Xiaomi 13 Pro New HyperOS Update : इस नए साल में Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन यूजर्स के HyperOS उपलब्ध होना शुरू हो गया है। शाओमी इंडिया के मार्केटिंग एसोसिएट डायरेक्टर ने इस अपडेट के उपलब्ध होने की जानकारी दी है। इसका साइज 1.9 GB है और ये अपडेट 1.0.1.0.UMBINXM वर्जन के लिए आया है।
शाओमी चीन की फेमस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। शाओमी ने यूजर्स के लिए HyperOS अपडेट को उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है। HyperOS अपडेट Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में यूजर्स के लिए दिया जा रहा है। शाओमी इंडिया के मार्केटिंग एसोसिएट डायरेक्टर ने X हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। आइये इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Xiaomi 13 Pro new HyperOS update
इस नए साल में शाओमी का यह नया अपडेट Xiaomi 13 Pro फैंस के लिए उपलब्ध होना शुरू हो गया है। यह अपडेट 1.0.1.0.UMBINXM वर्जन के लिए आया है, साथ में इसका साइज 1.9 GB है। इस न्यू अपडेट में कई नई चीजें शामिल की गई हैं। न्यूज़ आ रहा है की आने वाले समय में ये अपडेट सभी शाओमी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Xiaomi 13 Pro new HyperOS update में क्या है खास
Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में HyperOS उपलब्ध होना शुरू हो गया है। इस नए Update में कंपनी ने सिस्टम सिक्योरिटी को मजबूती देने के लिए काफी काम किया है। इसके अलावा मेमोरी मैनेजमेंट को विगत ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में बेहतर कर दिया गया है। चलिए आगे स्टेप बाई स्टेप समझते हैं-
1- शाओमी के इस नए अपडेट में यूजर्स को नई होम स्क्रीन दी गई है, जो शेप और नए कलर्स के साथ आती है।
2- इसमें मल्टीविंडो सर्फेस बेहतर हो गया है और अपडेट मल्टीटास्किंग के लिए भी इसमें बहुत कुछ जोड़ा गया है।
3- फोटो इफेक्ट्स के साथ यूजर्स के लिए लॉक स्क्रीन पहले से बेहतर हो गई है। साथ ही वैदर पहले से अधिक इन्फोर्मेशन देता है।
4- व्यापक रिफैक्टरिंग संसाधन एलोकेशन और मेमोरी उपयोग दक्षता बढ़ाने के लिए इसमें उन्नत मेमोरी प्रबंधन किया गया है।
इन स्मार्टफोन्स को भी मिला है Update
यह नया अपडेट हाल ही में Xiaomi Pad 6 के लिए भी शाओमी के द्वारापेश किया गया था। जबकि 4 जनवरी, 2024 को लॉन्च हुए Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ भी MIUI 14 पर आधारित Android 14 पर ऑपरेट हो रहे हैं। शाओमी द्वारा बताया है कि HyperOS का रोलआउट भारत में जनवरी 2024 से शुरू होगा। साथ ही इस रोलआउट की शुरुआत फ्लैगशिप Xiaomi 13 Pro और Xiaomi Pad 6 के साथ होगी। इस OS का Update पाने वाले ये पहले डिवाइस होंगे। पोस्ट में कहा कि इसमें न्यू और बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।
1- हाइपरओएस एक ‘मानव-केंद्रित’ OS है, जो प्रदर्शन में सुधार प्रदान करता है।
2- यह Xiaomi 13 Pro सहित कई और डिवाइसों पर उपलब्ध होगा।
3- अक्टूबर 2023 के शुरुआत में चीन में OS को लॉन्च किया गया था।
4- शाओमी ने आधिकारिक तौर पर भारत में हाइपरओएस रोलआउट शुरू कर दिया है।
5- Xiaomi के लंबे समय से चल रहे MIUI का हाइपरओएस उत्तराधिकारी है।
6- यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम नए एआई फीचर, यूआई बदलाव, बढ़ी हुई सुरक्षा और बहुत कुछ लाएगा।
7- यूजर्स को हाइपरओएस 1.0 अपडेट मिलना शुरू हो गया है।
8- एक उन्नत मेमोरी प्रबंधन इंजन अधिक संसाधनों को मुक्त करता है और साथ ही मेमोरी उपयोग को अधिक कुशल बनाता है।
9- वैश्विक सौंदर्यशास्त्र जीवन से ही प्रेरणा लेता है और यूजर्स के डिवाइस के दिखने और महसूस करने के तरीके को बदल देता है।
10- प्रत्येक नई फोटो आपकी लॉक स्क्रीन पर एक आर्ट पोस्टर की तरह दिख सकती है, जो कई प्रभावों और गतिशील रेंडरिंग द्वारा बढ़ाया गया है।
Xiaomi 13 Pro New HyperOS Update
Xiaomi 13 Pro New HyperOS Update
ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे akhabartime.com के साथ धन्यवाद !
More Read :
SBI क्लर्क जूनियर एसोसिएट प्रीलिम्स कट ऑफ़, ऐसे करें चेक !
जबरदस्त लुक और फीचर्स वाले Redmi Note 12 5G फोन पर बम्पर ऑफर !
HanuMan OTT Release: थिएटर्स के बाद यह फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है मचाने धमाल