फ़ीचर्स में मारुती को पानी पिला देगा Kia Sonet Facelift 2024 !

किआ सोनेट फेसलिफ्ट आधिकारिक तौर पर भारत में बिक्री के लिए तैयार हो चुका है.

इस दमदार SUV का खुलासा हो चुका और बुकिंग पूर्ण रूप से चालु हो चुका है. 

सोनेट बोर्ड पर लेवल-1 ADAS तकनीक को मिल जाती है।  

इसका ट्रैक्शन कंट्रोल मोड भी एक खास फ़ीचर्स के रूप में उभरा है.

सोनेट में क्लचलेस मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा भी  मिलती है.

यह टाटा नेक्सोंन और मारुती ब्रेज्ज़ा को कड़ी टक्कर देने वाला है.

इसमें हमे कुल तीन मोड मिलते हैं- स्नो, मड और सैंड.

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल में शानदार घूमने की जगहें!