Phone Se Paise Kaise Kamaye 2025: यदि आप भी अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल केवल Instagram Reels,YouTube Shorts और Facebook पर सारा दिन वीडियोस देखने के लिए करते हो तो आप एक बहुत बड़ी गलती कर रहे हो, क्युकी मोबाइल न केवल एक एंटरटेनमेंट का साधन हैं | बल्कि इसके द्वारा आप घर बैठे इन्ही प्लेटफार्म पर काम करके एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हो,चाहे आप एक स्टूडेंट हो हाउसवाइफ या फिर नौकरी करते हो, आप अपने इस मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हो
आज के इस लेख में हम आपको फ़ोन से पैसे कमाने के 12+ तरीके बताएँगे,इन तरीको को हमने बहुत ही ज्यादा रिसर्च करके आपके लिए निकला हैं | यदि आप भी अपने मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो इस लेख को शुरू से आखिर तक ध्यान से पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं.
Phone Se Paise Kaise Kamaye 2025 : ये 12+ तरीके जान कर आप अपने फ़ोन से घर बैठे पैसे कमा सकते हो
अगर आप अपने मोबाइल को अभी भी एक बातचित करने का साधन समझते हो तो आप एक बहुत बड़ी गलती कर रहे हो क्युकी आप इसको हर रोज 50k तक कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो,आप अपने खाली समय का इस्तेमाल फ़ोन पर काम करने में कर सकते हो,बहुत से तरीके हैं जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हो जैसे,YouTube चैनल,ब्लॉग्गिंग,कंटेंट राइटिंग और फेसबुक पर काम करके तो चलिए एक नजर डालते हैं
Phone Se Paise kaise Kamaye इसके तरीके | कैसे कमाए |
1.Surveys Programs | सर्वे करके |
2.Affiliate Commission | एफिलिएट लिंक को प्रमोट करके |
3.Refer Earn App | किसी एप्प के लिंक को रेफर करके |
4.Thumbnail Design | थंबनेल बनाकर |
5.YouTube Channel | अपना खुद का चैनल बनाकर |
6.Freelance Work | एडिटिंग,मार्केटिंग और डाटा एंट्री से |
7.Creators के Social Media Profile मैनेज करके | सोशल मीडिया मैनेज |
8.Virtual Teacher बनकर | ऑनलाइन पढ़ाकर |
9.File Uploading | कोई भी फाइल उपलोड करके |
10.Content Writing | खुद के लिए और दुसरो के लिए लिखकर |
11.Money Earning Game | गेम खेलकर |
12.Blogging करके | ब्लॉग्गिंग करके |
13.Photo एडिट करके | फ़ोन से फोटो एडिटिंग करके |
14.विडियो एडिट करके | मोबाइल से विडियो एडिटिंग करके |
15. फेसबुक पेज से | विडियो उपलोड करके |
1.Surveys Programs : सर्वे करके मोबाइल से पैसे कमाए
सर्वे करके पैसे कमा भी एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं | इसके द्वारा भी आप कुच्छ देर काम करके घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हो, इसमें आपको सर्वे वाली एप्प या फीर वेबसाइट पर जाके (Paid Survey पुरे करने होते हैं और इसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं
सर्वे करके मोबाइल से पैसे कमाने के बेस्ट एप्प और वेबसाइट
- LifePoints: ये भी एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट हैं | इसमें आपको बस दिए गए सर्वे को पूरा करना होता हैं और उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं
