Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बताएँगे यदि आपको भी Whatsapp से पैसे कमाने हैं तो आपको आज का ये लेख अंत तक पढना होगा
Whatsapp न केवल एक संचार का साधन हैं बल्कि आप इसके द्वारा घर बैठे पैसे भी कमा सकते हो,आज के समय में हर कोई स्मार्टफ़ोन और इन्टरनेट का इस्तेमाल करता हैं | और इसके साथ साथ उनके मोबाइल में Whatsapp एप्प भी होता हैं और वो इसका भी उपयोग करता हैं कभी किसी को मेसेज भेजने के लिए तो कभी फोटोज, वीडियोस भेजने के लिए यदि आप भी अपने Whatsapp को केवल मेसेज और वीडियोस भेजने का साधन समझते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं
क्युकी Whatsapp एक बहुत ही पोपुलर मैसेजिंग एप्प हैं और इसके साथ साथ इसको करोड़ो लोग उपयोग करते हैं और आपके पास बहुत बड़ा अवसर हैं Whatsapp से पैसे कमाने का आज के इस लेख में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं कि Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye तो चलिए आज का ये लेख शुरू करते हैं
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye(तरीके) | क्या करके कमाए |
1. एफिलिएट मार्केटिंग | प्रोडक्ट लिंक प्रमोट करके |
2. एप्प रेफ़र करके | एप्प का लिंक रेफ़र करके |
3. लिंक शोर्ट करके | लॉन्ग लिंक को शोर्ट करके कमाए |
4. पे – पर डाउनलोड से | फाइल डाउनलोड करा कर |
5. एप्प प्रमोशन से | किसी की एप्प प्रमोट करके |
6. स्टीकर बेचकर | स्टीकर बनाकर बेचे |
7. ब्लॉग पर ट्रैफिक ड्राइव | अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर |
8. ऑनलाइन कोचिंग से | ऑनलाइन पढ़ाकर |
9. प्रोडक्ट बेचकर | कोई भी प्रोडक्ट बेचकर कमाए |
10. Sponsored Content से | किसी के कंटेंट को स्पोंसर करके |
1. एफिलिएट मार्केटिंग करके Whatsapp से पैसे कैसे कमाए ?
Whatsapp से पैसे कमाने का सबसे पहला और पोपुलर तरीका हैं एफिलिएट मार्केटिंग करके आज के समय में बहुत से लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने का लाखो रुँपये कमा रहे हैं अगर आपको भी इसके बारे में सही जानकी हैं तो आप भी एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हो,
केवल Whatsapp से ही नही आप Facebook,Instagram,टेलीग्राम से ही नही बल्कि ट्विटर से भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो और घर बैठे ही अच्छी कमाई भी कर सकते हैं
आपको बस किसी भरोसे वाली वेबसाइट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना हैं और अब किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाना हैं और उसको अपने Whatsapp के द्वारा अपने दोस्तों या फोल्लोवेर्स को भेजना हैं और जैसे ही वो आपके लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदेंगे तो उसके बदले में आपको कमीशन मिल जाएगी ऐसे करके आप अच्छी कमाई कर सकते हो
भरोसेमंद एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफार्म
हमने आपको निचे कुच्छ भरोसेमंद एफिलिएट वेबसाइट के नाम बताये है | जिनको आप ज्वाइन कर सकते हो और अपने Whatsapp से एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करके पैसे कमा सकते हो
- Amazon
- Flipkart
- Snapdeal
- Vcommission.com
- Payoom.Com
- ClickBank
2. एप्प रेफ़र करके Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
गूगल और एप्प स्टोर पर आपको बहुत सी ऐसी एप्प मिल जाएगी जिनको आप अपने Whatsapp पर शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते हैं | इन Apps को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना हैं और अकाउंट बनाना हैं | उसके बाद इन Apps में आपको एक रेफ़र करके पैसे कमाने वाला फीचर मिल जायेगा बस आपको एप्प का रेफ़र लिंक कॉपी करना हैं और उसके बाद इसको अपने Whatsapp के द्वारा लोगो के पास भेजना हैं
जैसे ही कोई आपके लिंक पर क्लिक करके उस एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करेगा और उस पर अकाउंट बनाएगा तो उसके तुरंत बाद आपको आपकी कमीशन मिल जाएगी इस तरह से आप अपने Whatsapp पर एप्प रेफ़र करके कमाई कर सकते हो
