UP Police Constable Bharti 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की 60 हजार से ज्यादा पदों पर आई बम्पर भर्ती, जाने पूरा रिपोर्ट्स

UP Police Bharti 2023 : आप सभी लोगो का फिर से हमारे इस बेहतरीन आर्टिकल में स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम लोग UP Police Constable Bharti 2023 सम्बंधित जानकारी को जानेंगे तो योगी सरकार ने सभी यूवावों के पास सुनहरा मौका दियें है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तो आईये अब विस्तार से जानते हैं पूरे रिपोर्ट को.

UP Police Constable Recruitment 2023:

यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे उम्मीदवार के लिए योगी सरकार का शानदार (UP Police Constable Recruitment) तोहफा दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेसन जारी कर दिया है . यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, जो सालो से पुलिस में भर्ती के के सालो से मेहनत कर रहे थे योगी सरकार ने सभी को रोजगार देने का अच्छा फैसला लिया है

UP Police Constable Recruitment 2023: आवेदन की तारीख

यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन के लिए 27 दिसम्बर 2023 से लिंक एक्टिव कर दिया जायेगा . यहाँ आवेदन की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2023 है वहीँ आवेदन फार्म में संसोधन की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2023 है.

UP Police Constable Bharti 2023 आवदेन प्रक्रिया

UPPRPB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 60,244 पद भरे जाएंगे जिसकी आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी. हालांकि परीक्षा से पहले रिक्तियों में बदलवा भी हो सकता है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेवसाइड uppbpb.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं

UP Police Constable Bharti 2023 आवेदन शुल्क

तो आपको बता दें की आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से 2023 से शुरू होगी और 16 जनवरी 2024 तक चलेगी. हालांकि आवेदन शुल्क जमा करने और एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 18 जनवरी 2024 तक समय दिया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. तो अगर आप को फॉर्म फिल करना है तो स्टार्ट में ही ऑनलाइन कर दें.

UP Police Constable Bharti 2023

UP Police Constable Bharti 2023: किस पद पर कितनी वैकेंसी

तो आईये अब हम लोग नीचे दिए गए चार्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती को कैटेगिरी वाइज पदों में जनेगे.

कैटेगिरीपद
अनारक्षित वर्ग (General Ctegory)24102
ईड्ब्ल्यूएस6024
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)16264
अनुसूचित जाति (SC)12650
अनुसूचित जनजाति (ST)1204
कुल खाली पदों की संख्या60244
UP Police Constable Bharti 2023

UP Police Constable Bharti 2023 की आयु सीमा 

तो अभी तक के सही रिपोर्यूटो के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल के आयु सीमा की बात करें तो यहाँ आवेदन करने के लिए कैटेगिरी वाइज अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी है. सामान्य वर्ग (General Category) पुरुष के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है .जबकि अधितकम आयु 22 वर्ष निर्धारित किया गया है. वहीँ अगर महिला की आयु की बात करें तो उनकी आयु 18 से 25 वर्ष है और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) पुरुषो के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधितकम आयु में 5 वर्ष की छूट दी गयी है इसके अलावां अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए आयु सीमा 18 से 31 वर्ष है.

UP Police Constable Bharti 2023 का एग्जाम पैटर्न

आप की बता दूँ की कैंडिडेट्स को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. इसमें पास होने वाले उम्मीदवार को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) से होकर गुजरना होगा. पीएसटी पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा. बता दें कि सेलेक्शन प्रोसेस की पूरी डिटेल, लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम और पीएसटी के लिए शारीरिक मानकों सहित, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिया जाएगा. तो अबकी बार UP Police Constable Bharti 2023 का एग्जाम पैटर्न काफी ही अच्छा होने वाला है.

UP Police Constable Bharti 2023

UP Police Constable Bharti 2023 Physical Standard Test- Pst- Male

कैटेगिरीलंबाईसीनाफुलाव करने पर
सामान्य/अन्य पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति168 Cm79Cm79Cm
अनुसूचित जनजाति160 Cm77Cm82Cm
Physical Standard Test- Pst- Male

UP Police Constable Bharti 2023 Physical Standard Test- Pst- Female

कैटेगिरीलंबाईवजन
सामान्य/अन्य पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति152Cm40Kg
अनुसूचित जनजाति147Cm40Kg
Physical Standard Test- Pst- Female

UP Police Constable Bharti 2023: ऐसे ही और लेटेस्ट जानकारी के लिए आप बने रहें हमारे साथ akhabartime.com पर यहाँ पर आपको ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी मिलती रहेंगी धन्यवाद |

Leave a comment