- Swagbucks: Swagbucks एक लोकप्रिय वेबसाइट हैं यहाँ पर आपको सर्वे पूरा करने के लिए पॉइंट्स मिलते हैं जिनको पैसे में बदल सकते हो
- Surveytime: हमारी नजर में एक बहुत ही अच्छे वेबसाइट हैं इस पर आप सर्वे कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हो और इनको साथ के साथ अपने अकाउंट में निकल भी सकते हो
सर्वे करके पैसे कमाने के कुच्छ टिप्स:
- Trusted साईट चुने: यदि आप सर्वे करके पैसे कमाना चाहते हो तो उसके लिए आपको Trusted वेबसाइट को चुनना हैं | क्युकी इन्टरनेट पर बहुत सी साईट ऐसी हैं जो सर्वे तो करवा लेती हैं पर उसके बदले में आपको पैसे नही लेती इसलिए आपको सावधान रहना होगा
- सर्वे प्रोफाइल पूरी करे: जो भी सर्वे आप करते हो उनको पूरा करे और अपनी प्रोफाइल को भी पूरा करे ताकि आपको ज्यादा सर्वे मिलने की सम्भावना बनी रहे
- सर्वे करते रहे : एक सर्वे पूरा करके ये न सोचे की आपको पैसे मिलने लगेंगे यदि पैसे कमाने हैं तो इसके लिए लगातार सर्वे करते रहना होगा
- धर्य रखे: हर काम में धर्य बहुत ही जरुरी हैं | यदि आप धर्य नही रखोगे तो आप किसी भी काम में सफल नही होगे
2.Affiliate मार्केटिंग से कमाओ लाखो
आज के समय में हर कोई ऑनलाइन शौपिंग करने लग गया हैं चाहे उसको छोटी से छोटी या फिर बड़ी से बड़ी ही चीज क्युक न खरीदनी हो,इसी का फायदा आप उठा सकते हो और यहाँ से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हो, एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही पोपुलर बिज़नस हैं | इसमें आपको बस किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक कॉपी करना हैं और उसके अपने दोस्तों रिश्तेदारों या फिर अपनी सोशल मीडिया पर डालना हैं | जैसे ही कोई आपके लिंक से शौपिंग करके दो उसके आपको कमीशन मिल जायेगा
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कुच्छ अच्छी वेबसाइट:
यदि आपको एफिलिएट मार्केटिंग करनी हैं और इससे पैसे कमाने हैं तो आपको इसकी प्रमुख साइट्स के बारे में पता होना चाहिए
- Amazon: अमेज़न एक बहुत ही लोकप्रिय वेबसाइट हैं | आपने भी कभी न कभी इससे शौपिंग जरुर की होगी, इस वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करे और किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक कॉपी करके अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भेजे और पैसे कमाए
- फ्लिप्कार्ट : फ्लिप्कार्ट भी एक पोपुलर साईट हैं आप इस वेबसाइट पर लिंक प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक कॉपी करके प्रमोट कर सकते हो
ऐसी और भी बहुत सारी वेबसाइट हैं जिनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके आप कमीशन कमा सकते हो,
एफिलिएट मार्केटिंग में सफलता कैसे पाए
अगर आपको भी एफिलिएट मार्केटिंग में सफलता पानी हैं तो आपको इस टिप्स को फॉलो करना होगा
- बेस्ट प्रोडक्ट चुने: ऐसा नही हैं कि आप कोई भी प्रोडक्ट प्रमोट करे और उससे पैसे कमा शुरू करदे बल्कि आपको एक बेस्ट प्रोडक्ट को चुनना है | जिससे लोग उसको ज्यादा ख़रीदे और आपको अच्छी कमीशन मिले
- अच्छा क्वालिटी कंटेंट बनाये : आपको अपने ब्लॉग,YouTube चैनल और सोशल मीडिया पर क्वालिटी कंटेंट डालना होगा और उसमे अपने एफिलिएट लिंक को भी लगाना होगा