रेफ़र करके पैसे कमाने वाली Apps के नाम
निचे हमने आपको कुच्छ ऐसे एप्प के नाम बताये हैं | जिनके रेफ़र प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप अपने Whatsapp के द्वारा पैसे कमा सकते हो,रेफ़र करके पैसे कमाने वाली एप्प ये हैं
- Upstox
- Google Pay
- Phone Pay
- Meesho
- MPL
- Ysense
ये कुच्छ एप्प हैं | इसके आलावा और भी बहुत सी एप्प हैं जिनके द्वारा आप रेफ़र करके पैसे कमा सकते
3. लिंक शोर्ट करके Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
किसी भी लॉन्ग लिंक (URL) को शोर्ट करके भी आप अपने Whatsapp से पैसे कमा सकते हो, ये काम बहुत ही आसान हैं बस आपको किसी लॉन्ग लिंक को लिंक शोर्टनर वेबसाइट से शोर्ट करना हैं और उसके बाद उसको अपने दोस्तों या फोल्लोवेर्स को Whatsapp के माध्यम से भजे देना हैं
- सबसे पहले आपको किसी लॉन्ग लिंक को शोर्ट करने वाली वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना हैं
- अब यहाँ पर आपको किसी लॉन्ग लिंक को शोर्ट कर लेना हैं और उसका लिंक कॉपी करना हैं
- इस कॉपी किये हुए लिंक को अपने whatsapp पर भेजे
- ग्रुप में भेजे
- स्टेटस लगाये
बस अब आपको कुच्छ नही करना क्युकी शोर्ट लिंक आपके लिए काम पर लग गया हैं | जैसे ही कोई आपके शोर्ट लिंक पर क्लिक करेगा तो उसके बदले में आपको आपका कमीशन मिल जायेगा
लिंक शोर्टनर वेबसाइट
निचे हमने आपको लिंक शोर्टनर वेबसाइट के कुच्छ नाम बताये हैं
- GPlink
- ShrinkMe
4. पे – पर डाउनलोड से पैसे कैसे कमाए
whatsapp से पैसे कमाने का एक ये भी बहुत आसान और लोकप्रिय तरीका हैं | आज के समय में इन्टरनेट पर आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जिन पर आप कोई भी मूवी,फाइल,सॉफ्टवेर और कोई भी एप्प अपलोड कर सकते हो, जैसे ही आपकी फाइल को कोई डाउनलोड करेगा तो उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं
आपको अपनी फाइल अपलोड करनी हैं और उसके बाद उसका लिंक कॉपी करके अपने whatsapp पर लोगो को शेयर करना हैं और जैसे ही कोई आपके लिंक पर क्लिक करके उस फाइल को डाउनलोड करेगा तो इसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं
पे – पर डाउनलोड वेबसाइट
यहाँ पर कुछ ऐसी वेबसाइट हैं जिन पर आप अपनी कोई भी फाइल अपलोड कर सकते हो,
- Uploads.to
- ShareCash
- FileIce.net
- Upload Cash
- FileBucks
- up4ever
इनके आलावा और भी बहुत सी वेबसाइट हैं
5. एप्प प्रमोशन करके whatsapp से पैसे कैसे कमाए
Whatsapp पर एप्प का प्रमोशन क्कार्के भी आप अच्छी कमाई कर सकते हो, जैसे ही कोई नई एप्प बनाता हैं तो उसके बाद वो अपनी एप्प को प्रमोट कराना चाहता हैं और वो ऐसे लोगो को ढूंडता हैं जो उनकी एप्प को प्रमोट कर सके अगर आपके whatsapp पर अच्छे खासे फ्रेंड्स हैं या आपकी फोल्लोविंग हैं तो आप इस तरीके से घर बैठे हर रोज 500 से 1000 रुपये बहुत ही आसानी से कमा सकते हो
बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो आपको एप्प प्रमोशन दिलाती हैं | आपको इन्टरनेट पर बस इसके बारे में सर्च करना हैं और उसके बाद आपको ये वेबसाइट मिल जाएगी और अब आप इनसे एप्प के बारे में पता करके उसे अपने Whatsapp पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो
6. स्टीकर बेचकर Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
यदि आपको क्रिएटिविटी करना अच्छा लगता हैं तो आप अपने खुद के स्टीकर बनाकर Whatsapp पर अपलोड कर सकते हो और जैसे ही कोई आपके स्टीकर का उपयोग करेगा तो इसके बदले में आपको पैसे मिल जाते हैं
अगर आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग नही आती तो कोई बात नही इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे प्लेटफार्म हैं जिनका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से कोई भी स्टीकर बना सकते हो और उसको whatsapp पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हो
7. ब्लॉग पर ट्रैफिक ड्राइव करके Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
