price इस स्मार्टफोन की कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। ऐपल आईफोन के ट्रिपल कैमरे के जैसा ही इस स्मार्टफोन का बैक कैमरा डिजाइन है और साथ ही 32MP सेल्फी कैमरा भी इस स्मार्टफोन में दिया गया है। Tecno Spark 20 ऐपल आईफोन के जैसा ही है। इस स्मार्टफोन में बहुत सारी चीजें आईफोन के जैसा ही दी गयी है।

Tecno Spark 20 स्मार्टफोन में आईफोन के डायनमिक आईलेंड के जैसा ही फीचर शामिल है। इस स्मार्टफोन में आईफोन के डायनमिक आईलेंड के फीचर को कंपनी ने डायनमिक पोर्ट नाम दिया है। Tecno Spark 20 स्मार्टफोन में चार कलर ऑप्शंस हैं मतलब की चार कलर में Tecno Spark 20 स्मार्टफोन आया हुआ है। Tecno Spark 20 Price इस फोन में सेल्फी कैमरा और बैक कैमरा डिजाइन भी एप्पल आईफोन के जैसा ही दिया हुआ है। Tecno Spark 20 स्मार्टफोन की मार्केट में बहुत डिमांड होने वाली है।

Tecno Spark 20 का स्पेसिफिकेशंस कैसा है?

इस नए स्मार्टफोन में एलसीडी पैनल (LCD Panel) 6.56 इंच का है, जिसको चाइनीज कंपनी टेक्नो ने दिया है। यह फोन HD+(720×1612 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाला है। इसका डिस्प्ले 90HD रिफ्रेश रेट पर सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में HiOS 13 सॉफ्टवेयर की स्क्रीन दी गई है। जो Android 13 पर आधारित है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आया है और साथ है यह स्मार्टफोन 8GB तक रैम के साथ 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) ऑफर करता है।

Tecno Spark 20 का कैमरा सेटअप कैसा है? (How is the camera setup of Tecno Spark 20?)

एपल आईफोन जैसा दिखने वाली इस स्मार्टफोन में 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। Tecno Spark 20 Price स्मार्टफोन में सेल्फी (Selfie) और वीडियो कॉलिंग (Video Calling) के लिए 32 एमपी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की डिवाइस (device) में कई कैमरे और लाइट्स मोड्स (lights modes) भी दिए गए हैं। Tecno Spark 20 Price इस स्मार्टफोन की बैटरी की क्षमता (Battery Capacity) 5000mAh दी गयी है जो की आपको लम्बे बैकअप (Long Backup) के लिए दिया गया है और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया है।

Tecno Spark 20 की कीमत क्या है? (What is the price of Tecno Spark 20?)

Tecno Spark 20 की कीमत अभी इस कंपनी ने बताई नहीं है लेकिन इसकी स्पेसिफिकेशंस के चलते इसकी लोगों की बजट में ही आएगा। यह स्मार्टफोन के चार कलर ऑप्शंस हैं- साइबर वाइट (Cyber White), निऑन गोल्ड (Neon Gold), ग्रैविटी ब्लैक (Gravity Black) और मैजिक स्किन (Magic Skin)। Tecno Spark 20 स्मार्टफोन 2.0 में पेश किया गया है। Tecno Spark 20 Price यह कंपनी ने इससे पहले कई मॉडल्स लॉन्च किये हैं, जैसे की Spark 20C, Spark 20 5G, Spark 20 Pro and Spark 20 Pro+

Tecno Spark 20 Price
Tecno Spark 20 Price

Tecno Spark 20 की कनेक्टिविटी (Connectivity) कैसी है ?

Tecno Spark 20 स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Tecno Spark 20 में डुअल स्टीरिओ स्पीकर्स दिया गया है। Tecno Spark 20 Price यह स्मार्टफोन में मैजिक स्किन 2.0 एक ब्लू वैरियंट है जो लेदर बैक पैनल के साथ आता है। यह स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है।

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) Tecno Spark 20 Price

Q.1- Tecno Spark 20 स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता (Battery Capacity) कितनी है?

5000 एमएएच Tecno Spark 20 Price

Q.2- Tecno Spark 20 स्मार्टफोन किस कंपनी की है?

चाइनीज टेक कम्पनी Tecno

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !

Leave a comment