- लोगो को क्या पसंद हैं ये जाने:अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में सफल होना चाहते हैं तो आपको लोगो को क्या पसंद हैं और क्या नही पसंद हैं इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए
- धर्य रखे: हर काम में धर्य बहुत ही जरुरी हैं क्युकी सफलता एक दिन में नही मिलती
3.Refer Earn App से ऑनलाइन पैसे कमाए
Refer Earn App भी फ़ोन से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं क्युकी इसमें बस आपको कुच्छ ऐसी एप्प के साथ sign up करना होता हैं जो आपको रेफर करने के पैसे देती हैं और उसके बाद आपको इन एप्प का रेफरल लिंक कॉपी करके अपने दोस्तों,परिवार और सोशल मीडिया पर डालना हैं | जैसे ही कोई इस एप्प को आपके लिंक पर क्लिक करके इनस्टॉल करगा उसके बाद आपको आपका कमीशन मिल जायेगा
Refer Earn App
- Amazon Pay
- Google Pay
- Paytm Money
- PhonePe
- Upstox
- Groww
- Taskbucks – Earn Rewards
- CRED
- ySense
- Freecharge
- My11Circle
- PhonePe referral program
- Dream11
4.Thumbnail Design करके मोबाइल से पैसे कमाए
आज कल बहुत से ऐसे YouTuber हैं जिनको एक अच्छा थंबनेल नही बनाना आता इसका फायेदा आप उठा सकते हो यदि आपको एडिटिंग करना अच्छा लगता हैं तो फिर आप अपने मोबाइल से थंबनेल बना कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो,
- YouTube से सीखे थंबनेल बनाना: यदि आप लोगो को थंबनेल बनाना नही आता तो आप YouTube से फ्री में सिख सकते हो और इससे पैसे भी कमा सकते हो
- सोशल मीडिया का उपयोग करे: क्लाइंट पाने के लिए आप अपनी प्रोफाइल सोशल मीडिया पर बना सकते हो जैसे,YouTube,Instagram और फेसबुक यहाँ पर आप पोस्ट दाल सकते हो कि जिसको अपने चैनल के लिए थंबनेल बनवाना है | वो कांटेक्ट करे
- फ्रीलांसिंग साइट्स पर प्रोफाइल बनाये: ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट पाने के लिए आप अपनी प्रोफाइल फ्रीलांसिंग साइट्स पर बना सकते हो और थंबनेल बनाने के प्रोजेक्ट्स ले सकते हो
- नए नए प्रोजेक्ट करे: आपको नए नए प्रोजेक्ट लेने हैं और उनको टाइम से पूरा करना हैं
5.YouTube Channel बनाकर फ़ोन से पैसे कमाए
अगर आपके अंदर कोई स्किल हैं जिसको विडियो के फॉर्म में आप लोगो को दिखा सकते हो,और उनको नई नई चीज़े सिखा सकते हो, तो आप YouTube पर अपने मोबाइल से एक चैनल बना कर उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो, चलिए इसके बारे में और विस्तार से जानते हैं
- जीमेल अकाउंट बनाये: सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में एक जीमेल अकाउंट बनाना हैं
- YouTube एप्प पर जाये: जीमेल अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने मोबाइल में YouTube एप्प को ओपन करना हैं और अब यहाँ राईट साइड में प्रोफाइल पर क्लिक करे यहाँ आपको क्रिएट चैनल पर क्लिक करना हैं
- बेसिक सेटिंग्स करे: चैनल बनाने के बाद आपको कुच्छ बेसिक सेटिंग करनी हैं
- विडियो अपलोड करे: जैसे ही आपका चैनल बन जायेगा उसके बाद आप वीडियोस बनाकर इस्पे अपलोड कर सकते हैं
- टाइटल लिखे: विडियो का एक Catchy टाइटल लिखे जिससे लोग आपकी विडियो पर ज्यादा क्लिक करे
- थंबनेल लगाये: YouTube विडियो पर थंबनेल लगाना बहुत ही जरुरी हैं और ये थंबनेल Clickable बनाये
YouTube से पैसे कमाए?