अगर आपके पास कोई ऐसा whatsapp ग्रुप हैं | जिस पर हजारो और एक्टिव यूजर हैं तो फिर आप इस ट्रैफिक को ब्लॉग पर भेज कर अच्छी कमाई कर सकते हो, इसमें आपको बस ब्लॉग का लिंक शेयर करना हैं और उसके बाद जैसे ही कोई ब्लॉग पर जायेगा तो इसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं
आप अपने ब्लॉग पर भी ट्रैफिक भेज सकते हो और दुसरो के ब्लॉग पर भी यदि आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजोगे तो आपको एड्स पर जितने क्लिक होंगे उस हिसाब से पैसे मिलेंगे और यदि आप किसी दुसरे के ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजते हो तो आप उनसे पैर लिंक के पैसे चार्ज कर सकते हो
ऐसे आप ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर whatsapp से पैसे कमा सकते हो
8. ऑनलाइन कोचिंग से पैसे कमाए
यदि आपको दुसरो को पढ़ाना या कुच्छ सिखाना अच्छा लगता हैं और आपको किसी टॉपिक या विषय में महारत हासिल हैं तो आप whatsapp पर ऑनलाइन कोचिंग या कंसल्टेंट्स कर सकते हो और इससे पैसे कमा सकते हो
बहुत से ऐसे एक्सपर्ट बन्दे हैं जो आज के समय में whatsapp पर कोचिंग देकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं | आप भी इससे कमाई कर सकते हो
9. प्रोडक्ट बेचकर Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
अगर आप कोई इ-कॉमर्स साईट चलते हैं या फिर किसी और इ-कॉमर्स साईट पर अपना सामान बेचते हो तो आप अपने उस प्रोडक्ट का लिंक whatsapp ग्रुप में भेज सकते हो और उनको इसके बारे में विस्तार से बता सकते हैं ऐसा करके आप अपने आर्डर बढ़ा सकते हैं
यदि आपके पास कोई ग्रुप नही हैं तो आप किसी और का ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं | इनेत्र्नेट पर आपको बहुत से ग्रुप के लिंक मिल जायेंगे जिनको ज्वाइन करके आप अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ा सकते हो
10. Sponsored Content करके Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
अगर आपके पास कुच्छ whatsapp ग्रुप हैं तो आप यहाँ पर Sponsored Content शेयर करके पैसे कमा सकते हो,क्युकी आज के समय में लोग बहुत ज्यादा whatsapp का उपयोग करते है Sponsored Content करने के लिए
और इसके द्वारा आप अच्छी कमाई भी कर सकते हो, में कुच्छ ऐसे लोगो को जनता हूँ जो अपने whatsapp ग्रुप में केवल Sponsored Content प्रमोट करते हैं और उससे हर महीने हजारो रुपये कमाते हैं
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye : कैसा लगा
आज के इस लेख Whatsapp से पैसे कैसे कमाए में हम आपको कुच्छ ऐसे तरीके बताये हैं जिनका इस्तेमाल करके पा बहुत ही आसानी से महीने के लाखो रुपये कमा सकते हो
यदि आपको हमने कुच्छ भी पुच्च्ना हैं या आपको कोई समस्या हैं तो आप हमसे कमेन्ट में पुच्छ सकते हो में आपके हर सवाल का जवाब दूंगा
मुझे आशा हैं की आपको मेरे द्वारा लिखा गया ये लेख Whatsapp से पैसे कैसे कमाए पसंद आया होगा,तो आप इसको अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हो, ताकि वो भी Whatsapp से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जन सके लेख पढने के लिए आपका धन्यवाद्
FAQ – WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
Q1 – क्या सच में WhatsApp से पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हाँ,दोस्तों आप 100% whatsapp से पैसे कमा सकते हो | बस आपको whatsapp से पैसे कमाने के तरीको के बारे में पता होना चाहिए
Q2 – WhatsApp को किस देश में लांच किया गया था?
Whatsapp एक अमेरिकी एप्प हैं
Q3 – क्या WhatsApp पर चैनल बनाया जा सकता है?
जी हाँ, दोस्तों आप Whatsapp पर चैनल बना सकते हो और अनलिमिटेड लोगो को इसमें ऐड कर सकते हैं
Q4 – WhatsApp Group से पैसे कैसे कमाए?
यदि आपको whatsapp ग्रुप से पैसे कमाने हैं तो फिर आप इसके लिए रेफ़र और अफ़्फ़्लिअते मार्केटिंग करके कमा सकते हो क्युकी ये आसन हैं | बस आपको किसी एक भरोसे वाली वेबसाइट का प्रोग्राम ज्वाइन करना हैं और जैसे ही कोई आपके लिंक परक्लिक करेगा तो उसके बाद आपको आपको कमीशन मिल जाती हैं