Apple को बहुत बड़ा झटका लगा चुका है.
अमेरिका में इनकी वाच को बैन कर दिया गया है.
जबसे ये खबर लोगो के सामने आया है, तेज़ी से सर्कुलेट हो रहा है.
ऐसा बताया जा रहा है कि ब्लड ऑक्सीजन पेटेंट के विवाद के कारण इस पर बैन लगा है.
बैन वाली इस लिस्ट में 2020 के बाद से बेची गई ज्यादातर वॉचेज शामिल है.
6, 7, 8 और 9 सीरीज और अल्ट्रा के साथ-साथ अल्ट्रा 2 जैसी वाचेस पर बैन लगा है.
एक फीचर के कारण ही इन सभी वाचेस को बैन किया गया है.
हालाकि यह फैसला अक्टूबर में ही आ गया था.
ऑनलाइन स्टोर पर 21 दिसंबर से इनकी बिक्री बंद हो गई है।
रिटेल स्टोर पर 24 दिसंबर से इनकी बिक्री बंद कर दी गई है।
Best Smartwatch Under 5000 For Female: धड़ाधड़ बिक रही नई फीचर वाली स्मार्टवॉच !
पढ़े पूरा आर्टिकल
Learn more