एक बार आपका चैनल बनकर तैयार हो जाये उसके बाद आपको उससे पैसे कमाने के बारे में सोचना चाहिए तो चलिए जान लेते हैं
- Google Adsense से : YouTube से पैसे कमाने का सबसे पहला और पोपुलर तरीका ये ही हैं | जैसे ही आपके चैनल पर 4k वाच टाइम और 1k सब्सक्राइबर पुरे हो जाते हैं तो उसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता हैं और आपकी वीडियोस पर एड्स आने लग जाते है इसके ही आपको पैसे मिलते हैं
- एफिलिएट मार्केटिंग : एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा तरीका है | YouTube से पैसे कमाने का इसमें आपको बस किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अपनी विडियो के डिस्क्रिप्शन में डालना हैं | जैसे ही कोई उस पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिल जायेगा
- स्पोंसरशिप: एक बार आपके चैनल पर अच्छे व्यूज आने शुरू हो जाये उसके बाद आपको स्पोंसरशिप मिलनी शुरू हो जाएगी
- प्रोडक्ट रिव्यु से : जैसे जैसे आपका चैनल बढ़ने लगेगा वैसे वैसे आपको किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करने के लिए एमैल्स आणि शुरू हो जाएँगी और ऐसा करके आप पैसे कमा सकते हो
6.Freelance Work करके मोबाइल से पैसे कमाए
यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो Freelance Work आपके लिए ही हैं क्युकी स्टूडेंट्स को बहुत कम टाइम मिलता हैं और वो सोचते है की इस फ्री समय में उनको कोई काम मिल जाये जिससे वो अपना खर्च निकल सके तो आज के इस लेख में हम आपको Freelance Work के द्वारा फ्री समय में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
Freelance Work कैसे करे : इसके लिए आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी जिन पर प्रोफाइल बनाकर आप अपना काम शुरू कर सकते हो कुच्छ के बारे में हमने निचे बताया हैं
- Freelancer Website: ये सबसे ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट हैं | इस पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर काम शुरू कर सकते हो
- Fiverr : Fiverr भी एक बहुत अच्छी साईट हैं | इसकी खास बात ये हैं कि ये शुरुआत करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत सही है
- Upwork: इस वेबसाइट के बारे में तो आप लोगो ने सुना ही होगा क्युकी इसकी भो एड्स आती रहती हैं | इस पर भी आप अपनी प्रोफाइल बनाकर काम स्टार्ट कर सकते हैं
Freelance Work से पैसे कमाने के तरीके
- विडियो एडिट करके: आप यहाँ पर विडियो एडिटिंग की सर्विस दे सकते हो और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हो
- फोटो एडिटिंग: बहुत सी ऐसी बड़ी कंपनी हैं जो अपने सोशल मीडिया के लिए फोटो एडिटिंग करवाते हैं
- कंटेंट राइटिंग: फ्रीलांसिंग साईट पर आप कंटेंट राइटिंग की सर्विस दे सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हो
7. Creators के Social Media Profile मैनेज करके
सोशल मीडिया मैनेजमेंट भी एक बहुत ही अच्छा काम हैं | इसके द्वारा आप बड़े बड़े क्रिएटर्स का सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज कर सकते हो और इसके बदले में आपको एक अच्छी खासी रकम भी मिलती हैं यदि आपको सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी हैं तो आप ये काम कर सकते हो और अगर आपको सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी नही हैं तो फिर पहले आप इसके बारे में सीखे
- Hootsuite: ये एक बहुत ही पोपुलर प्लेटफार्म हैं जो सोशल मीडिया एकाउंट्स को मैनेज करता हैं और उसके बदले में अच्छा खासा चार्ज भी करता हैं
- SocialPilot: SocialPilot भी एक लोकप्रिय प्लेटफार्म हैं ये भी बड़े बड़े क्रिएटर्स का अकाउंट मैनेज करते हैं
- Sprout Social: इसके भी अच्छे चर्चे हैं | सोशल मीडिया को मैनेज करने के लिए
- Buffer: ये भी एक अच्छा प्लेटफार्म हैं
आपको बस बड़े क्रिएटर्स के एकाउंट्स पर हर रोज अच्छी अच्छी पोस्ट करनी होती हैं और ये काम आप अपने फ़ोन से ही कर सकते हो और इस काम से आप महीने के रु50000 तक कमा सकते हो
8.Virtual Teacher बनकर फ़ोन से पैसे कमाए
यदि आपको दुसरो को पढ़ाने में आनंद आता हैं और आप किसी विषय में माहिर हो तो फिर आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर सकते हो, क्युकी आज के समय में हर बच्चे के माता पिता अपने बची को ऑनलाइन ही कोचिंग दिलवाना चाहते हैं | इसका फायदा आप उठा सकते हैं और अपने मोबाइल से ही अच्छे पैसे भी कमा सकते हो
कुच्छ Virtual टीचिंग प्लेटफॉर्म्स
- वेदान्तु : इस प्लेटफार्म पर आप ऑनलाइन ट्यूशन ले सकते हो और ये प्लेटफार्म बहुत ही लोकप्रिय हैं
- Byju’s: ये भी एक ऑनलाइन ट्यूशन पढने के लिए जाना जाता हैं इस पर आप 1 क्लास से लेकर 12 क्लास तक ट्यूशन पढ़ सकते हो
- Unacademy: इस प्लेटफार्म पर भी ऑनलाइन ट्यूशन पढाई जाती हैं
इस तरह से आप हर महीने 20 से 30 हजार अपने मोबाइल से ही कमा सकते हो
9.फाइल Uploading करके पैसे कमाए
इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो आपको फाइल अपलोड करना का पैसा देती हैं | ऐसा नही की आपने फाइल अपलोड की और आपको पैसे मिल जायेंगे पर जैसे ही कोई आपी अपलोड की हुई फाइल को डाउनलोड करेगा उसके बाद आपको पैसे मिलेंगे और इससे हु PPD(Pay-Per-Download) कहते हैं तो चलिए जान लेते हैं कुच्छ पोपुलर साइट्स के बारे में
- Uploady: इस साईट पर आप अपनी कोई भी फाइल अपलोड कर सकते हो और उसके बाद जैसे ही उस फाइल को डाउनलोड करेगा उसके बदले में आपको पैसे मिलेगे
- Adworkmedia: ये वेबसाइट भी एक बहुत ही लोकप्रिय हैं | इस पर भी आप अपनी फाइल अपलोड कर सकते हो उससे पैसे कमा सकते हो
- Up-4ever: फाइल अपलोड करके पैसे कमाने वाली ये साईट भी बहुत अच्छी हैं
- Up-load.io: यदि आपके पास कोई ऐसी फाइल हैं | जिसको लोग ज्यादा डाउनलोड करेंगे तो वो फाइल आप यहाँ उपलोड कर सकते हो
इस तरह से आप अपने मोबाइल से फाइल अपलोड करके पैसे कमा सकते हो
10.Content Writing से ऑनलाइन पैसे कमाए
यदि आपको लिखने में रूचि हैं और आप किसी भी टॉपिक पर अच्छे से लिख सकते हो तो फिर आप अपने मोबाइल से Content Writing कर सकते हो और इससे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हो, इससे पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे आप खुद का ब्लॉग बना सकते हो,दुसरो के लिए लिख सकते ही आदि
- दुसरो के लिए लिखे: आप दुसरो के लिए आर्टिकल लिख सकते हो और उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो और ये सारा काम आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हो
- फ्रीलांसिंग साइट्स पर प्रोफाइल बनाकर: यदि आपके पास ज्यादा समय नही हैं तो आप फ्रीलांसिंग साइट्स पर प्रोफाइल बना कर अपनी सर्विस दे सकते है
- खुद का ब्लॉग शुरू करके: खुद का ब्लॉग शुरू करके भी आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हो
11.Money Earning Game खेलकर पैसे कमाए
इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी गेमिंग एप्प हैं जिनको आप अपने मोबाइल से खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो, अगर आप अपने फ़ोन से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं | इसमें आपको बस एप्प इनस्टॉल करनी हैं और उसको खेलना हैं उसके बदले में आपको पैसे मिल जायंगे
- Rummy Circle: Rummy Circle एप्प में आप रम्मी खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो
- Dream11: इसमें आप अपनी Fantasy टीम बनाकर पैसे जीत सकते हो,गेम जैसे क्रिकेट,फुटबॉल आदि गेम में टीम बना सकते हो
- Winzo Gold: इस एप्प में भी आप अपने मन पसंद की गेम खेलकर पैसे कमा सकते हो
- Ludo: Ludo एप्प में आप ऑनलाइन लूडो खेलकर पैसे कमा सकते हो
इन सभी गेम को आप अपने मोबाइल खेलकर दिन के 500 से 700 रूपए बहुत ही आसानी से कमा सकते हो
12.Blogging से पैसे कमाए
Blogging एक लॉन्ग टाइम तक पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं | यदि आप भी कुछ दिन महेनत करके अच्छी कमाई करना चाहते हो तो आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करनी चाहिए और सबसे अच्छी बात इसको आप अपने मोबाइल से भी शुरू कर सकते हो और इससे महिना का 2 से 5 लाख तक कमा सकते हो और इससे ज्यादा भी
- niche चुने : ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले आपको अपने ब्लॉग के लिए एक niche चुन्नी हैं | जैसे हमारी niche ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए हैं इस तरह से आप भी अपनी कोई निचे चुन सकते हो
- अपना ब्लॉग बनाये: niche को चुनने के बाद आपका दूसरा काम हैं | अपने ब्लॉग साईट को सेटअप करने का ये आप Blogger.com.Wordpress और Medium पर कर सकते हो इसके लिए आपके पास एक डोमेन भी होना चाहिए यदि आओ ब्लॉगर पर बनोगे तो आपको डोमेन की जरुरत नही हैं
- डेली आर्टिकल लिखे: ब्लॉग सेटअप करने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर डेली आर्टिकल लिखने हैं
- मोनेटाईज़ेसन करे: जैसे ही आपके ब्लॉग पर विजिटर आना शुरू हो जायेंगे उसके बाद आपका ब्लॉग मोनेटाइज हो जायेगा और आप यहाँ से पैसे कमाना शुरू भी कर दोगे
13.Photo एडिट करके मोबाइल से कमाए
बहुत से ऐसे क्रिएटर हैं जो सोशल मीडिया पर पोस्ट तो करना चाहते हैं पर उनको अच्छे से फोटो एडिटिंग नही आती इसलिए वो फोटो एडिटिंग सर्विस ढूंडते हैं और इसका फायदा आप उठा कर उनको सर्विस दे सकते हो और उनसे अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हो और ये सब काम आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हो इसके लिए आपको इन्टरनेट पर बहुत सी एप्प मिल जाएँगी
- Snapseed
- Adobe Lightroom
- VSCO
- Pixlr
- Picsart
ये कुछ ऐसी एप्प हैं जिनके द्वारा आप फ्री में फोटो एडिटिंग कर सकते हो और उसको बड़े क्रिएटर्स को पैसो में चार्ज कर सकते हो और ये काम करके आप महीने का 20 से 30 हजार बहुत ही आसानी से कमा सकते हो और ये सारा काम आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हो
14.विडियो एडिट करके फ़ोन से पैसे कमाए
जब से Instagram Reels और YouTube Shorts ज्यादा देखने लगे हैं तब से विडियो एडिटिंग का क्रेज भी बहुत बढ़ा हैं | यदि आपको विडियो एडिटिंग आती हैं तो फिर आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो और इसके लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की भी जरुरत नही हैं ये सब आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हो,
विडियो एडिटिंग के लियें Best Apps
- CapCut
- VN – Video Editor & Maker
- InShot – Video Editor
- Filmora
- PowerDirector
- Kinemaster
ये कुच्छ मोबाइल से विडियो एडिटिंग करने की एप्प हैं जिनके द्वारा आप अपने क्लाइंट की विडियो एडिट करके उससे पैसे चार्ज कर सकते हो और इस तरह आप फ़ोन से ही पैसे कमा सकते हैं
15. फेसबुक पेज से पैसे कमाए
यदि आपके अंदर कोई स्किल हैं और आप उसको विडियो फॉर्म में बना सकते हो तो फिर आप अपना फेसबुक पेज बनाकर उस पर विडियो अपलोड कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो, ये सब काम आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं
- विडियो बनाकर: आप अपनी स्किल्स के अकार्डिंग वीडियोस बना कर फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकते हो
- प्रमोशन से : यदि आपके पेज पर अच्छे फोल्लोवेर्स हो जाते हैं तो उसके बाद आपके पास प्रमोशन आने शुरू हो जाते हैं
- एड्स से : अगर एक बार आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाता हैं तो उसके बाद आपकी वीडियोस पर एड्स आने शुरू हो जायेंगे और उन एड्स के आपको पैसे भी मिलेंगे
इन सब तरीको से आप अपने फ़ोन से पैसे कमा सकते हो